मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

खुडाना की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग का निर्माण कार्य हुआ शुरू, ग्रामीणों को परेशानी से मिलेगी राहत

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव खुडाना में पिछले काफी समय से चली आ रही रोड बनाने की मांग अब पुरी होती नजर आ रही है। इस विषय में जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह एवं भाजपा युवा नेता मनजीत सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा जो रोड आकोदा से खुडॉना जाता है। उसका गढ़ी मोड़ से कुछ हिस्सा लगभग डेढ किलोमीटर का जो टूटा हुआ पड़ा था जिसकी चौड़ाई 12 फुट थी हमारी मांग थी कि इसको 18 फुट चोडा किया जाए। सरकार ने इस पर कार्य शुरू कर रखा था ओर मिट्टी रोड़ी डाल रखी थी रोड न बनने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

लेकिन मंगलवार को विभाग की तरफ से तारकोल डालना शुरू कर दिया है और जल्दी ही एक-दो दिन में है संपूर्ण तैयार हो जाएगा इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि गांव में 53 हाई मास्क लाइट आई है जो जिनका लगाने का काम भी चल रहा है तथा पंचायत द्वारा तिरंगा लाइट भी पूरे गांव में लगाई जा रही है दिवाली पर गांव को अच्छी तरह से सजाया जा रहा हैं साथ-साथ हमारा रोड भी पूरा हो जाएगा इसके लिए सरपंच प्रतिनिधि नरेश सिंह एवं युवा भाजपा नेता मनजीत सिंह तंवर ने सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह,विधायक कंवर सिंह यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि है कि हमें आगे भी उम्मीद है कि हमारे गांव के विकास में सबका भरपूर आगे भी सहयोग रहेगा। इस मौके पर लाला, सुंदर,गोविंदा, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

बाबा जयरामदास मुंडली की गुफा पर हलका विधायक ने मत्था टेक, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

 

महेंद्र गढ़

महेंद्रगढ़ के विधायक राव कंवर सिंह मंगलवार को मन्जोला में बाबा जयरामदास मुंडली की गुफा में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जिला के अधिकारी भी उपस्थित थे। वहां पर उन्होंने बाबा की गुफा में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।

उनके साथ आए ब्लॉक समिति के जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर वाले ने बताया कि वहां पर रहने वाले ग्रामीणों ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखी। जिनमें मुख्य समस्या पानी की थी। विधायक कंवर सिंह यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया और वहां पर उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिए की जितनी जल्दी हो सके लोगों की समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने आगे भी आश्वासन दिया कि जितना हो सकेगा समस्याओं को जल्दी से जल्दी समाधान करवाया जाएगा और इलाके में विकास की बहार लाई जाएगी।

आकोदा स्थित दुकानों पर धनतेरस पर रही भारी भीड़ महेंद्र गढ़

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा में मंगलवार को धनतेरस के दिन पूरे बाजार में भारी भीड़ नजर आई। खासकर बर्तन व सुनार की दुकानों पर काफी महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। 

हम आपको बता दें कि गांव आकोदा जो कि लगभग 15 से 20 गांव का एक मुख्य बस स्टैंड पड़ता है आकोदा गांव में जिला दादरी के भी गावो के लोग यहां पर खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार को धनतेरस के दिन बर्तनों की दुकान व सुनारों की दुकान पर भीड़ देखने को मिली और महिलाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी जमकर खरीदारी की।

गायत्री चेतना केंद्र एवं शिव मंदिर आकोदा में दो नवम्बर को वितरित किया जाएगा अन्नकूट का प्रसाद

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा के गायत्री चेतना केंद्र एवं शिव मंदिर आकोदा बस स्टैंड पर 2 नवंबर को अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए चेतना केंद्र के सदस्यों ने बताया कि 2 नवंबर शनिवार को प्रातः सुबह 8:00 बजे से लेकर सायं तक अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने इलाके के सभी ग्रामीणों से आग्रह किया की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य बनाये।

आकोदा स्थित बाबा साध खेल मैदान में नैरोलैक पेंट इंडिया लिमिटेड ने घास लगाने का कार्य किया शुरू

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा के बाबा साध खेल मैदान में घास लगाने का कार्य शुरू कर दिया है जिससे यह खेल का मैदान हरा भरा नजर आएगा। बता दे कि गांव आकोदा में मकर संक्रांति के उपलक्ष में हर साल इस खेल मैदान में एक विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश भर से टीमें खेलने के लिए आती है।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार व कालू आकोदा ने बताया कि हमारे इस खेल के मैदान में नैरोलैक पेंट इंडिया लिमिटेड बावल द्वारा सीएसआर फंड से लगभग 6 लाख रुपए की लागत से घास लगाई जा रही है उन्होंने बताया कि हमारा खेल का मैदान वैसे तो बहुत अच्छा था और अब घास लगने से और भी अच्छा लगने लगेगा जिससे खिलाड़ियों को भी सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि घास का कार्य धनतेरस के दिन शुरू कर दिया गया है और जल्दी ही पूरा हो जाएगा।

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

धोली की सपना ने नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया स्तर पर प्राप्त किया 26वा रैंक

 

महेंद्र गढ़

गांव धोली निवासी सपना पुत्री अनूप सिंह बालरोडिया ने नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया स्तर पर 26वा रैंक हासिल करके परिवार गांव व जिले का नाम रोशन किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए सपना के पिता अनूप सिंह ने बताया कि सपना ने अपनी स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई संस्कार भारती स्कूल एवं महिला कॉलेज पाली से पूरी की है और आज उसने नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया में 26 वा रैंक प्राप्त किया है।

जिससे पूरे परिवार के साथ-साथ गांव में भी खुशी का माहौल है। इस बारे में जब संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सपना हमारे स्कूल में छठी कक्षा से ही रेगुलर विद्यार्थी थी और इसने ग्रेजुएशन भी हमारे कॉलेज से ही की है। यह बच्ची शुरू से ही पढ़ाई में काफी होनहार थी और आज उसने यह साबित भी कर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने सपना व परिवार को शुभकामनाएं दी व सपना के उज्जवल भविष्य की कामना की। सपना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है।

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

15 को होगी वाहन नंबर एचआर-34एच 0727 की नीलामी

 


महेंद्रगढ़
थाना शहर महेंद्रगढ़ में आगामी 15 अक्टूबर को वाहन नंबर एचआर-34एच 0727 की नीलामी की जाएगी। जो व्यक्ति वाहन खरीदना चाहता है वह वाहन की बोली लगा सकता है। यह जानकारी नायब तहसीलदार एकता यादव ने दी।

रविवार, 13 अक्टूबर 2024

15 अक्टूबर की रात्रि को जागरण कर बाबा की महिमा का किया जाएगा गुणगान


  

महेंद्र गढ़

गांव पाली में बाबा जय रामदास धाम पर बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, कमेटी संरक्षक कंवर सिंह ने बताया कि बाबा का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से 15 अक्टूबर को बाबा के मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इसी दिन बाबा के मंदिर में देवी मां, श्याम बाबा, हनुमान व गणेश जी सहित काफी देवताओं की मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी। स्थापना को लेकर पिछले तीन दिनों से पूजन भी चल रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर 14 अक्टूबर सोमवार को सुबह महेंद्रगढ़ से पाली बाबा धाम तक पैदल निशान यात्रा भी निकल जाएगी। उसके बाद सती माता मंदिर से लेकर के बाबा धाम तक कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात मूर्ति स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाबा जयरामदास सेवा समिति महेंद्रगढ़ द्वारा 15 तारीख रात्रि को बाबा धाम पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर कमेटी ने बताया कि 16 अक्टूबर को सुबह सती माता मंदिर से पैदल निशान यात्रा बाबा के धाम तक आएगी उसी दिन कमेटी द्वारा दिनभर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर कमेटी व ग्रामीणों ने इलाके भरके सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे समय पर पहुंच कर बाबा के कार्यक्रम का आनंद लें। उन्होंने बताया कि 15 तारीख को रात्रि में साक्षी अग्रवाल व सत्येंद्र शर्मा द्वारा रात्रि जागरण करके बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

आकोदा में अज्ञात कारणों के चलते तीन अलग-अलग स्थानों पर लगी आग, किसानों की कड़बी जलकर हुई राख

 

महेंद्रगढ़

गांव आकोदा में लगातार 2 दिन से तीन किसानों की बाजरे की कड़बी में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

बता दे कि शनिवार को आकोदा निवासी किसान मंगलाराम के खेत में अज्ञात करणों के चलते आग लगने की वजह से एक एकड़ जमीन की कड़बी जलकर राख हो गई। वहीं रविवार को मास्टर भूपेन्द्र सिंह के खेत में आग लगने से लगभग 25 मन कड़बी जलकर राख हो गई। शाम करीब 4 बजे संजय कुमार के खेत में आग लगने से 125 मन कड़बी जलकर राख हो गई है। 

किसानों ने प्रशासन से मांग की आगजनी की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। किसानों ने बताया कि वे पशुपालन करके अपना गुजारा बसर करते है। कड़बी जलने की वजह से उनके सामने पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि वे समय रहते अपने पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कर सके।

बाबा साध खेल मैदान में युवाओं ने पौधो की निराई गुडाई कर दिया पानी

 

महेंद्रगढ़

बाबा साध खेल मैदान आकोदा के बाहर लगाय गए पार्क में पेड़ पौधों की निराई गुड़ाई करके पानी आदि डालने का कार्य किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए सुधीर फौजी उर्फ बिट्टू ने बताया कि खेल मैदान के बाहर काफी संख्या में पेड़ लगाए गए हैं।

जिनकी समय-समय पर निराई गुड़ाई का कार्य उनके द्वारा किया जाता है। रविवार को सुधीर फौजी ने अन्य युवाओं व बच्चों को साथ लेकर मौके पर पहुंच निराई गुडाई का कार्य किया व पौधों में पानी भी डाला गया। इसके अलावा जो पौधे खराब हो गए थे उनके स्थान पर नए पौधे लगाए गए। अवसर पर भाविक यादव, संजू यादव, हेमंत, कालिया, दृष्टि यादव आदि बच्चे उपस्थित रहे।

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा पर्व


महेंद्रगढ़

खरकड़ा आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में हर वर्ष की भांति दशहरा बाल मेले का आयोजन 12 अक्टूबर को बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में महेंद्रगढ़ मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष नकुल यादव रहेगी व अध्यक्षता विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार करेंगे।

राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय मे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद चरित्र निर्माण व बच्चों में भारतीय संस्कृति व प्राचीन मान्यताओं तथा धार्मिक पद्तियों से बच्चों को अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरे मेले का आयोजन कर रहा है जिसमें आस-पास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग इस मेले का आनंद लेंगे। विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास ने बताया कि हर वर्ष की भांति दशहरे मेले का आयोजन हो रहा है। 

अबकी बार मेले में कूपन द्वारा लॉटरी सिस्टम किया गया है। जिसमें प्रथम इनाम एक स्पोर्टस साईकिल, द्वितीय ईनाम दो मिक्सर ग्राइंडर व तृतीय ईनाम में 50 टेबल लैम्प व वॉटर बोतल रखी गई है। रावण का पुतला 50 फीट ऊँचा दहन किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की दुकाने मेले की शोभा बढ़ाएगी व बच्चों द्वारा रामलीला मंचन व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाए।

अध्यापक है युग निर्माता, छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता -डॉ हरिराम गुप्ता


महेंद्र गढ़

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आकोदा पर ज्ञान यज्ञ का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

जिसमें गायत्री परिवार के प्रवक्ता डॉ. हरिराम गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि युग का निर्माण करने वाली मुख्य आधार शिला अध्यापक है तथा राष्ट्र के उज्ज्वल भाग्य एवं भविष्य का निर्माण करने वाली मुख्य इकाई छात्र हैं। यदि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ समुचित दिशा और संस्कार दिये जायें तो निश्चित रूप से समर्थ, संगठित और प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण संभव है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन सिंह ने गायत्री परिवार के प्रवक्ता को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में सकारात्मक विचार के साथ-साथ मन की शुद्धि भी होती है। उन्होंने गायत्री परिवार प्रवक्ता से आग्रह किया कि आगे भी समय-समय पर हमारे स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित रहे। इस मौके पर समस्त स्टाफ व बच्चें उपस्थित रहे।

गायत्री मंत्र से विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता का होता है विकास:- डॉ. हरीराम गुप्ता

महेंद्र गढ़      

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बुधवार को जनता शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बसई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गायत्री परिवार के प्रवक्ता डॉ हरीराम गुप्ता ने विद्यार्थी जीवन में गायत्री मंत्र की महता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थी के मस्तिष्क को सुयोग्य और समुन्नत बनाने के लिए गायत्री मंत्र का बड़ा महत्व है।

गायत्री मंत्र से विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है तथा प्रज्ञा जागृत होती है। जिससे विद्यार्थी जीवन में विद्या और शिक्षा की संयुक्त चेतना का विकास होता है। विद्या अर्थात व्यक्ति की इच्छा भावना,श्रद्धा, मान्यता, रूचि एवं आदतों को अच्छे ढांचे में डालने का काम व शिक्षा अर्थात धन-वैभव, चल-अचल सम्पत्ति, पद-प्रतिष्ठा, भोग और ऐश्वर्य यानि कि भौतिक साधन-सुविधाएं सभी प्राप्त होती हैं। जोकि विद्यार्थी जीवन के लिए परम आवश्यक  हैं। आज विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का बहुत ही महत्व हैं। गायत्री मंत्र से ही विद्यार्थी जीवन में सुसंस्कारों एवं सद्गुणों का विकास संभव है। अंत मे स्कूल चेयरमैन महेंद्र सिंह ने प्रवक्ता का धन्यवाद किया कार्यक्रम में समस्त स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।

रविवार, 6 अक्टूबर 2024

खुडॉना में 3885 व आकोदा में 2735 मतदाताओं ने अपने वोट का किया उपयोग -आदलपुर में 95 वर्षीय महादेवी मतदान करने पहुंची केन्द्र पर

महेंद्र गढ़

महेंद्रगढ़ विधानसभा में आकोदा क्षेत्र में शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। सुबह से ही लोगों में मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर जाना शुरू कर दिया तथा और शांति से मतदान किया। बता दे कि आकोदा में कुल 3993 वोट है। जिनमें से शाम 6 बजे तक 2735 मतदाताओं ने ही अपने मत का उपयोग किया व शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ। 


गांव आकोदा में भी कई युवाओं ने पहली बार मत का प्रयोग किया इसके साथ-साथ गांव आकोदा निवासी 85 वर्षीय संतरा देवी जो कि अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर मतदान करने के लिए आई।

मतदान केंद्र पर बुजुर्गों व अपाहिज़ों की सहायता के लिए वहील चेयर का भी पूर्ण रूप से इंतजाम किया गया था ताकि किसी प्रकार से कोई वोटर परेसान न हो। वही गांव आदलपुर के मतदान केंद्र पर सुबह लगभग 7:30 बजे गांव की सबसे बडी आयु की महिला महादेवी ने अपना वोट डालकर अपना फर्ज निभाया।

महादेवी  गांव के पूर्व सरपंच अत्तर सिंह की माता है जोकि  95 वर्ष की हो चुकी है। गांव खुडॉना में भी ग्रामीणों ने मतदान के प्रति जोश नजर आया। वहां पर बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों ने भी अपना मत का प्रयोग किया। उसके साथ-साथ गांव में कई ऐसी युवा थे जिन्होंने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया गांव खुडॉना में पहली बार सोनम ने भी अपने 90 वर्षीय दादा ससुर आसमान सिंह के साथ वोट डाला। 


85 वर्सिये दरसा देवी ने भी अपने बूथ पर पहुंचकर वोट डाला।  गांव खुडॉना में बीएलओ मदन सिंह ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए बताया कि जिस किसी मतदाता पर्ची गुम हो गई या किसी कारण से नहीं मिल पाई या कोई मतदाता दूसरे बूथ पर पहुंच जाते हैं।

इसकी सुविधा के लिए हम यहां पर बैठे हुए हैं और उनकी सहायता कर रहे हैं ताकि किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

ब्लॉक सिमिति की वाइस चेयरमैन शिवानी तंवर ने वोट डालकर जताई खुशी



महेंद्र गढ़

विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों में सुबह से ही काफी उत्साह देखने को मिला। जिनमें सबसे अधिक उत्सुक पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में दिखाई दी। इसी कड़ी में गांव आकोदा में कविता देवी व रेनू आकोदा ने पहली बार अपना वोट देकर खुशी जाहिर की। इस दौरान रेनू ने कहा कि इस महापर्व में वोट देकर उन्हें काफी खुशी हो रही है। इस दौरान उन्होंने अन्य युवाओं को भी अपना वोट डालने के लिए प्रेरित किया। 


इसके साथ ही गांव खुडाना में सोनम,पल्लवी तथा नीरज तंवर पहली बार अपना वोट डालने पर खुशी जाहिर की। उन्होने कहा कि सभी लोगों को इस महापर्व में हिस्सा लेकर अपने वोट का उपयोग अवश्य करना चाहिए। 

वहीं आदलपुर निवासी व महेंद्रगढ़ ब्लॉक सिमिति की वाइस चेयरमैन शिवानी तंवर ने अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। शिवानी तंवर ने बताया कि मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य हैं हर नागरिक को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि मतदान करने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार के विज्ञापन दिए जा रहे हैं तथा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसलिए शिवानी तंवर ने भी अपने बूथ पर पहुंचकर अपना खुद का वोट डाला था।

वहां पर उपस्थित ग्रामीणों को भी जागरुक करते हुए बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचाओ की हर नागरिक को अपना मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

करीब 20 लाख रुपए की लगात से बाबा साध धाम के मुख्यद्वार का किया जाएगा पुनर्निर्माण


महेंद्र गढ़

आकोदा खरकड़ा स्थित बाबा साध धाम के मुख्यद्वार का करीब 20 लाख रुपए की लागत से मंदिर कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका कार्य शुक्रवार को प्रशिद्ध पंडित कृष्ण शास्त्री  ने संपूर्ण हिंदू  रीति रिवाज से विधिविधान से पूजा कर शुरू करवा दिया है।

इस विषय में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी सदस्यों ने बताया कि महेंद्रगढ-दादरी मुख्यमार्ग से खरकड़ा की तरफ बाबा के धाम की जाने वाले रास्ते पर मुख्यद्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 20 लाख रुपए आना का अनुमान बताया जा रहा है। मुख्यद्वार का निर्माण करने वाले मिस्त्री विनोद कुमार ने बताया कि यह गेट अपने आप में एक बहुत ही आकर्षक व आधुनिक गेट होगा। जिसके निर्माण कार्य लगभग एक साल में पूर्ण होगा। जिसके बाद इसी सुन्दरता देखते ही बनेगी। कमेटी सदस्यों ने बताया कि द्वार के निर्माण को लेकर ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन भगवान दास व सुरेश अग्रवाल के द्वारा भी अपना विशेष योगदान दिया जा रहा है।

बता दे कि बाबा साध धाम क्षेत्र का प्रसिद्ध धाम है। जहां पर मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचकर अपनी हाजरी लगाते है। इसके साथ-साथ हर महीने की द्वादशी के दिन भी यहां पर एक मेले जैसा माहौल होता है और दूर-दूर से लोग बाबा से मन्नतें मांगने आते हैं।

खुडाना में 10 अक्टूबर को लगेगा माता चिल्ला देवी का मेला, इस बार नहीं होगा खेलों का आयोजन


महेंद्र गढ़

गांव खुडॉना में नवरात्रि अवसर पर लगने वाला विशाल माता चिल्ला देवी का मेला पहाड़ी के ऊपर 10 अक्टूबर को लगेगा। इस विषय में जानकारी देते हुए  कमेटी सदस्यों ने बताया कि पहाड़ी के ऊपर माता चिल्ला देवी के विशाल मेला साल में दो बार नवरात्रों के उपलक्ष में आयोजन किया जाता है। इस मेले में पूरे देश से लोग दूर-दूर से माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। वह अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और माता उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करती है इसी के चलते इस साल 10 अक्टूबर को माता चिल्ला देवी का विशाल  मेला लगेगा। कमेटी सदस्यों ने बताया कि अबकी बार इस मेला उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले खेलों का आयोजन नहीं किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि चुनाव के चलते कुछ कार्यकर्ता काफी व्यस्त होने के कारण इस बार खेलों का आयोजन नहीं हो पा रहा  है। उन्होंने बताया कि 9 तारीख को रात्रि में इलाके की प्रसिद्ध गायकारों द्वारा माता का जागरण किया जाएगा। जिसके साथ-साथ 9 व 10 अक्टूबर 2 दिन तक शुद्ध देसी घी का भंडारा भी चलता रहेगा। कमेटी सदस्यों ने इलाके भर के श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माता की महिमा का गुणगान सुने व प्रसाद ग्रहण करके माता का दर्शन करके अपने आप को धन्य बनाए।