गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा पर्व


महेंद्रगढ़

खरकड़ा आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में हर वर्ष की भांति दशहरा बाल मेले का आयोजन 12 अक्टूबर को बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में महेंद्रगढ़ मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष नकुल यादव रहेगी व अध्यक्षता विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार करेंगे।

राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय मे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद चरित्र निर्माण व बच्चों में भारतीय संस्कृति व प्राचीन मान्यताओं तथा धार्मिक पद्तियों से बच्चों को अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरे मेले का आयोजन कर रहा है जिसमें आस-पास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग इस मेले का आनंद लेंगे। विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास ने बताया कि हर वर्ष की भांति दशहरे मेले का आयोजन हो रहा है। 

अबकी बार मेले में कूपन द्वारा लॉटरी सिस्टम किया गया है। जिसमें प्रथम इनाम एक स्पोर्टस साईकिल, द्वितीय ईनाम दो मिक्सर ग्राइंडर व तृतीय ईनाम में 50 टेबल लैम्प व वॉटर बोतल रखी गई है। रावण का पुतला 50 फीट ऊँचा दहन किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की दुकाने मेले की शोभा बढ़ाएगी व बच्चों द्वारा रामलीला मंचन व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें