शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

खुडाना में 10 अक्टूबर को लगेगा माता चिल्ला देवी का मेला, इस बार नहीं होगा खेलों का आयोजन


महेंद्र गढ़

गांव खुडॉना में नवरात्रि अवसर पर लगने वाला विशाल माता चिल्ला देवी का मेला पहाड़ी के ऊपर 10 अक्टूबर को लगेगा। इस विषय में जानकारी देते हुए  कमेटी सदस्यों ने बताया कि पहाड़ी के ऊपर माता चिल्ला देवी के विशाल मेला साल में दो बार नवरात्रों के उपलक्ष में आयोजन किया जाता है। इस मेले में पूरे देश से लोग दूर-दूर से माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। वह अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और माता उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करती है इसी के चलते इस साल 10 अक्टूबर को माता चिल्ला देवी का विशाल  मेला लगेगा। कमेटी सदस्यों ने बताया कि अबकी बार इस मेला उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले खेलों का आयोजन नहीं किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि चुनाव के चलते कुछ कार्यकर्ता काफी व्यस्त होने के कारण इस बार खेलों का आयोजन नहीं हो पा रहा  है। उन्होंने बताया कि 9 तारीख को रात्रि में इलाके की प्रसिद्ध गायकारों द्वारा माता का जागरण किया जाएगा। जिसके साथ-साथ 9 व 10 अक्टूबर 2 दिन तक शुद्ध देसी घी का भंडारा भी चलता रहेगा। कमेटी सदस्यों ने इलाके भर के श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माता की महिमा का गुणगान सुने व प्रसाद ग्रहण करके माता का दर्शन करके अपने आप को धन्य बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें