महेंद्रगढ़
बाबा साध खेल मैदान आकोदा के बाहर लगाय गए पार्क में पेड़ पौधों की निराई गुड़ाई करके पानी आदि डालने का कार्य किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए सुधीर फौजी उर्फ बिट्टू ने बताया कि खेल मैदान के बाहर काफी संख्या में पेड़ लगाए गए हैं।
जिनकी समय-समय पर निराई गुड़ाई का कार्य उनके द्वारा किया जाता है। रविवार को सुधीर फौजी ने अन्य युवाओं व बच्चों को साथ लेकर मौके पर पहुंच निराई गुडाई का कार्य किया व पौधों में पानी भी डाला गया। इसके अलावा जो पौधे खराब हो गए थे उनके स्थान पर नए पौधे लगाए गए। अवसर पर भाविक यादव, संजू यादव, हेमंत, कालिया, दृष्टि यादव आदि बच्चे उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें