रविवार, 13 अक्टूबर 2024

15 अक्टूबर की रात्रि को जागरण कर बाबा की महिमा का किया जाएगा गुणगान


  

महेंद्र गढ़

गांव पाली में बाबा जय रामदास धाम पर बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, कमेटी संरक्षक कंवर सिंह ने बताया कि बाबा का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से 15 अक्टूबर को बाबा के मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इसी दिन बाबा के मंदिर में देवी मां, श्याम बाबा, हनुमान व गणेश जी सहित काफी देवताओं की मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी। स्थापना को लेकर पिछले तीन दिनों से पूजन भी चल रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर 14 अक्टूबर सोमवार को सुबह महेंद्रगढ़ से पाली बाबा धाम तक पैदल निशान यात्रा भी निकल जाएगी। उसके बाद सती माता मंदिर से लेकर के बाबा धाम तक कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात मूर्ति स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाबा जयरामदास सेवा समिति महेंद्रगढ़ द्वारा 15 तारीख रात्रि को बाबा धाम पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर कमेटी ने बताया कि 16 अक्टूबर को सुबह सती माता मंदिर से पैदल निशान यात्रा बाबा के धाम तक आएगी उसी दिन कमेटी द्वारा दिनभर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर कमेटी व ग्रामीणों ने इलाके भरके सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे समय पर पहुंच कर बाबा के कार्यक्रम का आनंद लें। उन्होंने बताया कि 15 तारीख को रात्रि में साक्षी अग्रवाल व सत्येंद्र शर्मा द्वारा रात्रि जागरण करके बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें