महेंद्र गढ़
गांव आकोदा के बाबा साध खेल मैदान में घास लगाने का कार्य शुरू कर दिया है जिससे यह खेल का मैदान हरा भरा नजर आएगा। बता दे कि गांव आकोदा में मकर संक्रांति के उपलक्ष में हर साल इस खेल मैदान में एक विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश भर से टीमें खेलने के लिए आती है।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार व कालू आकोदा ने बताया कि हमारे इस खेल के मैदान में नैरोलैक पेंट इंडिया लिमिटेड बावल द्वारा सीएसआर फंड से लगभग 6 लाख रुपए की लागत से घास लगाई जा रही है उन्होंने बताया कि हमारा खेल का मैदान वैसे तो बहुत अच्छा था और अब घास लगने से और भी अच्छा लगने लगेगा जिससे खिलाड़ियों को भी सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि घास का कार्य धनतेरस के दिन शुरू कर दिया गया है और जल्दी ही पूरा हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें