महेंद्र गढ़
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आकोदा पर ज्ञान यज्ञ का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
जिसमें गायत्री परिवार के प्रवक्ता डॉ. हरिराम गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि युग का निर्माण करने वाली मुख्य आधार शिला अध्यापक है तथा राष्ट्र के उज्ज्वल भाग्य एवं भविष्य का निर्माण करने वाली मुख्य इकाई छात्र हैं। यदि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ समुचित दिशा और संस्कार दिये जायें तो निश्चित रूप से समर्थ, संगठित और प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण संभव है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन सिंह ने गायत्री परिवार के प्रवक्ता को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में सकारात्मक विचार के साथ-साथ मन की शुद्धि भी होती है। उन्होंने गायत्री परिवार प्रवक्ता से आग्रह किया कि आगे भी समय-समय पर हमारे स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित रहे। इस मौके पर समस्त स्टाफ व बच्चें उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें