महेंद्र गढ़
महेंद्रगढ़ विधानसभा में आकोदा क्षेत्र में शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। सुबह से ही लोगों में मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर जाना शुरू कर दिया तथा और शांति से मतदान किया। बता दे कि आकोदा में कुल 3993 वोट है। जिनमें से शाम 6 बजे तक 2735 मतदाताओं ने ही अपने मत का उपयोग किया व शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ।
मतदान केंद्र पर बुजुर्गों व अपाहिज़ों की सहायता के लिए वहील चेयर का भी पूर्ण रूप से इंतजाम किया गया था ताकि किसी प्रकार से कोई वोटर परेसान न हो। वही गांव आदलपुर के मतदान केंद्र पर सुबह लगभग 7:30 बजे गांव की सबसे बडी आयु की महिला महादेवी ने अपना वोट डालकर अपना फर्ज निभाया।
महादेवी गांव के पूर्व सरपंच अत्तर सिंह की माता है जोकि 95 वर्ष की हो चुकी है। गांव खुडॉना में भी ग्रामीणों ने मतदान के प्रति जोश नजर आया। वहां पर बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों ने भी अपना मत का प्रयोग किया। उसके साथ-साथ गांव में कई ऐसी युवा थे जिन्होंने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया गांव खुडॉना में पहली बार सोनम ने भी अपने 90 वर्षीय दादा ससुर आसमान सिंह के साथ वोट डाला।
85 वर्सिये दरसा देवी ने भी अपने बूथ पर पहुंचकर वोट डाला। गांव खुडॉना में बीएलओ मदन सिंह ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए बताया कि जिस किसी मतदाता पर्ची गुम हो गई या किसी कारण से नहीं मिल पाई या कोई मतदाता दूसरे बूथ पर पहुंच जाते हैं।
इसकी सुविधा के लिए हम यहां पर बैठे हुए हैं और उनकी सहायता कर रहे हैं ताकि किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें