रविवार, 13 अक्टूबर 2024

आकोदा में अज्ञात कारणों के चलते तीन अलग-अलग स्थानों पर लगी आग, किसानों की कड़बी जलकर हुई राख

 

महेंद्रगढ़

गांव आकोदा में लगातार 2 दिन से तीन किसानों की बाजरे की कड़बी में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

बता दे कि शनिवार को आकोदा निवासी किसान मंगलाराम के खेत में अज्ञात करणों के चलते आग लगने की वजह से एक एकड़ जमीन की कड़बी जलकर राख हो गई। वहीं रविवार को मास्टर भूपेन्द्र सिंह के खेत में आग लगने से लगभग 25 मन कड़बी जलकर राख हो गई। शाम करीब 4 बजे संजय कुमार के खेत में आग लगने से 125 मन कड़बी जलकर राख हो गई है। 

किसानों ने प्रशासन से मांग की आगजनी की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। किसानों ने बताया कि वे पशुपालन करके अपना गुजारा बसर करते है। कड़बी जलने की वजह से उनके सामने पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि वे समय रहते अपने पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें