महेंद्र गढ़
गांव धोली निवासी सपना पुत्री अनूप सिंह बालरोडिया ने नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया स्तर पर 26वा रैंक हासिल करके परिवार गांव व जिले का नाम रोशन किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए सपना के पिता अनूप सिंह ने बताया कि सपना ने अपनी स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई संस्कार भारती स्कूल एवं महिला कॉलेज पाली से पूरी की है और आज उसने नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया में 26 वा रैंक प्राप्त किया है।
जिससे पूरे परिवार के साथ-साथ गांव में भी खुशी का माहौल है। इस बारे में जब संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सपना हमारे स्कूल में छठी कक्षा से ही रेगुलर विद्यार्थी थी और इसने ग्रेजुएशन भी हमारे कॉलेज से ही की है। यह बच्ची शुरू से ही पढ़ाई में काफी होनहार थी और आज उसने यह साबित भी कर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने सपना व परिवार को शुभकामनाएं दी व सपना के उज्जवल भविष्य की कामना की। सपना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें