रविवार, 6 अक्टूबर 2024

ब्लॉक सिमिति की वाइस चेयरमैन शिवानी तंवर ने वोट डालकर जताई खुशी



महेंद्र गढ़

विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों में सुबह से ही काफी उत्साह देखने को मिला। जिनमें सबसे अधिक उत्सुक पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में दिखाई दी। इसी कड़ी में गांव आकोदा में कविता देवी व रेनू आकोदा ने पहली बार अपना वोट देकर खुशी जाहिर की। इस दौरान रेनू ने कहा कि इस महापर्व में वोट देकर उन्हें काफी खुशी हो रही है। इस दौरान उन्होंने अन्य युवाओं को भी अपना वोट डालने के लिए प्रेरित किया। 


इसके साथ ही गांव खुडाना में सोनम,पल्लवी तथा नीरज तंवर पहली बार अपना वोट डालने पर खुशी जाहिर की। उन्होने कहा कि सभी लोगों को इस महापर्व में हिस्सा लेकर अपने वोट का उपयोग अवश्य करना चाहिए। 

वहीं आदलपुर निवासी व महेंद्रगढ़ ब्लॉक सिमिति की वाइस चेयरमैन शिवानी तंवर ने अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। शिवानी तंवर ने बताया कि मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य हैं हर नागरिक को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि मतदान करने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार के विज्ञापन दिए जा रहे हैं तथा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसलिए शिवानी तंवर ने भी अपने बूथ पर पहुंचकर अपना खुद का वोट डाला था।

वहां पर उपस्थित ग्रामीणों को भी जागरुक करते हुए बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचाओ की हर नागरिक को अपना मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें