सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी ने खोली पशुपालकों व किसानों की किस्मत किसी के नाम निकली मोटरसाइकिल तो किसी के नाम स्कूटी

 

नारनौल, 25 फरवरी।

 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली में चल रहे तीन दिवसीय पशुधन प्रदर्शनी के दूसरे दिन भाग्यशाली विजेताओं के लकी ड्रा खुद अपने हाथों से ड्रम घूमा कर निकाले। इसमें किसी के नाम निकली मोटरसाइकिल तो किसी के नाम दूध बिलोने की मंधानी मशीन व दूध निकालने की मशीन। 

लकी ड्रा में जिला फरीदाबाद के शंकर लाल पुत्र श्री दुलीचंद के नाम मोटरसाइकिल व जिला दादरी के रवि पुत्र श्री विनोद के नाम स्कूटी निकली। वहीं जिला रेवाड़ी के कुनाल, महेंद्रगढ़ के विजय सिंह व महेश, दादरी के फूल कुमार व भिवानी के सुमन के नाम दूध बिलोने की मधानी मशीन निकली। वही महेंद्रगढ़ की निर्मला व रिंकू तथा दादरी के धर्मेंद्र सिंह के नाम मिल्किंग मशीन निकली।

गत दिवस लकी ड्रा में जिला भिवानी की अमीषा पुत्री रामरतन के नाम मोटरसाइकिल व सोनीपत के बिजेंद्र पुत्र श्री रघबीर के नाम स्कूटी निकली। वहीं जिला महेंद्रगढ़ के विवेक व नरेश, जिला भिवानी के संत लाल के नाम मिल्किंग मशीन निकली। वहीं महेंद्रगढ़ के जयप्रकाश व कमला, भिवानी निवासी कृष्ण कुमार व राहुल तथा सिरसा निवासी जैता सिंह पुत्र श्री महेंद्र सिंह को मधानी मशीन निकली।

किसानों ने समझी बागवानी विभाग की गतिविधियां


महेंद्रगढ़ के गांव जाट पाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में चल रही तीन दिवसीय 40वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी के दूसरे दिन किसानों ने बागवानी विभाग की गतिविधियां समझी।


प्रदर्शनी में मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, सब्जी पौध उत्पादन, फलदार पौधों का रोपण, बागवानी मशीनीकरण व विभाग की अन्य स्कीमों पर दिए जाने वाले अनुदान के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रगतिशील किसानों द्वारा अपनाई गई बागवानी गतिविधियों के बारे में आपस में विचार साझा किए। किसानों के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगाकर बनाए आयुष्मान चिरायु कार्ड


स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगाकर काफी संख्या में लाभार्थियों के आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाएं। जिला सूचना प्रबंधक ( आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं चिरायु हरियाणा योजना) उमेश सैनी ने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि कोई भी आयुष्मान लाभार्थी पैनल अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। अब तक इस योजना के तहत 1,11,35,153 आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके हैं।



आमजन ने सेल्फी पॉइंट पर पशुओं की रैप्लिका के साथ खिंचवाई फोटो


मेले में आए लोग सेल्फी पॉइंट पर जाकर विभिन्न पशुओं की रैप्लिका के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इससे पता लगता है कि लोगों में पशुओं के प्रति काफी रुझान बड़ा है। इस मौके पर आमजन ने कहा कि इस प्रकार के मेलों का आयोजन करना यह सरकार की अच्छी पहल है। इससे लोगों का पशुपालन के प्रति रुझान बढ़ता है।

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

हरियाणा की मुर्राह भैंस दुनियाभर में प्रसिद्ध : मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में 1.56 लाख पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड जारी पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के तहत राज्य के 10.42 लाख पशुओं का बीमा देसी नस्ल के गौवंश का नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों से किया जा रहा संवर्धन 1000 पशुओं की गौशाला खोलने पर सरकार शैड बनाने के लिए देगी 70 लाख रुपए

 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी-2024- 




महेंद्रगढ़ 25 फरवरी 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा राज्य अपने पशुधन के कारण न केवल राष्ट्रीय अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक विशिष्ट पहचान रखता है। इसी विशेषता के कारण हरियाणा एकमात्र राज्य बन गया है, जहां देसी गाय के ए-2 पैश्चराइज्ड (पास्तरीकरण) दूध के विपणन का काम शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री आज जिला महेंद्रगढ़ के गांव जाट पाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में चल रही तीन दिवसीय 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी-2024 के दूसरे दिन के कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जय प्रकाश दलाल ने की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लक्की ड्रा निकालकर विजेताओं के नाम की घोषणा की। उन्होंने राष्ट्रीय गोपाल रतन पुरस्कार से प्रदेश के पशुपालक जितेन्द्र सिंह निवासी गिल्लाखेडा (फतेहाबाद) साहीवाल गाय फार्म वर्ष 2022-23 के लिए तथा रामसिंह निवासी नीलोखेडी (करनाल) साहीवाल गाय फार्म 2023-24 के लिए सम्मानित किया।


इस मौके पर उन्होंने दूध उत्पादन प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पशु मालिक करमबीर निवासी सुनारियां (कुरुक्षेत्र) मुर्राह 28.62 किलो, बाबूलाल निवासी मुंडी (रेवाड़ी) हरयाना 17.08 किलो, सतबीर सिंह निवासी बहबलपुर (हिसार) साहिवाल 23.68 किलो व विनीत कम्बोज रादौर (यमुनानगर) बेलाही 9.266 किलो दूध देने के लिए सम्मानित किया।

पशुपालकों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों से किसान अपने पशुओं की नस्ल को सुधारने की तरफ प्रोत्साहित होता है। साथ ही नई-नई तकनीक भी सीखता है।

उन्होंने कहा कि गांवों का सम्पूर्ण विकास पशुपालन की प्रगति के बिना संभव नहीं है। इसी बात के मद्देनजर सरकार पशुपालन को बढ़ावा दे रही है। इसके संरक्षण एवं विकास की दिशा में उच्च गुणवत्ता एवं अधिक दूध देने वाली मुर्राह भैंसों के मालिकों को 30 हजार रुपये तक का नकद प्रोत्साहन दिया जाता है। हरियाणा की मुर्राह नस्ल की भैंस दुनियाभर में प्रसिद्ध है। हरियाणा की साहीवाल और हरयाना नस्ल की गायों पर हमें गर्व है।

उन्होंने कहा कि यह हरियाणा वासियों के लिए गर्व कि बात है कि देश के 2.1 प्रतिशत दुधारू पशु हरियाणा में हैं, लेकिन देश के दूध उत्पादन में राज्य का योगदान 5.19 प्रतिशत से अधिक है। राज्य की प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध उपलब्धता 1098 ग्राम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए हैं अब नहरों का पानी का आबियाना किसानों से नहीं वसूला जाएगा। किसानों को नहरी पानी मुफ्त मिलेगा। इसी प्रकार सरकार ने आम नागरिकों को राहत देते हुए बिजली बिल का न्यूनतम चार्ज भी खत्म किया है।

सीएम ने कहा कि अब सरकार का लक्ष्य उत्तम नस्ल के साथ-साथ उत्पादन को और बढ़ाने का है। कई विकसित देशों में प्रति पशु दूध उत्पादन अधिक है तथा पशु संख्या कम है। दूध का उत्पादन बढ़ाने में उन देशों जैसी आधुनिक सुविधाएं देने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पशु खरीदने के लिए तथा उनके पालन के लिए बड़ी पूंजी की जरूरत पड़ती है। पशुपालकों की पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। अब तक 1.56 लाख पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। बैंकों द्वारा राज्य के पशुपालकों को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

सीएम ने कहा कि पशुपालन स्वरोजगार का बेहतर माध्यम है। यही कारण है कि जब सरकार ने सबसे गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए 'मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना' में अंत्योदय मेले लगाए तो पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों को स्वीकार करते हुए अब तक 31,914 पशुधन इकाइयां स्थापित की जा चुकी हैं। इनके लिए सरकार ने 72 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। इसी प्रकार छोटे किसानों तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए हाइटैक व मिनी डेयरी स्कीम चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ दूध का उत्पादन बढ़ाना है। इस योजना के तहत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 13,244 डेयरियां स्थापित हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालकों को आर्थिक सहायता एवं पशु बीमा के लिए सरकार ने विशेष योजना चलाई है। प्रदेश में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के तहत 10.42 लाख पशुओं का बीमा किया है। इस योजना के तहत कोई भी पशुपालक केवल 100 से 300 रुपये में बड़े पशु व 25 रुपये में छोटे पशु का बीमा करवा सकता है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के पशुपालकों के पशुओं का बीमा पूर्णतः निःशुल्क किया जाता है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा गाय व भैसों को मुंहखुर व गलघोटू रोगों से मुक्त बनाने के लिए संयुक्त वैक्सीन का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले तीन वर्षों में इन बीमारियों का कोई मामला सामने नहीं आया है। वर्ष 2030 तक राज्य में गायों व भैंसों से ब्रूसैला रोग के पूर्ण उन्मूलन के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गौसंरक्षण एवं गौसंवर्धन के क्षेत्र में कारगर कदम उठाए हैं। 1000 पशुओं को रखने के लिए  गौशाला खोलने पर सरकार 70 लाख रुपए शैड बनाने के लिए देगी। इसी उद्देश्य से राज्य में गौ सेवा आयोग बनाया गया है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गाय की देशी नस्लों के संरक्षण एव विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। देसी नस्ल के गौवंश का नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों को अपना कर संवर्धन किया जा रहा है।

देशी गायों की नस्ल सुधार हेतु राज्य में करनाल के उचानी, और महेन्द्रगढ़ में हरियाणा पशु विज्ञान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिला कैथल के क्योड़क में ऐसा ही केन्द्र स्थापित किया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह की प्रदर्शनी पहली बार आयोजित की गई है। इससे यहां के किसानों को नवीनतम तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार देश में सबसे अधिक 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद रही है।


इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, सांसद चौ धर्मबीर सिंह, अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा, अध्यक्ष गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण  गर्ग, हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा टंकेश्वर कुमार, लुवास के वीसी विनोद कुमार, पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डा एलसी रंगा, एमडी वीरेंद्र लोरा, मत्स्य विभाग के महानिदेशक श्रीपाल राठी, मेले के नोडल अधिकारी सुखदेव राठी व बीजेपी जिला प्रधान दयाराम यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

जनता स्कूल बसई में फेयरवेल पार्टी में जमकर झूमे छात्र, चहरे पर खुशी आंखों में दिखा विदाई का दर्द -कार्यक्रम में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 

महेंद्रगढ़ 24 फरवरी 2024

जनता शिक्षा निकेतन स्कूल बसई में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया। विदाई कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अनिल कुमार के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान कक्षा 12वीं और 11वीं के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी मीठी यादों को शेयर किया इस पूरे धमाल में 12वीं के छात्रों के चेहरे पर खुशी तो दिखाई दी लेकिन स्कूल से विदाई का दर्द वह छुपा नहीं सके ।

विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके विदाई पार्टी का समा बांधा गया। कार्यक्रम में हास्य व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया। विद्यालय प्रशासन ने कक्षा दसवीं में अपनी मेहनत के दम पर विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया। 


मुख्यातिथि अनिल कुमार ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि एक विचार लो और उसी विचार को अपने जीवन का सार बना लो। उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। अपने निजी जीवन के अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ साझा किया। विद्यालय चेयरमैन महेंद्र सिंह यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया। इस दौरान समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहा।

राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने किया 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी-2024 का शुभारंभ पशुधन संसाधनों की बदौलत हरियाणा का देश में विशिष्ट स्थान:- बण्डारू दत्तात्रेय राज्य में वार्षिक दुग्ध उत्पादन 119.65 लाख टन पर पहुंचा राज्य सरकार ने गौ संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सराहनीय कदम उठाए

 


महेंद्रगढ़ 24 फरवरी 2024

हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने शनिवार को जिला महेंद्रगढ़ के गांव जाट पाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिन तक चलने वाली 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी-2024 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जय प्रकाश दलाल ने की। इस अवसर पर राज्यपाल ने संता सिरोमणी रविदास की जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन

शुभारंभ अवसर पर नागरिकों को संबोधित करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि पशुधन संसाधनों की बदौलत देश में हरियाणा प्रदेश का विशिष्ट स्थान है। प्रदेश सरकार पशुधन के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सरकार द्वारा किए गए विशेष प्रयासों व प्रदेश के मेहनतकश किसानों की मेहनत से पशुओं की उत्पादन क्षमता में व्यापक बढ़ोतरी हुई है। राज्य में वार्षिक दुग्ध उत्पादन 119.65 लाख टन पर पहुंच गया है। प्रति व्यक्ति 1098 ग्राम दुग्ध उपलब्धता के साथ देश में पंजाब व राजस्थान के बाद हरियाणा तीसरे स्थान पर है, जबकि राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दुग्ध उपलब्धता 459 ग्राम है।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि इस तरह की पशुधन प्रदर्शनी के आयोजन से पशुपालकों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती तथा पशुपालकों को उन्नत तथा नवीन तकनीकों की जानकारी मिलती है। सरकार का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार उच्च गुणवत्ता एवं अधिक दुग्ध उत्पादन वाली मुर्राह भैंस को बढ़ावा दे रही है। हरियाणा राज्य पशुओं की उन्नत नस्लों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। सरकार ने राज्य में गौ संरक्षण एवं गौ संवर्द्धन के लिए सराहनीय कदम उठाए हैं। 

राज्यपाल ने कहा कि किसानों को उच्च कोटि की हरयाना, साहीवाल व बेलाही गाय रखने के लिए उनके दूध देने की क्षमता के आधार पर बीस हजार रूपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। राज्य में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 50 दुधारू पशुओं तक की डेयरी इकाई स्थापित करवाई जा रही हैं। इस स्कीम के तहत डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए बैंक ऋण पर पांच वर्ष तक लगने वाले ब्याज को सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना राज्य में पिछले पांच वर्षों से क्रियान्वित है, जिसके तहत 11.19 लाख पशुओं का बीमा किया गया है। इस योजना में अनुसूचित जाति के पशुपालकों का बीमा निशुल्क किया जाता है। इस योजना के तहत अब तक लगभग 63.72 करोड़ रूपये की बीमा दावा राशि बीमा कम्पनी द्वारा पशुपालकों को वितरित की जा चुकी है।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य के पशुपालकों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं और अब तक 1.56 लाख पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, और राज्य के पशुपालकों को दो हजार करोड़ से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है

हरियाणा सरकार ने गरीब से गरीब परिवारों की पारिवारिक आय बढ़ाने के लिए "मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना" शुरू की है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालन एवं डेयरी विभाग को

सबसे अधिक 94 हजार आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इस योजना के अंतर्गत अब तक 31914 पशु इकाईयां स्थापित की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों से पशुपालकों को उनके घर-द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में मोबाईल पशु चिकित्सालयों की शुरूआत की जा रही है। इस सम्बन्ध में राज्य में 70 मोबाईल पशु चिकित्सा इकाईयों की स्थापना के लिए भारत सरकार द्वारा 11.20 करोड़ का बजट जारी किया गया है।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि किसान की आय बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान पशुपालन का है। इसी उद्देश्य को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि प्रगतिशील पशुपालकों से अन्य पशुपालक भी सीख ले सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही सरकार ने पिछले 9 वर्षों में कृषि बजट में कई गुना बढ़ोतरी की है।

सरकार की इन्हीं नीतियों के चलते हरियाणा में वर्ष 2014 में 74 लाख टन दूध उत्पादन था जो अब बढ़कर 120 लाख टन तक पहुंच गया है।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस), हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा टंकेश्वर कुमार, लुवास के वीसी विनोद कुमार, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डा एलसी रंगा, एमडी वीरेंद्र लोरा, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा, अटेली के विधायक सीताराम यादव, बीजेपी जिला प्रधान दयाराम यादव, भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनिता मलिक के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

भ्रमणकारी किसानों ने विभागीय स्कीमों के बारे में ली जानकारी 

केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय 40 वीं पशुधन प्रदर्शनी  में आमजन को कृषि के बारे में जागरूक करने के लिए कृषि विभाग की ओर से स्टॉल लगाई गई। इसमें भ्रमणकारी किसानों को विभागीय स्कीमों की जानकारी दी। इस मौके पर हेल्प डेस्क लगाकर पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया। विभाग की स्टॉल पर हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार मिलेट्स सामग्री जैसे बाजरे से बना सामान लड्डू, नमकीन, सुहाली, मटर के साथ हरी व लाल मिर्च से बना आचार भी प्रदर्शित किया। इसका संचालन स्वयं सहायता समूह बवानिया गौरव की अध्यक्ष सुनीता यादव व सचिव कविता देवी वासी बवानियां द्वारा किया गया।

विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में आरएच 725 आरएवाईए/ सरसों किस्म के पौधे किसानों को जागरूक करने के लिए स्टॉल पर रखे गए, जो भ्रमणकारी किसानों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। किसान भूपेंद्र सिंह वासी झगड़ोली ( कनीना ) ने स्वयं आरएच 725 सरसों के बारे में विभाग के अधिकारियों को बताया कि वह पिछले 3 वर्ष से यही किस्म बिजाई कर रहा है जिसकी पैदावार 11.5 क्विंटल से ऊपर होती आ रही है।

प्रदर्शनी के दौरान विभागीय स्टॉल का संचालन उपमंडल कृषि अधिकारी महेंद्रगढ़ डा. अजय यादव की अध्यक्षता में किया गया। इसमें स्वयं उपमंडल कृषि अधिकारी ने किसानों को विभागीय स्कीमों एवं सरसों किस्म आरएच 725 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।  

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में बेरोजगार कर सकते हैं यह काम

जिला मत्स्य अधिकारी वेदपाल ने प्रदर्शनी में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभ लेने वाले किसान व अनुसूचित जाति से संबंधित बेरोजगार युवक इस योजना के तहत तालाब बनाना, बायोफलोक लगाना, आरएएस लगाना, फीड मिल लगाना, साईकिल, मोटर साईकिल तथा ऑटो रिक्शा आइस बॉक्स के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए पहले अभ्यर्थी को सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

पशुपालकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उठाया लुफ्त

मेले में आए आमजन पशुपालकों ने सरकार की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीता और कलाकारों की प्रस्तुति पर आमजन थिरकने पर मजबूर हुए। कार्यक्रम में महावीर एंड गुड्डू पार्टी, रामकेश जीवनपुर, करण सिंह एंड पार्टी, सुभाष फौजी एंड पार्टी, जादूगर सलमान एंड पार्टी, पंजाब पुलिस सांस्कृतिक ग्रुप इत्यादि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

पशुपालक प्रदर्शनी में अच्छी नस्ल के पशु देखकर दिखे गदगद 

किसान व पशुपालक प्रदर्शनी में अच्छी नस्ल के पशु देखकर गदगद दिखाई दिए। अच्छी नस्ल के पशु देखकर जोश सा भर गया। राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी में बहादुरगढ़ के उत्तम नस्ल के घोड़े प्रताप व पानीपत के झोटे गोलू-2 को देखकर लोगों ने कहा कि मेले में उत्तम नस्ल के पशु देखकर मन खुश हो गया है। मेले में एक से बढ़कर भैंस, झोटा, गाय, घोड़ी, घोड़ा, सांड, ऊंट जैसे नामी पशु देखने को मिले। 




आकोदा। राज्य पशुधन प्रदर्शनी का शुभारंभ करते राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय।


आकोदा। कार्यक्रम में संबोधित करते राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय।

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

विद्यावती नर्सिंग कॉलेज व टैक्सी स्टैंड महेंद्रगढ़ में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

महेंद्रगढ़, 23 फरवरी। स्वास्थ्य विभाग जिला महेंद्रगढ़ और हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला के सहयोग से नाटक मंडली के माध्यम से विद्यावती नर्सिंग कॉलेज सतनाली मोड महेंद्रगढ़ व  टैक्सी स्टैंड महेंद्रगढ़ में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 68 लोगों की एचआईवी एडस की जांच की गई इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। 


इस मौके पर उप सिविल सर्जन डॉ हर्ष चौहान ने बताया कि एचआईवी एक प्रकार का वायरस होता है जो आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। यह वायरस आगे चलकर एड्स का कारण बनता है। एड्स एक लाइलाज बीमारी है, जिससे बचने का एक मात्र उपाय एड्स के प्रति जागरूकता है। एचआईवी एड्स के लक्षण, कारण और बचाव के तरीकों के
बारे में पता होना बहत जरूरी है। 
इस अवसर पर काउंसलर तरुण कुमार, एमपीएचडब्ल्यू वीरेंद्र सिंह, टीबी सुपरवाइजर सरजीत सिंह, इंद्रजीत एण्ड पार्टी के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

सरकार खाद्य प्रसंस्करण फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यमों को करा रही है आसान ऋण उपलब्ध उद्यमी पीएफएमई पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन

 

नारनौल 22 फरवरी। भारत सरकार खाद्य प्रसंस्करण फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यमों को आसान ऋण और तकनीकी सहायता उपलब्ध करा रही है। युवा दुनिया के बाजारों में प्रतिस्पर्धा करते हुए आत्मनिर्भर बन सकें इसी उद्देश्य से उद्योगों पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है। 
यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक संदीप ने बताया कि पीएफएमई (प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज) स्कीम के तहत अपने सूक्ष्म खाद्य उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए 35 प्रतिशत सब्सिडी के साथ बैंक ऋण उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके लिए उद्यमी पीएफएमई पोर्टल पीएमएफएमई डॉट एमओएफपीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सब्सिडी केवल उन्हीं लाभार्थियों को दी जाएगी जो केवल फूड इंडस्ट्री में अपना छोटा या बड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। सरकार की इस विशेष पहल से कई सूक्ष्म खाद्य उद्यमों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि नमकीन बनाने का बिजनेस, कोल्ड ड्रिंक बनाने का बिजनेस, खोया पनीर बनाने का बिजनेस बेकरी यूनिट, ( बर्गर, बिस्किट, ब्रेड, केक इत्यादि), अचार बनाने की यूनिट, सरसों से तेल निकालने की मील पापड़ बनाने का बिजनेस, दाल बनाने का बिजनेस, समोसा मेकिंग मशीन, पानी पुरी मेकिंग मशीन मसाला पिसाई यूनिट, आलू या केले के चिप्स बनाने की यूनिट, लहसुन या अदरक की पेस्ट बनाने की यूनिट सोयाबीन से पनीर बनाने की यूनिट, गेहूं बाजरा का दलिया, मैदा आटा बनाने की यूनिट, हलवाई के काम के लिए जैसे कि लड्डू बर्फी बनाने के लिए, रसगुल्ला बनाने के लिए, शहद का व्यवसाय शुरू करने के लिए, आंवला से मुरब्बा बनाने की यूनिट के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
उन्होंने बताया की बैंक से लोन लेने पर 35 प्रतिशत सब्सिडी ( अधिकतम 10 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा जिले के को डीएपी ओडीओपी उत्पाद के तहत नए उद्योग लगाने के लिए भी बैंक से लोन और सब्सिडी उपलब्ध होगी।


योजना की शर्तें

नारनौल। प्रार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। प्रार्थी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की कॉपी ( आईएफएससी कोड और अकाउंट नंबर सहित) पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, उद्योग लगाने के लिए जगह का वैलिड प्रूफ (जमीन की रजिस्ट्री, रेंट एग्रीमेंट, बिजली के बिल की कॉपी जो एक महीने से ज्यादा पुरानी नहीं, टेलीफोन बिल की कॉपी, पानी के बिल की कॉपी या रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लगानी होगी। यदि वार्षिक कारोबार 40 लाख रुपए से अधिक है तो जीएसटी पंजीकरण व विनिर्माण में एफएसएसएआई लाइसेंस होना चाहिए। जो उद्योग लगाना चाहते हैं उस उद्योग से संबंधित मशीन का नाम और उसकी लगभग कीमत की जानकारी होनी चाहिए। इस योजना के बारे में अन्य किसी जानकारी के लिए जिला एमएसएमई केंद्र कार्यालय नारनौल में आकर जानकारी ले सकते हैं। 


न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 पर फोन कर ले सकते हैं लोक अदालत व कानूनी जानकारी

 


नारनौल, 22 फरवरी।
 हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में आगामी 9 मार्च को न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि यदि आपका कोई विवाद कोर्ट में लंबित है या फिर कोई विवाद अभी कोर्ट में पहुंचा ही नहीं है और उसे आप आपसी समझौते से निपटना चाहते हैं तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ताकि 9 मार्च को आयोजित होने वाली लोक अदालत में आपके आपसी समझौते से केस का निपटारा किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक पारिवारिक विवाद, अपराधिक मामले जो की मिश्रित हों, भूमि अधिग्रहण मामले, बैंक रिकवरी मामले, पेंशन मामले, उपभोक्ता शिकायत मामले, बिजली मामले, टेलीफोन बिल विवाद, अन्य दीवानी मामले जैसे विभाजन, कब्जे के मामले से संबंधित, किराया संबंधी मामले, इजमेंट्री का अधिकार व कॉन्ट्रैक्टस संबंधी  मामले निपटारे के लिए रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में लोग अपना केस लगवाकर केसों का निपटारा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 पर आमजन लोक अदालत व अन्य कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100 पर भी कॉल कर कानूनी जानकारी ले सकते हैं।



रावमा विद्यालय खुडाना में मिशन बुनियाद के प्रथम चरण में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित -विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने मिशन बुनियाद के प्रथम चरण में प्राप्त की सफलता

 महेंद्रगढ 23 फरवरी 2024

मिशन बुनियाद के प्रथम चरण में रावमा विद्यालय खुडाना के 12 छात्र-छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है। इस सफलता के उपलक्ष्य में खुडाना स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा अगले चरण में कामयाब होने के लिए प्रेरित किया गया। प्रथम चरण में सफल होने वाले विद्यार्थियों में अमन, अरुण, यांशु, खुशी, ललिता, खुशी अजय, खुशी रमेश, नीरज, पीयूष, साक्षी व यतिन शामिल है।


 स्कूल की इस सफलता के लिए प्राचार्य अशोक माधव ने समस्त स्टाफ व छात्रों की सफलता में विशेष योगदान देने वाले अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। बच्चों के रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्ष की तैयारी तक विशेष योगदान देने वाले रामबिलास यादव का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एडवोकेट भूपेंद्र सिंह शर्मा बने कांग्रेस लीगल सेल के युवा जिला चेयरमैन

 

महेंद्रगढ़ 23 फरवरी 2024

कांग्रेस के लीगल सेल के युवा जिला चेयरमैन भूपेंद्र सिंह शर्मा एडवोकेट को  बनाए जाने पर इलाके में खुशी की लहर है। 

नव नियुक्त जिला चेयरमैन भूपेंद्र सिंह शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस की आज जिला चेयरमैन लीगल सेल की लिस्ट जारी हुई है। जिसमें भूपेंद्र सिंह शर्मा का नाम भी शामिल है। उन्होंने उदित मेहंदीरत्ता हिमाचल प्रदेश का यूथ के चीफ कोऑर्डिनेटर सहित सांसद दीपेंद्र हुड्डा का धन्यवाद करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि हाई कमान ने जो जिम्मेदारी सोपी है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व स्थानीय विधायक रावदान सिंह का भी आभार व्यक्त किया।

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

सीआईडी इंस्पेक्टर विश्वजीत यादव को पीतृ शोक

 महेंद्रगढ़ 20 फरवरी 2024

गांव आदलपुर निवासी सीआईडी इंस्पेक्टर विश्वजीत यादव के पिता व सरपंच मनोज यादव के दादाजी 80 वर्षीय जीराम यादव का सोमवार रात्रि को हृदय गति रूकने से निधन हो गया।

जिन्होंने सोमवार को अपनी अंतिम सांस ली। जिनका अंतिम संस्कार गांव आदलपुर में ही किया गया है। जीराम यादव एक समाजसेवी व्यक्ति थे। जाे जरूरतमंद लोगों की मदद व सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहते थे। जीराम यादव अपने पीछे बेटे, पोतो सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनकी अंतिम यात्रा में इलाके के भारी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर अंतिम विदाई दी।

रविवार, 18 फ़रवरी 2024

रावमा विद्यालय बसई में एनएसएस के एक दिवसीय कैंप का आयोजन कर विद्यालय में की गई साफ-सफाई

 

महेंद्रगढ़ 18 फरवरी 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई में रविवार को एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए एनएसएस यूनिट के प्रभारी मुकेश कुमार यादव ने बताया कि रविवार को कक्षा 12वीं व 11वीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय प्रांगण में एक दिन का कैंप लगाकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं रख रखाव किया गया। 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कैंपों का आयोजन करने का मूल उद्देश्य छात्रों में सामाजिक व राष्ट्र के प्रति प्रेम, आपसी भाईचारे की भावना को विकसीत करना होता है। छात्र आपस में मिलकर कार्य करेंगे तो एकता एवं कार्यक्षमता की भावना पैदा होगी जो राष्ट्र विकास में सहायक होती है। छात्रों ने रविवार को कैंप में रूची दिखाते हुए बढ़-चढ़ कर कार्य किया तथा स्कूल परिसर की सफाई के साथ-साथ पेड़-पौधों की कटाई-छटाई भी की।

इस अवसर पर छात्रों ने प्रेरणा व शपथ ली की वे समाज में हर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। मास्टर मुकेश कुमार ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा अपने अन्दर का आत्मबल विकसीत करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मुकेश कुमार यादव, विक्रम सिंह, जयसिंह, रामा, मास्टर मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

वीबीएन स्कूल में जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों को दी विदाई पार्टी -कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समा

 महेंद्रगढ़ 17 फरवरी 2024

गांव बसई स्थित वीबीएन स्कूल में 11वीं कक्षा के बच्चों ने अपने सीनियर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टेज संचालक की भूमिका मास्टर सतीश स्वामी ने निभाई तथा बीच-बीच में बच्चों ने भी स्टेज़ संचालान किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में गांव आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह यादव ने विशेष रूप से कार्यक्रम में पहुंचकर रिबन काट कर व माता सरस्वती के चित्र के आगे दीपक प्रजवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में बीच-बीच में बच्चों के द्वारा कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मण सिंह तंवर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्कूल से शिक्षा प्राप्त अनेक बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी सहित विभिन्न संस्थाओं में ऊंचे ऊंचे पद पर कार्यरत हैं और आगे भी उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह आकोदा ने बताया कि वीबीएन परिवार हमारे इलाके में खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अच्छी शिक्षण संस्थान है इसे अनेक बच्चे अपने व अपने माता-पिता के सपने पूरे करने के लिए शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और हम स्कूल प्रशासन के भी उम्मीद करते हैं कि इसी प्रकार से अच्छी शिक्षा बच्चों को पीछे दी है वो आगे भी इसी प्रकार से अच्छी शिक्षा देते रहे।

इस अवसर पर ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणवीर सिंह तंवर, एडवोकेट रविंद्र सिंह, विक्रम सिंह नंबरदार खुडॉना, समाजसेवी प्रमोद सिंह खुडॉना, दिनेश सिंह, सूबेदार रामवीर सिंह, टिंकू सिंह बसई, डॉक्टर मनीष तंवर, मास्टर दिनेश कुमार, मास्टर सुखबीर सिंह, मास्टर ललित कुमार, कपिल शर्मा, प्रताप सिंह सहित समस्त इलाके के गणमान्य व्यक्ति, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।




गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करती डीसी मोनिका गुप्ता

 नारनौल 15 फरवरी।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


           प्रदर्शनी का अवलोकन करती डीसी मोनिका गुप्ता।

डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 को मध्य नजर रखते हुए युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला लघु सचिवालय में 10 फरवरी से प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी लघु सचिवालय में 16 फरवरी तक लगेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न पोस्टर व मूर्तियों का प्रदर्शन युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि लघु सचिवालय में आने वाले सभी नागरिक प्रदर्शनी को देखें ताकि मतदान के बारे में पूरी तरह से जागरूक हो सकें।
इस अवसर पर निर्वाचन नायब तहसीलदार विनोद तंवर, सहायक नीरज कुमार, प्रवक्ता डॉ मनोज आफरिया, प्रवक्ता साकेत यादव, लिपिक सुधीर, दशरथ मौजूद थे।


मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

बसई में हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल द्वारा करवाए गए दो दिवसीय सांग व रागिनी कार्यक्रम का हुआ समापन

 

महेंद्रगढ़ 13 फरवरी 2024

गांव बसई में हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल द्वारा गांव बसई में दो दिवसीय सान्ग और रागिनी कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें सोमवार को रहीस यादव के निर्देशन में सॉन्ग "नो बहार धर्म देवी" का आयोजन किया गया। 


मंगलवार को राजेश थूरानिया व मक्खन सिंह बडाला के कलाकार दल द्वारा बेहतरीन रागनियों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार ने शिरकत की, कार्यक्रम में दूसरे दिन भी सैकड़ो की संख्या में दर्शकों ने पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लिया तथा सरपंच ग्राम पंचायत बसई व मेला कमेटी के सदस्यों ने हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित करवाए गए।


इस दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, मेला कमेटी प्रधान सुरेंद्र फौजी, उप प्रधान सुनील तंवर, संदीप तंवर, नेतराम यादव, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, गिरवर सिंह के अलावा सैकड़ो की संख्या में आसपास के गांव से पहुंचे सॉन्ग प्रेमी उपस्थित रहे।

गौरक्षक संदीप जैलदार ने टीम के साथ मौके पर पहुंच जेसीबी की मद्द से गौवंश को दी माटी भुर्जट में बस ने नंदी महाराज को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

 

महेंद्रगढ़ 13 फरवरी 2024

गांव भुर्जट के बस स्टैंड पर एक नंदी महाराज को बस द्वारा टक्कर मारे जाने की वजह से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी सूचना के बाद गौरक्षक संदीप जैलदार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मद्द से गौवंश को माटी दी। 

बता दें की आकोदा क्षेत्र में युवा समाजसेवी  संदीप जैलदार के नेतृत्व में काफी युवा बच्चे गौ रक्षक बनकर इलाके में हर प्रकार के  गोवंशों की घायल अवस्था या बीमार अवस्था में हर प्रकार की मदद करके उसको इलाज करवा कर सही जगह पर उनको गाड़ी द्वारा पहुंचा जाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह  9:00 बजे दादरी से महेंद्रगढ़ जाने वाली एक प्राइवेट बस ने गांव भुर्जट के पास नंदी महाराज के टक्कर मार दी। 

जिसकी सूचना के बाद जब तक गौ रक्षक व आकोदा पुलिस चौकी स्टाफ मौके पर पहुंचे तब तक नंदी महाराज दम तोड़ चुका था। संदीप जैलदार ने दो जेसीबायों की मदद से गड्ढा खुदवा कर नंदी महाराज को मिट्टी देने का कार्य किया। इस दौरान संदीप जैलदार, भीम आकोदा, डीपी भुर्जट, संजय भुर्जट, मोनू आकोदा, ऋतिक भुर्जट, बीडीसी वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह, राव नरेंद्र आकोदा सहित अन्य गौ रक्षक मौजूद रहे।

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

बसई में 18 फरवरी को लगेगा संत बाबा नारायण दास का मेला व आयोजित की जाएंगी खेल प्रतियोगिताएं

 

महेंद्रगढ़ 12 फरवरी 2024

गांव बसई में 18 फरवरी को हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल एवम संत बाबा नारायण दास कमेटी द्वारा सयुंक्त तत्वधान में बाबा का मेला व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए सुरेन्द्र फौजी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत बाबा नारायण दास के मेले व खेलों का आयोजन किया जा रहा है।


जिसमें लड़को की 100 मीटर, 800 मीटर व 1600 मीटर की दौड़, बुजुर्गों की 100 मीटर दौड करवाई जाएगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1500 रुपए व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। सर्कल कब्बडी में पहला ईनाम 51 हजार रुपए, दूसरा ईनाम 31 हजार रुपए, तीसरा ईनाम 11 हजार रुपए, चौथा ईनाम 7100 रुपए व पांचवें से आठवें स्थान तक रहने वाली टीमों को 3100-3100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मेले को लेकर सांग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए है। जिनमें 13 फरवरी को राजेश थुराना, मख्खन बडाला, 17 फरवरी को सुभाष कटेसरा व प्रवेन्द्र समसपुर और 18 फरवरी को रामधन गोस्वामी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हलका विधायक राव दान सिंह, पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार, पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक, आम आदमी पार्टी से डॉ. मनीष यादव, समाजसेवी नीरज राव बेरी, राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर बसई, कृष्णा स्कूल के एमडी राव कर्मवीर व सचिन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

शौर्य चक्र के लिए चयनित हवलदार संजय कुमार के गांव में पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत - सशस्त्र विद्रोहियों के साथ क्रॉस फायरिंग में संयज ने अदम्य सहास का दिया परिचय

 

महेंद्रगढ़ 12 फरवरी 2024

सशस्त्र विद्रोहियों के साथ क्रॉस फायरिंग में अदम्य सहास का परिचय देने वाले आकोदा निवासी हवलदार संजय कुमार के गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया। हवलदार संजय कुमार को ग्रामीण महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से ही गाजे बाजे व डीजे से रंग गुलाल डालते हुए गांव तक लेकर गए। हवलदार संजय कुमार ने सबसे पहले इलाके के प्रसिद्ध धाम बाबा साध मंदिर प्रांगण में हाजिरी लगाई। उसके बाद संजय कुमार को एक कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया गया। बता दे कि संजय कुमार को उनकी वीरता और साहस को देखते हुए शौर्य चक्र के लिए चयन किया गया है। जिसके बाद से गांव व परिवार में खुशी का माहौल है। 

हवलदार संजय कुमार असम राईफल की 9 बटालीयन में तैनात हैं। जो अगस्त 1999 में 9 असम राईफल में एक सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। अपने देश तथा डयूटी के प्रति वफादारी करते हुए 9 बटालियन ने इन्हें अक्टूबर 2019 में प्रमोशन करके हवलदार के पद से नवाजा। बचपन से ही वे बड़े होनहार रहे है तथा देशभक्ति की भावना इनमें कूट-कूट कर भरी हुई है। 13 मई 2023 को 11:00 बजे एक अधिकारी के अधीन हवलदार संजय कुमार तथा अन्य जवानों के साथ एक ऑपरेशन लान्च किया गया। इसके दौरान हवलदार संजय कुमार ने कम दूरी 8 मीटर पर दो सशस्त्र विद्रोहियों को देखा और उन्हें चुनौती दी तथा विद्रोहियों ने अपने स्वचालित हथियार से उन पर गोलिया चला दी। इस दौरान हवलदार संजय कुमार को उनकी दाहिनी पिंडली में गोली लगी। उस समय उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और सामरिक कौशल का प्रदर्शन किया। भारी गोलीबारी के इस आदान प्रदान में, उन्होंने घायल होते हुए भी अपने पूरे ग्रुप की सुरक्षा की। 

सशस्त्र विद्रोहियों के साथ क्रॉस फायरिंग के तहत उनके मानवीय कार्य और निस्वार्थ सेवा और अदम्य बहादुरी के लिए हवलदार संजय कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। शौर्य चक्र भारत में शांतिकाल का तीसरा सर्वोच्च पुरस्कार है। यह केवल गाँव आकोदा के लिए ही नहीं बल्की पुरे महेन्द्रगढ़ के लिए एक गर्व की बात है। जल्दी ही हवलदार संजय कुमार को देश के राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्म द्वारा यह शोर्य चक्र देकर नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ठेकेदार पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, पूर्व पंच लाल सिंह, पूर्व पंच सुनील कुमार, महिपाल पंच, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह, वेद प्रकाश थानेदार, प्रेम सागर, बलवान प्रधान, सत्यनारायण, महेंद्र ढाणी, महिपाल सूबेदार, मास्टर भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह चोटीवाला, कालू वाकोड़ा, संजय जगदीश, नरेश ठेकेदार,बलवान साहब,धर्मवीर फौजी,लालसिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव -सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बिखरी हरियाणवीं संस्कृति की छटा

 

महेंद्रगढ़ 10 फरवरी 2024

गांव आकोदा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल में शनिवार को दूसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें हरियाणवी कार्यक्रमों को लोगों ने खूब सराहा कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती के आगे दीप प्रवज्वलित करके व अतिथि देवो भव गाने के साथ शुरुआत की गई। 


कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. सुनील कुमार विषेश रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के ट्रस्टी भगवानदास अग्रवाल व सुरेश अग्रवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई। जिसके मुताबिक जिन-जिन बच्चों ने अच्छी रिपोर्ट प्रोग्रेस की थी उनका मुख्यातिथि व ट्रस्टी द्वारा सम्मानित भी किया गया।

 स्कूल के डायरेक्टर राजेश झा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में वरदान साबित होता जा रहा है अभी 2 साल के अंदर हमारे स्कूल के बच्चे काफी अचीवमेंट ले चुके हैं तथा हमारा किसी भी स्कूल से कोई कंपटीशन नहीं है। हमारा कंपटीशन हम खुद से ही है हम चाहते हैं कि हमारा स्कूल हर क्षेत्र में  उत्कर्ष प्रदर्शन करता रहे। स्कूल के प्रिंसिपल रामनिवास यादव व वाइस प्रिन्सिपल तनु यादव ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि हमारे स्कूल के ओलंपियाड परीक्षा में पहले राउंड में 108 बच्चों का चयन हुआ था तथा दूसरे राउंड में हमारे स्कूल के 47 बच्चे ओलंपियाड परीक्षा में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की हरियाणा गौरव राष्ट्रीय स्तर की  परीक्षा में भी हमारे तीन बच्चों ने स्थान बनाया है। 

इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि हिंदी व्याकरण की प्रतियोगिता में हमारे तीन बच्चो का सिलेक्शन हुआ है जोकि बहुत ही गौरव की बात हैं। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चों को नाटक के माध्यम से बताया गया कि हमें घर में आसपास कैसे साफ सफाई रखनी चाहिए और हरियाणवी डांस "एक हंसी पर घूंघट हो जा ऐसा मारा शर्माना"पर सभी लोगों ने खूब आनंद उठाया। 

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के सीईओ राकेश कुमार यादव ने आए हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और आगे भी इसी प्रकार से सहयोग देते रहने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर इलाके भर से आए समस्त सरपंच, पंच, ग्रामीण व अभिभावक गण उपस्थित रहे।



शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

ऑनलाइन लाइव जागरूकता सह प्रेरक व्याख्यान का आयोजन : कर्नल आनंद साकले

 


महेंद्रगढ़  9 फरवरी 2024
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से आज ऑनलाइन लाइव जागरूकता सह प्रेरक व्याख्यान का गूगल मीट के जरिए आयोजन किया। कर्नल आनंद साकले ने बताया कि इसमें चारों जिलों चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के 16 आईटीआई व कॉलेज के 2684 विद्यार्थियों व 170 शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें गर्ल्स आईटीआई कॉलेज की 316 लड़कियां भी शामील थी। इस जागरूकता सह प्रेरक व्याख्यान में इंडियन आर्मी मोटिवेशनल वीडियो दिखाया गया। साथ ही अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकरी दी। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आईटीआई पाठ्यक्रम के लाभ के बारे में ज्यादा जोर दिया। पिछले साल से अग्निपथ योजना में आईटीआई के छात्रों को बोनस अंक भी दिए जा रहे हैं। जो 10 प्लस आईटीआई में दो साल का कोर्स के लिए 20, 10 प्लस 2 व 3 वर्ष का डिप्लोमा के लिए 30,  12 प्लस आईटीआई में एक साल का कोर्स के लिए 30, 12 प्लस आईटीआई में दो साल का कोर्स के लिए 40 और 12 प्लस डिप्लोमा धारक के लिए 50 अंक है।

गूगल मीट के जरिए भारतीय सेना के बारे में जानकारी देते सेना अधिकारी। 


व्याख्यान के अंत में सभी छात्रों ने काफी प्रश्न और शंकाए पुछे जिनका जवाब दिया गया। कर्नल आनंद साकले ने इसमें बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए सबको धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे व्याख्यानों का आयोजन करने का आश्वासन दिया।


गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

भारत सरकार खाद्य प्रसंस्करण फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यमों को करा रही है आसान ऋण उपलब्ध प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज के तहत 35 प्रतिशत दी जा रही है सब्सिडी

नारनौल 8 फरवरी। भारत सरकार खाद्य प्रसंस्करण फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यमों को आसान ऋण और तकनीकी सहायता उपलब्ध करा रही है। युवा दुनिया के बाजारों में प्रतिस्पर्धा करते हुए आत्मनिर्भर बन सकें इसी उद्देश्य से उद्योगों पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है। 

यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक संदीप ने बताया कि पीएफएमई (प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज) स्कीम के तहत अपने सूक्ष्म खाद्य उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए 35 प्रतिशत सब्सिडी के साथ बैंक ऋण उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके लिए उद्यमी पीएफएमई पोर्टल पीएमएफएमई डॉट एमओएफपीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सब्सिडी केवल उन्हीं लाभार्थियों को दी जाएगी जो केवल फूड इंडस्ट्री में अपना छोटा या बड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। सरकार की इस विशेष पहल से कई सूक्ष्म खाद्य उद्यमों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि नमकीन बनाने का बिजनेस, कोल्ड ड्रिंक बनाने का बिजनेस, खोया पनीर बनाने का बिजनेस बेकरी यूनिट, ( बर्गर, बिस्किट, ब्रेड, केक इत्यादि), अचार बनाने की यूनिट, सरसों से तेल निकालने की मील पापड़ बनाने का बिजनेस, दाल बनाने का बिजनेस, समोसा मेकिंग मशीन, पानी पुरी मेकिंग मशीन मसाला पिसाई यूनिट, आलू या केले के चिप्स बनाने की यूनिट, लहसुन या अदरक की पेस्ट बनाने की यूनिट सोयाबीन से पनीर बनाने की यूनिट, गेहूं बाजरा का दलिया, मैदा आटा बनाने की यूनिट, हलवाई के काम के लिए जैसे कि लड्डू बर्फी बनाने के लिए, रसगुल्ला बनाने के लिए, शहद का व्यवसाय शुरू करने के लिए, आंवला से मुरब्बा बनाने की यूनिट के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
उन्होंने बताया की बैंक से लोन लेने पर 35 प्रतिशत सब्सिडी ( अधिकतम 10 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा जिले के को डीएपी ओडीओपी उत्पाद के तहत नए उद्योग लगाने के लिए भी बैंक से लोन और सब्सिडी उपलब्ध होगी।

योजना की शर्तें

प्रार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। प्रार्थी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की कॉपी ( आईएफएससी कोड और अकाउंट नंबर सहित) पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, उद्योग लगाने के लिए जगह का वैलिड प्रूफ (जमीन की रजिस्ट्री, रेंट एग्रीमेंट, बिजली के बिल की कॉपी जो एक महीने से ज्यादा पुरानी नहीं, टेलीफोन बिल की कॉपी, पानी के बिल की कॉपी या रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लगानी होगी। यदि वार्षिक कारोबार 40 लाख रुपए से अधिक है तो जीएसटी पंजीकरण व विनिर्माण में एफएसएसएआई लाइसेंस होना चाहिए। जो उद्योग लगाना चाहते हैं उस उद्योग से संबंधित मशीन का नाम और उसकी लगभग कीमत की जानकारी होनी चाहिए। इस योजना के बारे में अन्य किसी जानकारी के लिए जिला एमएसएमई केंद्र कार्यालय नारनौल में आकर जानकारी ले सकते हैं। 





बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

आईएमटी खुडॉना-जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद -पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने पंचकुला से आई टीम के साथ गांव का किया दौरा -जल्दी ही कैम्प लगाकर आगे की कार्रवाई शुरू करेंगी टीम

 

महेंद्रगढ़ 7 फरवरी 2024

क्षेत्र के गांव खुडाना में 1654 एकड़ जमीन में बनने वाले इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप क्षेत्र के युवाओं के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होने वाला है। जिसके शुरू होते ही जहां युवाओं को नौकरी की खोज के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी। वहीं हर वर्ग के व्यक्ति को अपनी योग्यता के आधार पर आसानी से कार्य मिल सकेगा। इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप क्षेत्र के कार्य को शुरू करवाने के लिए जहां ग्रामीण अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे है। वहीं भाजपा के वरिष्ट नेता व पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के द्वारा भी लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। ताकि क्षेत्र का विकास किया जा सके। इसी कड़ी में बुधवार को एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जगह का मौका मुआयना किया व ग्रामीणों से भी बातचीत की गई। इस दौरान टीम के सदस्यों ने एक सप्ताह के दौरान में गांव में कैंप लगाकर जीन लोगों की जमीन रास्ते में आ रही है उनकी सहमति लेकर जीमन की किमत को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। जिसके बाद जल्द ही धरातल पर कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। 

खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉ नरेश सिंह ने बताया कि उनके पास मंगलवार को सुबह नारनौल मैनेजर ज्ञानवीर पूनिया का फोन आया था कि आप बुधवार को सुबह महेंद्रगढ़ आ जाओ, पंचकूला से विभाग की टीम आएगी उससे बातचीत करेंगे। उसके बाद शाम को पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामविलास शर्मा का फिर फोन आया कि आप महेंद्रगढ़ मत आना हम सभी अधिकारियों सहित मौके पर ही पहुंचेंगे। बुधवार को लगभग 12:00 बजे पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, पंचकूला से एचएसआईआईडीसी के जीएम ईडी संदीप चावला तथा उनके साथ चीफ इंजीनियर पांडे, एसटीपी बबीता शर्मा, डीपीटी रवीश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानवीर पूनिया, एटीपी प्रदीप, एजीएम बवाल अशोक यादव, वन विभाग से सतबीर शर्मा सहित पूरी टीम मौके पर गांव खुडॉना पहुंची। 

वहां पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बताया कि बहुत जल्दी ही आईएमटी का कार्य धरातल पर शुरू होने वाला है। उनके साथ पटवारी व गिरतावर नरेश सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित भारद्वाज, कंवर सिंह पटवारी आदि भी सभी साथ थे। उन्होंने वहां पर चर्चा करके बताया कि एक हफ्ते के अंदर-अंदर  कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और गांव में एक कैंप लगाकर जिन जिन किसानों की भूमि रास्ते में आती उनकी सहमति लेकर व उनसे कीमत के बारे में बातचीत करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया जाएगा ओर उनकी भूमि को ई पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए भी उन्होंने टीम बनाई है जिस को लेकर एक बार फिर से ग्रामीणों में पूरा विश्वास है कि जल्दी ही शायद आईएमटी का कार्य धरातल पर शुरू हो जाए। 

बता दे कि खुडाना में आईएमटी को बनाए जाने को लेकर सबसे पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तत्कालिन विधायक राव दान सिंह के प्रयासों से तत्कालिन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की थी लेकिन उसके बाद चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हार होने के बाद इस कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उसके बाद वर्ष 2019 में तत्कालिन शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के प्रयासों से 24 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आईएमटी की आधार शिला रखी थी। लेकिन अभी तक उसका कार्य शुरू नहीं हो सका है। इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप को शुरू करने की कार्यप्रणाली काफी धीमी होने की वजह से लोगों में रोष अवश्य है लेकिन इंडस्ट्रियल टाउनशिप के शुरू होने की उम्मीद लोगों के मनो में अभी भी बरकरार है।


इस मौके पर इलाके के समस्त ग्रामीण सहित गांव के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, सरपंच अंजू,पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओमपाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह, पंच अशोक सिंह, गांव बास के सरपंच रतन सिंह, पूर्व बीडीसी सुरेंदर, रणधीर आदलपुर, सतबीर उर्फ भैरो सिंह,भुर्जट के सरपंच मैनपाल सिंह,निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मलखान सिंह पाली,मनजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्योराज सिंह, मदन साहब,फतेह सिंह नबरदार,गोविंद सिंह सहित इलाके के भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।