महेंद्रगढ़ 24 फरवरी 2024
जनता शिक्षा निकेतन स्कूल बसई में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया। विदाई कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अनिल कुमार के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान कक्षा 12वीं और 11वीं के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी मीठी यादों को शेयर किया इस पूरे धमाल में 12वीं के छात्रों के चेहरे पर खुशी तो दिखाई दी लेकिन स्कूल से विदाई का दर्द वह छुपा नहीं सके ।
विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके विदाई पार्टी का समा बांधा गया। कार्यक्रम में हास्य व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया। विद्यालय प्रशासन ने कक्षा दसवीं में अपनी मेहनत के दम पर विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया।
मुख्यातिथि अनिल कुमार ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि एक विचार लो और उसी विचार को अपने जीवन का सार बना लो। उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। अपने निजी जीवन के अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ साझा किया। विद्यालय चेयरमैन महेंद्र सिंह यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया। इस दौरान समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें