शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

वीबीएन स्कूल में जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों को दी विदाई पार्टी -कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समा

 महेंद्रगढ़ 17 फरवरी 2024

गांव बसई स्थित वीबीएन स्कूल में 11वीं कक्षा के बच्चों ने अपने सीनियर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टेज संचालक की भूमिका मास्टर सतीश स्वामी ने निभाई तथा बीच-बीच में बच्चों ने भी स्टेज़ संचालान किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में गांव आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह यादव ने विशेष रूप से कार्यक्रम में पहुंचकर रिबन काट कर व माता सरस्वती के चित्र के आगे दीपक प्रजवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में बीच-बीच में बच्चों के द्वारा कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मण सिंह तंवर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्कूल से शिक्षा प्राप्त अनेक बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी सहित विभिन्न संस्थाओं में ऊंचे ऊंचे पद पर कार्यरत हैं और आगे भी उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह आकोदा ने बताया कि वीबीएन परिवार हमारे इलाके में खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अच्छी शिक्षण संस्थान है इसे अनेक बच्चे अपने व अपने माता-पिता के सपने पूरे करने के लिए शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और हम स्कूल प्रशासन के भी उम्मीद करते हैं कि इसी प्रकार से अच्छी शिक्षा बच्चों को पीछे दी है वो आगे भी इसी प्रकार से अच्छी शिक्षा देते रहे।

इस अवसर पर ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणवीर सिंह तंवर, एडवोकेट रविंद्र सिंह, विक्रम सिंह नंबरदार खुडॉना, समाजसेवी प्रमोद सिंह खुडॉना, दिनेश सिंह, सूबेदार रामवीर सिंह, टिंकू सिंह बसई, डॉक्टर मनीष तंवर, मास्टर दिनेश कुमार, मास्टर सुखबीर सिंह, मास्टर ललित कुमार, कपिल शर्मा, प्रताप सिंह सहित समस्त इलाके के गणमान्य व्यक्ति, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें