महेंद्रगढ 23 फरवरी 2024
मिशन बुनियाद के प्रथम चरण में रावमा विद्यालय खुडाना के 12 छात्र-छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है। इस सफलता के उपलक्ष्य में खुडाना स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा अगले चरण में कामयाब होने के लिए प्रेरित किया गया। प्रथम चरण में सफल होने वाले विद्यार्थियों में अमन, अरुण, यांशु, खुशी, ललिता, खुशी अजय, खुशी रमेश, नीरज, पीयूष, साक्षी व यतिन शामिल है।
स्कूल की इस सफलता के लिए प्राचार्य अशोक माधव ने समस्त स्टाफ व छात्रों की सफलता में विशेष योगदान देने वाले अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। बच्चों के रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्ष की तैयारी तक विशेष योगदान देने वाले रामबिलास यादव का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें