मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

गौरक्षक संदीप जैलदार ने टीम के साथ मौके पर पहुंच जेसीबी की मद्द से गौवंश को दी माटी भुर्जट में बस ने नंदी महाराज को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

 

महेंद्रगढ़ 13 फरवरी 2024

गांव भुर्जट के बस स्टैंड पर एक नंदी महाराज को बस द्वारा टक्कर मारे जाने की वजह से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी सूचना के बाद गौरक्षक संदीप जैलदार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मद्द से गौवंश को माटी दी। 

बता दें की आकोदा क्षेत्र में युवा समाजसेवी  संदीप जैलदार के नेतृत्व में काफी युवा बच्चे गौ रक्षक बनकर इलाके में हर प्रकार के  गोवंशों की घायल अवस्था या बीमार अवस्था में हर प्रकार की मदद करके उसको इलाज करवा कर सही जगह पर उनको गाड़ी द्वारा पहुंचा जाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह  9:00 बजे दादरी से महेंद्रगढ़ जाने वाली एक प्राइवेट बस ने गांव भुर्जट के पास नंदी महाराज के टक्कर मार दी। 

जिसकी सूचना के बाद जब तक गौ रक्षक व आकोदा पुलिस चौकी स्टाफ मौके पर पहुंचे तब तक नंदी महाराज दम तोड़ चुका था। संदीप जैलदार ने दो जेसीबायों की मदद से गड्ढा खुदवा कर नंदी महाराज को मिट्टी देने का कार्य किया। इस दौरान संदीप जैलदार, भीम आकोदा, डीपी भुर्जट, संजय भुर्जट, मोनू आकोदा, ऋतिक भुर्जट, बीडीसी वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह, राव नरेंद्र आकोदा सहित अन्य गौ रक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें