सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

बसई में 18 फरवरी को लगेगा संत बाबा नारायण दास का मेला व आयोजित की जाएंगी खेल प्रतियोगिताएं

 

महेंद्रगढ़ 12 फरवरी 2024

गांव बसई में 18 फरवरी को हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल एवम संत बाबा नारायण दास कमेटी द्वारा सयुंक्त तत्वधान में बाबा का मेला व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए सुरेन्द्र फौजी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत बाबा नारायण दास के मेले व खेलों का आयोजन किया जा रहा है।


जिसमें लड़को की 100 मीटर, 800 मीटर व 1600 मीटर की दौड़, बुजुर्गों की 100 मीटर दौड करवाई जाएगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1500 रुपए व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। सर्कल कब्बडी में पहला ईनाम 51 हजार रुपए, दूसरा ईनाम 31 हजार रुपए, तीसरा ईनाम 11 हजार रुपए, चौथा ईनाम 7100 रुपए व पांचवें से आठवें स्थान तक रहने वाली टीमों को 3100-3100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मेले को लेकर सांग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए है। जिनमें 13 फरवरी को राजेश थुराना, मख्खन बडाला, 17 फरवरी को सुभाष कटेसरा व प्रवेन्द्र समसपुर और 18 फरवरी को रामधन गोस्वामी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हलका विधायक राव दान सिंह, पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार, पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक, आम आदमी पार्टी से डॉ. मनीष यादव, समाजसेवी नीरज राव बेरी, राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर बसई, कृष्णा स्कूल के एमडी राव कर्मवीर व सचिन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें