बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

आईएमटी खुडॉना-जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद -पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने पंचकुला से आई टीम के साथ गांव का किया दौरा -जल्दी ही कैम्प लगाकर आगे की कार्रवाई शुरू करेंगी टीम

 

महेंद्रगढ़ 7 फरवरी 2024

क्षेत्र के गांव खुडाना में 1654 एकड़ जमीन में बनने वाले इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप क्षेत्र के युवाओं के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होने वाला है। जिसके शुरू होते ही जहां युवाओं को नौकरी की खोज के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी। वहीं हर वर्ग के व्यक्ति को अपनी योग्यता के आधार पर आसानी से कार्य मिल सकेगा। इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप क्षेत्र के कार्य को शुरू करवाने के लिए जहां ग्रामीण अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे है। वहीं भाजपा के वरिष्ट नेता व पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के द्वारा भी लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। ताकि क्षेत्र का विकास किया जा सके। इसी कड़ी में बुधवार को एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जगह का मौका मुआयना किया व ग्रामीणों से भी बातचीत की गई। इस दौरान टीम के सदस्यों ने एक सप्ताह के दौरान में गांव में कैंप लगाकर जीन लोगों की जमीन रास्ते में आ रही है उनकी सहमति लेकर जीमन की किमत को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। जिसके बाद जल्द ही धरातल पर कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। 

खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉ नरेश सिंह ने बताया कि उनके पास मंगलवार को सुबह नारनौल मैनेजर ज्ञानवीर पूनिया का फोन आया था कि आप बुधवार को सुबह महेंद्रगढ़ आ जाओ, पंचकूला से विभाग की टीम आएगी उससे बातचीत करेंगे। उसके बाद शाम को पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामविलास शर्मा का फिर फोन आया कि आप महेंद्रगढ़ मत आना हम सभी अधिकारियों सहित मौके पर ही पहुंचेंगे। बुधवार को लगभग 12:00 बजे पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, पंचकूला से एचएसआईआईडीसी के जीएम ईडी संदीप चावला तथा उनके साथ चीफ इंजीनियर पांडे, एसटीपी बबीता शर्मा, डीपीटी रवीश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानवीर पूनिया, एटीपी प्रदीप, एजीएम बवाल अशोक यादव, वन विभाग से सतबीर शर्मा सहित पूरी टीम मौके पर गांव खुडॉना पहुंची। 

वहां पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बताया कि बहुत जल्दी ही आईएमटी का कार्य धरातल पर शुरू होने वाला है। उनके साथ पटवारी व गिरतावर नरेश सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित भारद्वाज, कंवर सिंह पटवारी आदि भी सभी साथ थे। उन्होंने वहां पर चर्चा करके बताया कि एक हफ्ते के अंदर-अंदर  कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और गांव में एक कैंप लगाकर जिन जिन किसानों की भूमि रास्ते में आती उनकी सहमति लेकर व उनसे कीमत के बारे में बातचीत करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया जाएगा ओर उनकी भूमि को ई पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए भी उन्होंने टीम बनाई है जिस को लेकर एक बार फिर से ग्रामीणों में पूरा विश्वास है कि जल्दी ही शायद आईएमटी का कार्य धरातल पर शुरू हो जाए। 

बता दे कि खुडाना में आईएमटी को बनाए जाने को लेकर सबसे पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तत्कालिन विधायक राव दान सिंह के प्रयासों से तत्कालिन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की थी लेकिन उसके बाद चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हार होने के बाद इस कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उसके बाद वर्ष 2019 में तत्कालिन शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के प्रयासों से 24 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आईएमटी की आधार शिला रखी थी। लेकिन अभी तक उसका कार्य शुरू नहीं हो सका है। इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप को शुरू करने की कार्यप्रणाली काफी धीमी होने की वजह से लोगों में रोष अवश्य है लेकिन इंडस्ट्रियल टाउनशिप के शुरू होने की उम्मीद लोगों के मनो में अभी भी बरकरार है।


इस मौके पर इलाके के समस्त ग्रामीण सहित गांव के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, सरपंच अंजू,पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओमपाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह, पंच अशोक सिंह, गांव बास के सरपंच रतन सिंह, पूर्व बीडीसी सुरेंदर, रणधीर आदलपुर, सतबीर उर्फ भैरो सिंह,भुर्जट के सरपंच मैनपाल सिंह,निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मलखान सिंह पाली,मनजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्योराज सिंह, मदन साहब,फतेह सिंह नबरदार,गोविंद सिंह सहित इलाके के भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें