महेंद्रगढ़ 18 फरवरी 2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई में रविवार को एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए एनएसएस यूनिट के प्रभारी मुकेश कुमार यादव ने बताया कि रविवार को कक्षा 12वीं व 11वीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय प्रांगण में एक दिन का कैंप लगाकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं रख रखाव किया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कैंपों का आयोजन करने का मूल उद्देश्य छात्रों में सामाजिक व राष्ट्र के प्रति प्रेम, आपसी भाईचारे की भावना को विकसीत करना होता है। छात्र आपस में मिलकर कार्य करेंगे तो एकता एवं कार्यक्षमता की भावना पैदा होगी जो राष्ट्र विकास में सहायक होती है। छात्रों ने रविवार को कैंप में रूची दिखाते हुए बढ़-चढ़ कर कार्य किया तथा स्कूल परिसर की सफाई के साथ-साथ पेड़-पौधों की कटाई-छटाई भी की।
इस अवसर पर छात्रों ने प्रेरणा व शपथ ली की वे समाज में हर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। मास्टर मुकेश कुमार ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा अपने अन्दर का आत्मबल विकसीत करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मुकेश कुमार यादव, विक्रम सिंह, जयसिंह, रामा, मास्टर मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें