नारनौल 15 फरवरी।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करती डीसी मोनिका गुप्ता।
डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 को मध्य नजर रखते हुए युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला लघु सचिवालय में 10 फरवरी से प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी लघु सचिवालय में 16 फरवरी तक लगेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न पोस्टर व मूर्तियों का प्रदर्शन युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि लघु सचिवालय में आने वाले सभी नागरिक प्रदर्शनी को देखें ताकि मतदान के बारे में पूरी तरह से जागरूक हो सकें।
इस अवसर पर निर्वाचन नायब तहसीलदार विनोद तंवर, सहायक नीरज कुमार, प्रवक्ता डॉ मनोज आफरिया, प्रवक्ता साकेत यादव, लिपिक सुधीर, दशरथ मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें