शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव -सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बिखरी हरियाणवीं संस्कृति की छटा

 

महेंद्रगढ़ 10 फरवरी 2024

गांव आकोदा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल में शनिवार को दूसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें हरियाणवी कार्यक्रमों को लोगों ने खूब सराहा कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती के आगे दीप प्रवज्वलित करके व अतिथि देवो भव गाने के साथ शुरुआत की गई। 


कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. सुनील कुमार विषेश रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के ट्रस्टी भगवानदास अग्रवाल व सुरेश अग्रवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई। जिसके मुताबिक जिन-जिन बच्चों ने अच्छी रिपोर्ट प्रोग्रेस की थी उनका मुख्यातिथि व ट्रस्टी द्वारा सम्मानित भी किया गया।

 स्कूल के डायरेक्टर राजेश झा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में वरदान साबित होता जा रहा है अभी 2 साल के अंदर हमारे स्कूल के बच्चे काफी अचीवमेंट ले चुके हैं तथा हमारा किसी भी स्कूल से कोई कंपटीशन नहीं है। हमारा कंपटीशन हम खुद से ही है हम चाहते हैं कि हमारा स्कूल हर क्षेत्र में  उत्कर्ष प्रदर्शन करता रहे। स्कूल के प्रिंसिपल रामनिवास यादव व वाइस प्रिन्सिपल तनु यादव ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि हमारे स्कूल के ओलंपियाड परीक्षा में पहले राउंड में 108 बच्चों का चयन हुआ था तथा दूसरे राउंड में हमारे स्कूल के 47 बच्चे ओलंपियाड परीक्षा में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की हरियाणा गौरव राष्ट्रीय स्तर की  परीक्षा में भी हमारे तीन बच्चों ने स्थान बनाया है। 

इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि हिंदी व्याकरण की प्रतियोगिता में हमारे तीन बच्चो का सिलेक्शन हुआ है जोकि बहुत ही गौरव की बात हैं। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चों को नाटक के माध्यम से बताया गया कि हमें घर में आसपास कैसे साफ सफाई रखनी चाहिए और हरियाणवी डांस "एक हंसी पर घूंघट हो जा ऐसा मारा शर्माना"पर सभी लोगों ने खूब आनंद उठाया। 

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के सीईओ राकेश कुमार यादव ने आए हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और आगे भी इसी प्रकार से सहयोग देते रहने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर इलाके भर से आए समस्त सरपंच, पंच, ग्रामीण व अभिभावक गण उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें