मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

गांव बसई की तीसरी आंख कई दिनों से खराब ग्रामीणों ने ठीक करने की उठाई मांग

महेंद्र गढ़

गांव बसई में पिछले कई दिनों से गांव की तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे खराब होने से ग्रामीणों ने भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बसई के ग्रामीण जोगिंदर फौजी, सोनू तंवर, सुनील तंवर आदि ने बताया कि हमारे गांव में जिला प्रशासन व पंचायत द्वारा गांव में सीसीटीवी लगाए गए हैं। सीसीटीवी लगने से गांव में राहत की सांस ली थी ताकि पता चल सके कि गांव में कोई शरारती तत्व तो एंट्री नहीं कर रहा हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग पिछले 4 महीने से फिरनी के कैमरे बंद पड़े हैं जिसके लिए बार-बार सरपंच व संबंधित विभाग को भी अवगत करवाया चुका है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों का कहना है कि अभी  सर्दी शुरू हो गई है गांव में पशु चोरी या अन्य कोई भी वारदात हो सकती है उसको ध्यान में रखते हुए सरपंच व संबंधित विभाग एवम जिला प्रशासन द्वारा कैमरे जल्दी से जल्दी ठीक करवाये जाए ताकि गांव में चोरी या अन्य कोई घटना होती है तो पता चल सके।इस बारे में जब गांव के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कमरो की लीड टूटी हुई है। एक-दो दिन में लेबर आने वाली हैं जल्दी ही ठीक करवा दिए जाएंगे।

बसई के केतन ने दिल्ली में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - गांव व परिवार में खुशी का माहौल

 

महेंद्र गढ़

गांव बसई निवासी केतन तंवर ने तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में भारत सम्राट नेशनल ताइक्वांडो  चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर गांव, जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है केतन के पिता संजय तंवर बसई ने बताया है कि हाल ही में 29 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में भारत सम्राट नेशनल टाइकमांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

प्रतियोगिता में प्लस 20 आयु वर्ग में केतंन तवर ने भारत सम्राट नेशनल में (टाइटल बेल्ट) से एक पॉइंट कम रह गए हैं भारत सम्राट गोल्ड मेडल ही प्राप्त कर पाए। संजय तंवर ने बताया कि 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक दिल्ली ओपन प्रतियोगिता ताईकमांडो में नॉर्थ दिल्ली की तरफ से खेलते हुए केतन ने गोल्ड मेडल जीता था दूसरा थर्ड (एकलव्य कप) ओपन नेशनल ताइक्वांडो 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक हरिद्वार में नेशनल प्रतियोगिता में दिल्ली की तरफ से गोल्ड मेडल जीता है और अब हाल ही में 29 दिसंबर तालकटोरा स्टेडियम भारत सम्राट नेशनल ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। केतन तंवर की इस सफलता के बाद से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। बसई निवासी दिलीप शेखावत, राकेश सिंह तंवर, रामपाल सिंह ठेकेदार, पूर्व सरपंच हरिओम सिंह, सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, मुकेश शर्मा, गोविंद मास्टर आदि ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही हमने सुचना मिली की केतन ने नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है तो गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने आगे भी केतन को मुबारकबाद दी और भविष्य की कामना करते हुए कहां की आगे भी यह खिलाड़ी कीर्तिमान बनाते रहेगा।

बुधवार, 25 दिसंबर 2024

गढ़ी खुडाना में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

 

महेंद्र गढ़

गांव गढ़ी खुडॉना में बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल पर बुधवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए ग्रामीण रणवीर सैनी, मांगे सेठ,महेंद्र सिंह, पोकर सिंह,ठेकेदार शिवराज बीजना, पुजारी राकेश आदि ने बताया कि बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल नीमला जोहड़ की पाल पर लगातार तीसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया हैं, यह भंडारा इलाके के समस्त ग्रामीणों द्वारा हर साल यहां पर आयोजित किया जाता है। 

इलाके के समस्त भक्तजनों, ग्रामीण महिला व पुरुष सभी ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद किया।सुबह बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे बाबा की समाधि स्थल पर खिलौने की दुकान भी लगी हुई थी जहां पर बच्चों ने खिलौने आदि खरीद कर मनोरंजन किया।

बास खुडाना में नववर्ष पर शहीद श्री भगवान स्मारक पर लगेगा रक्तदान शिविर

 

महेंद्र गढ़

गांव बास खुडॉना में शहीद स्मारक श्रीभगवान के स्मारक पर 1 जनवरी 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए शहीद के भाई संदीप पूर्व पंच तथा समाजसेवी विष्णु तंवर पाली ने बताया कि शहीद श्रीभगवान ने 1 जनवरी 1985 को गांव बास में कृष्णा देवी एवं राजपाल सिंह के घर जन्म लिया था तथा दुश्मनों से लड़ते हुए 3 दिसंबर 2016 को अरुणाचल में नक्सलि हमलो में शहीद हो गए थे।

एक जनवरी को शहीद श्रीभगवान का चालीसवां जन्म दिवस है जिसको मनाने के लिए गांव के ग्रामीण व समस्त इलाके वासियों ने फैसला किया है कि शहीद श्रीभगवान का 40 वां जन्मदिन पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक युवा बच्चे पहुंचकर रक्तदान करेंगे। युवाओं का कहना है कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और शहीदों की याद में इस प्रकार के कैंप आयोजित करना हमारे लिए गर्व की बात है। पूर्व सैनिक नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी दिन 1 जनवरी को शहीद स्मारक पर एक भूतपूर्व सैनिक विकास संघ की तरफ से प्रधान सूबेदार रामस्वरूप के नेतृत्व में एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में पूर्व सैनिक व सैनिकों की वीरांगनाओ को किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो उनका समाधान करने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

बाबा महाबीर नाथ की समाध पर भंडारा आज

महेंद्र गढ़

गांव गढ़ी खुडॉना में बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल पर एक विशाल भंडारे का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। जानकारी देते हुए ग्रामीण रणवीर सैनी, मांगे सेठ,महेंद्र सिंह, पोकर सिंह,ठेकेदार शिवराज बीजना, पुजारी राकेश,ठेकेदार फते सिंह प्रजापत आदि ने बताया कि बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल नीमला जोहड़ की पाल पर लगातार तीसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह भंडारा इलाके के समस्त ग्रामीणों द्वारा हर साल यहां पर आयोजित किया जाता है।इन्होंने इलाके के समस्त भक्तजनों ग्रामीण महिला पुरुष  सभी से आग्रह किया कि की समय पर पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें व धर्म लाभ कमाए

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

रावमा विद्यालय भगडाना में बीएड़ इंटर्नशीन पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर दी गई विदाई

 

महेंद्र गढ़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगडाना में शुक्रवार को प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

प्राचार्य वीरेन्द्र ने बताया कि बीएड़ की इंटर्नशीन पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को लेकर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय पाली के प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र, सुभाष पीटीआई, ओमवती पीजीटी हिन्दी, समिना एबीआरसी, संगीता, बबीता, अनिता, प्रमिला, अमित, रामनिवास व भगडाना विद्यालय शैलेन्द्र के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

लड़की का कुआं पूजन करके लड़का- लड़की में भेदभाव समाप्त करने का दिया संदेश

 

महेंद्र गढ़

गांव पाली में लड़की का कुआं पूजन करके लड़का लड़की एक समान होने का संदेश दिया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच देशराज फौजी ने बताया कि लीलू राम के पुत्र सोमवीर की पत्नी  ने एक बेटी को जन्म दिया था। सोमवीर ने  लड़का लड़की में भेदभाव नहीं करते हुए गांव में धूमधाम के साथ पूजन किया व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को सार्थक करते हुए उनका कुआं पूजन भी किया।

उन्होंने बताया कि हमारे गांव में इस प्रकार के और भी कई आयोजन हुए हैं हमारे परिवार में लड़का लड़की में कोई भेदभाव नहीं है। कुआं पूजन के अवसर पर  सोनू प्रधान माजरा, समाजसेवी राजकुमार पाली व पूर्व विधायक के बड़े भाई रामकुमार ने मौके पर पहुंचकर लड़की को आशीर्वाद दिया।

बाबा साध धाम पर 16 दिसंबर को मनाया जाएगा बाबा मोहनदास तुलसीदास का 15वां मूर्ति स्थापना दिवस

 महेंद्र गढ़

गांव आकोदा में बाबा साध धाम पर 16 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएग। इस विषय में जानकारी देते हुए बाबा साध मंदिर कमेटी सदस्यों  ने बताया कि बाबा साध धाम बाबा मोहनदास तुलसीदास का यह  लगातार 15 वां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसी के साथ-साथ 15 वें विशाल भंडारे का आयोजन भी कमेटी द्वारा आयोजित किया जाएगा।

कमेटी सदस्यो ने बताया कि हर साल यह आयोजन 16 दिसंबर को ही किया जाता है। उन्होंने इलाके के सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि सोमवार 16 दिसंबर को बाबा धाम पर पहुंचकर इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें व बाबा के भजन कीर्तनों का आनंद उठाएं।

ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल के सीईओ राकेश को नई दिल्ली में इंडिया के-12 अवार्ड से किया गया सम्मानित

 

महेंद्र गढ़

ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल को शिक्षा के महत्व में उत्कृष्टता के लिए संस्था के सीईओ राकेश कुमार को इंडिया के-12 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसके बाद से विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। बता दे कि नई दिल्ली में आयोजित एल्डोक समिट में पूरे भारतवर्ष से लगभग 200 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें महेंद्रगढ़ क्षेत्र से खरकड़ा आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के सीईओ राकेश कुमार को एजुकेशन लीडर पुरस्कार से नवाजा गया।

यह पुरस्कार राकेश कुमार के उस दृष्टिकोण को भी उजागर करता है, जिसमें उन्होंने ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में एक अभिनव और समावेशी शैक्षिक ढाँचे का निर्माण किया है, जो देशभर के शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। इंडिया के-12 अवार्डस शिक्षा के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित अवार्डस माना जाता है। जो नेतृत्व, नवाचार, और मूल्य आधारित शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदानों को मान्यता प्रदान करते है। कुमार के नेतृत्व में ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल की टीम ने शैक्षिक प्रथाओं में सुधार किया है और एक ऐसा शैक्षिक वातावरण तैयार किया है, जो शैक्षिक, उत्कृष्टता और समग्र विकास दोनों को महत्व देता है। विद्यालय प्राचार्य रामनिवास यादव सहित सभी अध्यापकों ने राकेश कुमार को इस सम्मान पर हार्दिक बधाई दी। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करता है, जो आधुनिक प्रौधोगिकी और पारंपरिक मूल्यों को जोड़कर आने वाली पीढ़ी को तैयार करता है।

रविवार, 8 दिसंबर 2024

गढ़ी की पंचायत 11 दिसम्बर को नेशनल पंचायत अवार्ड से की जाएंगी सम्मानित

 

महेंद्र गढ़

उपमंडल के तीन गांवों की पंचायत को नेशनल पंचायत अवार्ड के लिए चुना गया है।

इस विषय में जानकारी देते हुए गांव गढ़ी के सरपंच कर्मबीर ने बताया कि महेंद्रगढ़ उपमंडल के गांव गढ़ी, माजरा कलां व निहालावास की पंचायत को नेशनल पंचायत अवार्ड के लिए चुना गया है। जिसके लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने तीनों गांवों के सरपंचों काे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 11 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम की सूचना देते हुए 10 दिसम्बर को अपने पास जीवन भारती भवन संसद मार्ग नई दिल्ली से प्राप्त करने के निर्देश दिए है।

गांव गढ़ी की पंचायत का नेशनल पंचायत अवार्ड के लिए चयनित होने की सूचना के बाद से गांव में खुशी का माहौल है। सभी सरपंच कर्मबीर को इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

गांव ढाणी मालियान में नंदलाल सैनी ने अपनी पोतियों का बनवारा निकाल समाज को दिया लड़का लड़की एक समान होने का संदेश

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव गढ़ी के अंतर्गत आने वाले गांव ढाणी मालियान में दो लड़कियों को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकालकर लड़का लड़की एक समान हाेने का संदेश दिया। बता दे कि गढ़ी निवासी नंदलाल सैनी की दो पोतियाें की शादी 6 दिसंबर को होनी है जिसको लेकर घर में काफी खुशी का माहौल है। लड़का-लड़की में भेदभाव को मिटाते हुए नंदलाल सैनी ने अपनी दोनों पोतियाें का 3 दिसंबर रात्रि को घोड़ी पर बैठकर बनवारा निकला ओर लड़का लड़की एक समान होने का संदेश समाज को दिया। गांव के सरपंच कर्मवीर सैनी ने बताया कि सरकार लड़का-लड़की में भेदभाव को खत्म करने के लिए अनेकों तरह की स्कीमें निकाल कर जनता में संदेश देती है कि लड़का लड़की एक समान है इसका जीता जागता उदाहरण हमारे गांव में दो लड़कियों का बनवारा निकाल कर नंदलाल सैनी ने दिया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन करने से हर अभिभावक के दिमाग में लड़कियों के प्रति सकारात्मक विचार आते हैं और आगे भी हमारे गांव में इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे। जिससे समाज में संदेश जाए कि लड़का लड़की एक समान होते हैं। बनवारा निकलते समय परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल था और बनवारा देखने गांव में काफी महिलाएं व पुरुष मौके पर आए तथा गाजे बाजे से निकाले गए इस बनवारे में नाच कूद करके महिलाओं ने खूब आनंद उठाया।कार्यक्रम में सरपंच कर्मबीर सैनी,रणवीर सैनी,गांधी सैनी,परवीन एचआर,बबलूसैनी,गौरव,राहुल,रमेश,सुभाष,जयभगवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

बसई में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग में 600 मन कड़बी जलकर राख

 महेंद्र गढ़

बसई में वीबीएन स्कूल के पास मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे अज्ञात कारणों के चलते लगी आग की वजह से लगभग 600 मन कड़बी जल कर राख हो गई। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

इस विषय में जानकारी के अनुसार बसई के किसान विनोद यशपाल, करण सिंह, दलीप, रामधन सुरेंद्र, पुरुषोत्तम मीणा,  सुरेंदर, दयाराम आदि ने बताया कि वीबीएन स्कूल के पास लगभग 600 मन कड़बी लगी हुई थी। जिसमें मंगलवार को लगभग 2:00 बजे अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसानों ने प्रशासन से मांग कर पीडित किसानों को पशुओं के चारे के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है


132 केवी पावर हाउस पाली में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित

 

महेंद्र गढ़

पाली स्थित 132 केवी पावर हाउस में मेंटेनेंस कार्य के चलते 4 दिसम्बर को आकोदा व जाट पावर हाउस की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।


इस विषय में जानकारी देत हुए एसडीओ सुनिल कुमार व जाट पावर हाउस के इंचार्ज सत्यनारायण यादव ने बताया कि4 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जिसके लिए सभी लोग अपना सहयोग करे। उन्होंने कहा कि बिजली बाधित होने के चलते बिजली संबंधित कार्य सुबह 10 बजे से पहले या शाम को 6 बजे बाद की हो पाएंगे।

सोमवार, 2 दिसंबर 2024

आकोदा निवासी पूर्व थानेदार जगदीश प्रसाद का निधन

 

महेंद्र गढ़

आकोदा निवासी पवन यादव व प्रदीप यादव अरावली मेडिकल आकोदा वाले के पिताजी एवम पुर्व थानेदार जगदीश प्रसाद ब्रेन स्टॉक  के चलते पंचतत्व में विलीन हो गए, उनका अंतिम संस्कार दिनांक 03 दिसंबर 2024 को गांव आकोदा में सुबह 8 बजे किया जाएगा।भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ओर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।


रविवार, 1 दिसंबर 2024

बाबा जयराम दास के 76वें मेले को लेकर पाली ग्राम सचिवालय में हुई बैठक - 11 जनवरी 2025 से शुरू होगी उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के पाली स्थित ग्राम सचिवालय में रविवार को विशाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 25 जनवरी को लगने वाले परमहंस त्यागी बाबा जयराम दास के 76वें मेले को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभा की अध्यक्षता गांव के सरपंच देशराज फौजी ने की।

सभा में मेला अवसर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को लेकर संपूर्ण विचार किया गया और उन प्रतियोगिताओं की तिथि व इनाम भी ग्रामीणों द्वारा निश्चित किए गए। इस विषय में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, गांव के सरपंच देशराज फौजी व मंदिर कमेटी संरक्षक कंवर सिंह ने बताया कि हर साल लगने वाले बाबा के विशाल मेले पर उतरी भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार खेल प्रतियोगिताएं 11 जनवरी से शुरू की जाएगी। जिनका समापन 23 जनवरी को इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी केवी नांगलिया द्वारा किया जाएगा। 

ब्रह्मलीन परमहंस बाबा जयराम दास महाराज का 76 वां मेला बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी की देख रेख में उनकी तपोस्थली समाधि स्थल पाली में माघ बत्ती एकादशी संवत 2081, 25 जनवरी 2025 को लगेगा। मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी नेशनल,( लड़के और लड़कियों दोनों की),  इसके अलावा गोला फेक, लम्बी कूद व दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। लड़कियों की कबड्डी 24 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे शुरू होगी। क्रिकेट 11 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी। कबड्डी व वॉलीबॉल 25 जनवरी प्रातः 9:00 बजे, कुश्तिया 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे, दौड़ 100, 200, 400, 800, 1600, 3000, 5000 (लड़कियों की दौड़100 मीटर से 3000मीटर)  मीटर तक की दौड़ होगी एवं  बच्चों व बुजुर्गों की भी दौड़ होगी, लम्बी कूद, 23 जनवरी प्रातः 9:00 बजे बाबा जयरामदास स्टेडियम पाली पर करवाई जाएगी। मेला अवसर पर 500 रुपए से लेकर 51 हजार रुपए तक का कुश्ती दंगल भी करवाया जाएगा। कुश्ती बराबरी पर रहने पर कोई ईनाम नहीं दिया जाएगा।  एथलेटिक्स का इनाम 1500 रुपए से लेकर के 6100 रुपए तक का होगा। 

क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को दो लाख एक हजार रुपए व आधा  किलो चांदी का कप तथा उपविजेता टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपए व 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज को मोटर साइकिल बाइक दी जाएगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को चांदी के मेडल भी दिए जाएंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफइनल में हारने वाली दोनों टीमो  को 11000 - 11000 रुपए दिए जाएंगे। मैन ऑफ द मैच फाइनल में 11000 रुपए तथा सेमीफाइनल में 5100 -5100 रुपए दिए  जाएंगे। क्रिकेट के मैच लीग के आधार पर खेले जाएंगे। बेस्ट बॉलर और बेस्ट बल्लेबाज को 5100-5100  रुपए दिए जाएंगे। बेस्ट फील्डर को भी 5100 रुपए  दिए जाएंगे। वालीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 61000 रुपए व उपविजेता टीम को 41000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। कबड्डी नेशनल में प्रथम विजेता टीम को 121000 रुपए तथा उपविजेता टीम को 81000रुपए व सभी विजेता टीमों को बीजेआरडी  ट्रॉफी दी जाएगी। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 रुपए एवं उप विजेता टीम को 31000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। लड़कों की नेशनल कबड्‌डी में सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 11-11 हजार रुपए व लड़कियों की टीम को 5100-5100 रुपए दिए जाएंगे। कबड्डी तथा वॉलीबॉल की विजेता टीमों के  बेस्ट प्लेयर को 5100 –5100  रुपए नकद दिए जाएंगे। वॉलीबॉल में फाइनल मैच में दोनों टीमों को ट्रैकसूट व किट  दिए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों के लिए खाने व रहने  की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। 

कमेटी सदस्यों ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 7100 रुपए, कबड्डी व  वॉलीबॉल के लिए 500 रुपए होगी। एंट्री फीस प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व जमा करवानी होगी। इसके अलावा मेला अवसर पर 24 जनवरी की रात्रि 09:00 बजे जागरण करवाया जाएगा। रविवार को आयोजित इस महापंचायत में सरपंच देशराज फौजी, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, ठाकुर ओमप्रकाश, कैप्टन विक्रम सिंह, सहसचिव प्रदीप, सुनील, जयवीर, राकेश फौजी, मुन्ना सेठ, कमेटी उप प्रधान रणजीत सिंह, सूबेदार मेजर धर्मबीर पाली समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।