महेंद्र गढ़
क्षेत्र के पाली स्थित ग्राम सचिवालय में रविवार को विशाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 25 जनवरी को लगने वाले परमहंस त्यागी बाबा जयराम दास के 76वें मेले को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभा की अध्यक्षता गांव के सरपंच देशराज फौजी ने की।
सभा में मेला अवसर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को लेकर संपूर्ण विचार किया गया और उन प्रतियोगिताओं की तिथि व इनाम भी ग्रामीणों द्वारा निश्चित किए गए। इस विषय में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, गांव के सरपंच देशराज फौजी व मंदिर कमेटी संरक्षक कंवर सिंह ने बताया कि हर साल लगने वाले बाबा के विशाल मेले पर उतरी भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार खेल प्रतियोगिताएं 11 जनवरी से शुरू की जाएगी। जिनका समापन 23 जनवरी को इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी केवी नांगलिया द्वारा किया जाएगा।

ब्रह्मलीन परमहंस बाबा जयराम दास महाराज का 76 वां मेला बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी की देख रेख में उनकी तपोस्थली समाधि स्थल पाली में माघ बत्ती एकादशी संवत 2081, 25 जनवरी 2025 को लगेगा। मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी नेशनल,( लड़के और लड़कियों दोनों की), इसके अलावा गोला फेक, लम्बी कूद व दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। लड़कियों की कबड्डी 24 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे शुरू होगी। क्रिकेट 11 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी। कबड्डी व वॉलीबॉल 25 जनवरी प्रातः 9:00 बजे, कुश्तिया 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे, दौड़ 100, 200, 400, 800, 1600, 3000, 5000 (लड़कियों की दौड़100 मीटर से 3000मीटर) मीटर तक की दौड़ होगी एवं बच्चों व बुजुर्गों की भी दौड़ होगी, लम्बी कूद, 23 जनवरी प्रातः 9:00 बजे बाबा जयरामदास स्टेडियम पाली पर करवाई जाएगी। मेला अवसर पर 500 रुपए से लेकर 51 हजार रुपए तक का कुश्ती दंगल भी करवाया जाएगा। कुश्ती बराबरी पर रहने पर कोई ईनाम नहीं दिया जाएगा। एथलेटिक्स का इनाम 1500 रुपए से लेकर के 6100 रुपए तक का होगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को दो लाख एक हजार रुपए व आधा किलो चांदी का कप तथा उपविजेता टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपए व 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज को मोटर साइकिल बाइक दी जाएगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को चांदी के मेडल भी दिए जाएंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफइनल में हारने वाली दोनों टीमो को 11000 - 11000 रुपए दिए जाएंगे। मैन ऑफ द मैच फाइनल में 11000 रुपए तथा सेमीफाइनल में 5100 -5100 रुपए दिए जाएंगे। क्रिकेट के मैच लीग के आधार पर खेले जाएंगे। बेस्ट बॉलर और बेस्ट बल्लेबाज को 5100-5100 रुपए दिए जाएंगे। बेस्ट फील्डर को भी 5100 रुपए दिए जाएंगे। वालीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 61000 रुपए व उपविजेता टीम को 41000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। कबड्डी नेशनल में प्रथम विजेता टीम को 121000 रुपए तथा उपविजेता टीम को 81000रुपए व सभी विजेता टीमों को बीजेआरडी ट्रॉफी दी जाएगी। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 रुपए एवं उप विजेता टीम को 31000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। लड़कों की नेशनल कबड्डी में सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 11-11 हजार रुपए व लड़कियों की टीम को 5100-5100 रुपए दिए जाएंगे। कबड्डी तथा वॉलीबॉल की विजेता टीमों के बेस्ट प्लेयर को 5100 –5100 रुपए नकद दिए जाएंगे। वॉलीबॉल में फाइनल मैच में दोनों टीमों को ट्रैकसूट व किट दिए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों के लिए खाने व रहने की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।

कमेटी सदस्यों ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 7100 रुपए, कबड्डी व वॉलीबॉल के लिए 500 रुपए होगी। एंट्री फीस प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व जमा करवानी होगी। इसके अलावा मेला अवसर पर 24 जनवरी की रात्रि 09:00 बजे जागरण करवाया जाएगा। रविवार को आयोजित इस महापंचायत में सरपंच देशराज फौजी, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, ठाकुर ओमप्रकाश, कैप्टन विक्रम सिंह, सहसचिव प्रदीप, सुनील, जयवीर, राकेश फौजी, मुन्ना सेठ, कमेटी उप प्रधान रणजीत सिंह, सूबेदार मेजर धर्मबीर पाली समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।