गुरुवार, 14 अगस्त 2025

खरकड़ा आकोदा में 5वां जन्माष्टमी महोत्सव 15 अगस्त को

महेंद्रगढ़ 

बाबा साध सेवा समिति (खरकड़ा) आकौदा में 5वां जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन शुक्रवार, 15 अगस्त को होगा। इस अवसर पर हवन प्रातः 7:15 बजे, खीर चूरमा के प्रसाद वितरण 10:15 बजे और जागरण रात्रि 10:15 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, विधायक महेंद्रगढ़ कंवर सिंह यादव, पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा और पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह शामिल होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख डॉ. राकेश, पंचायत समिति चेयरमैन विजय लक्ष्मी, जिला पार्षद संतोष पीटीआई, जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, योगेश शास्त्री, संदीप मालड़ा, पवन खेड़वाल, डॉ. मनीष यादव और भूषण सिंह यादव करेंगे।भजन पार्टी में विकास जांगड़ा, प्रियंका चौधरी व छेला-छेली अमित, पुनीत जांगिड़ एवं पार्टी अपने भजनों से भक्तिमय माहौल बनाएंगे। आयोजकों ने समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।

सोमवार, 4 अगस्त 2025

आकोदा में 6 अगस्त को बाबा साद धाम पर भव्य भंडारा, भजन-कीर्तन से गूंजेगा दरबार • -सावन द्वादशी पर आकोदा गांव में विशाल भंडारा, हजारों भक्तों के जुटने की संभावना

 

महेंद्रगढ़

हर साल की भांति इस वर्ष भी गांव आकोदा स्थित बाबा साध धाम बाग वाली समाध पर सावन महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक आयोजन 6 अगस्त को संपन्न होगा, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

बाबा साध बाग वाली समाध के प्रधान एवं पूर्व सैनिक रामपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साध धाम पर यह भंडारा कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि आपसी भाईचारे और सामूहिक सद्भाव का भी संदेश देता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्तों के लिए हवन, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का विशेष कार्यक्रम रखा गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:15 बजे हवन के साथ होगी। हवन के बाद सुबह 9:30 बजे से प्रसाद वितरण का कार्य आरंभ किया जाएगा। दिनभर बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं के पहुंचने और आशीर्वाद लेने का सिलसिला जारी रहेगा।

भंडारे में बाबा की महिमा का गुणगान करने के लिए प्रसिद्ध दीपक चिड़िया मंडली को आमंत्रित किया गया है। इस मंडली के गायक कलाकार आरती शर्मा और रजनी शर्मा अपने भजनों और कीर्तन से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। भजन-कीर्तन का कार्यक्रम दिनभर चलता रहेगा, जिसमें भक्तजन बाबा की महिमा का गुणगान सुनकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर गांव की समस्त कमेटी, ग्रामीण तथा ग्राम पंचायत आकोदा ने इलाके के सभी भक्तों और ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में बाबा साध धाम पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह पावन अवसर हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए खास होगा। बाबा के दरबार में आकर माथा टेकना, भजन-कीर्तन में भाग लेना और प्रसाद ग्रहण करना आत्मिक शांति प्रदान करेगा और भक्तों के जीवन को धन्य बनाएगा।

भंडारे में आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ग्राम पंचायत और आयोजन कमेटी ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध किए हैं, ताकि सभी भक्तजन सहजता और शांति से कार्यक्रम में भाग ले सकें।

आयोजन समिति ने कहा कि बाबा साद धाम पर हर साल आयोजित होने वाला यह भंडारा न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि समाज में एकता और सद्भावना का संदेश भी देता है। समिति ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे और इस पावन अवसर का लाभ उठाएं।

आकोदा गांव के सबसे बुजुर्ग बहादुर सिंह का 97 वर्ष की आयु में निधन

 


महेंद्रगढ़

गांव आकोदा के 97 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति बहादुर सिंह का निधन हो गया। उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि बहादुर सिंह न केवल गांव के सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे, बल्कि एक समाजसेवी और मिलनसार स्वभाव के धनी भी थे। 

गांव का कोई भी व्यक्ति जब किसी समस्या का समाधान या पुरानी घटनाओं की जानकारी के लिए उनके पास जाता था, तो बहादुर सिंह बड़ी ही सहजता से सही और सटीक जानकारी साझा करते थे। उनकी सरलता और मददगार स्वभाव के कारण वे गांव में बेहद सम्मानित माने जाते थे।अचानक हुए निधन से ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त हो गया। उनका अंतिम संस्कार गांव आकोदा में ही किया गया। इस दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों व ग्रामीणों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बहादुर सिंह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से गांव में एक युग का अंत माना जा रहा है।

रविवार, 3 अगस्त 2025

अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार देने के लिए सावधि ऋण योजना व सूक्ष्म वित्त योजना शुरू इच्छुक उम्मीदवार 21 तक ऑनलाइन व कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन सावधि ऋण योजना के तहत 2 लाख व सूक्ष्म वित्त योजना के तहत 1 लाख रुपए तक ले सकते हैं ऋण लैंडलाइन नंबर 01282-250253 पर संपर्क कर ले सकते हैं जानकारी



नारनौल,
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार देने के लिए सावधि ऋण योजना व सूक्ष्म वित्त योजना शुरू की हैं। 
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सावधि ऋण योजना व सूक्ष्म वित्त योजना शुरू कर एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने बताया कि सावधि ऋण योजना के तहत निगम द्वारा स्वरोजगार के लिए 2 लाख रुपए का ऋण 8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाएगा। यदि ऋण की किस्त समय पर नहीं भरी जाती है, तो 4 प्रतिशत की अतिरिक्त वार्षिक ब्याज दर लगेगी। इसी प्रकार सूक्ष्म वित्त योजना के तहत 1 लाख रुपए का ऋण 6.50 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर प्रदान किया जाएगा। समय पर किस्त का भुगतान न करने पर 4 प्रतिशत की अतिरिक्त वार्षिक ब्याज दर लगेगी।

योजना के लिए पात्रता व शर्तें 

इन योजनाओं के लिए आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी और अनुसूचित जाति से संबंधित होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परिवार पहचान पत्र के अनुसार आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक ने पहले किसी बैंक या निगम से लिए गए ऋण का दुरुपयोग न किया हो और वह डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
इन योजनाओं में 50 हजार रुपए या परियोजना लागत का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) तक की सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा।
 
आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 तक निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://hscfdc.org.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक सिंघाना रोड केशव नगर गली नंबर 3 के मकान नंबर 2210 स्थित निगम कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए कार्यालय के लैंडलाइन नंबर 01282-250253 पर संपर्क कर सकते हैं।

आवेदन के लिए दस्तावेज

आवेदन के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, सत्यापित परिवार पहचान पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र शामिल हैं।

शनिवार, 2 अगस्त 2025

गांव खुडाना में ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने मिलकर लगाया 13 फीट ऊंचा पीपल का पौधा

 

महेंद्रगढ़

गांव खुडाना में आज एक अनूठी पहल के तहत ग्राम पंचायत और समस्त ग्रामीणों ने मिलकर सार्वजनिक स्थल पर एक विशाल पीपल के पौधे का रोपण किया। यह पौधारोपण गांव के बस स्टैंड के पास सुबह लगभग 10:00 बजे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर किया गया। पूजा के बाद मिठाइयां बांटी गईं और समस्त उपस्थित ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए इस पहल का स्वागत किया।

जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि डॉ. नरेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्योराज सिंह, नंबरदार फतेह सिंह, पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, समाजसेवी ओमपाल सिंह ठेकेदार,मनजीत तंवर, गोविंद सिंह, ओमवीर पच, पूर्व सरपंच धन सिंह, मिंटू, कुल्लू, सुभाष, नरेश, संजय, नितेश, योगेश, किंग कोंग व विष्णु ठेकेदार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वृक्षारोपण हमारे जीवन का एक आवश्यक अंग है। उन्होंने विशेष रूप से पीपल वृक्ष के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह धार्मिक, आध्यात्मिक और औषधीय दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। पीपल के पत्ते, छाल, जड़ और फल सभी का प्रयोग विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों में किया जाता है। यह वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देने की क्षमता रखता है, जो मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।


ग्रामीणों ने बताया कि हर खुशी के अवसर पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और हरित वातावरण मिल सके। इस पहल को गांव के बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक समर्थन दिया।


गांव खुडाना में यह सामूहिक वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और जागरूकता का भी प्रतीक है।