गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा -पहलगाम हमला निर्दोष नागरिकों के साथ-साथ शांति और मानवता पर भी हमला:- ठेकदार ओमपाल सिंह

 महेंद्रगढ़

आकोदा क्षेत्र में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसी कड़ी में आकोदा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पहलगाम में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का माैन रखा गया।

                       खुडाना में शौक सभा

इस दौरान शाखा प्रबंधक परमवीर ने कहा कि धर्म के आधार पर निर्दोष नागरिकों का संहार एक घोर निंदनीय और अमानवीय अपराध है, जिसकी निंदा करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाते हैं। आधुनिक शिक्षा का उद्देश्य सहानुभूति, संवेदना और करुणा जैसे गुणों को पूरे विश्व में फैलाना है। परंतु कुछ मानसिक रूप से विकृत लोगों द्वारा किया गया यह रक्तपात शांति के मिशन को रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि दुष्ट प्रवृत्तियाँ सदैव क्षणिक और नाशवान होती हैं, इसका प्रमाण हमें इतिहास से बार-बार मिलता है। यह घटना यह भी दर्शाती है कि प्रगति की ओर अग्रसर यह विश्व अभी भी कुछ मानसिक विकृतियों के सुधार की आवश्यकता महसूस करता है। इस अवसर पर कैशियर संदीप कुमार, कैशियर नरेंद्र कुमार, आत्मानंद,मास्टर कुलदीप जावा, जोगिंदर बसई, मोहित सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

                        पीएनबी में श्रद्धांजलि देते

वहीं पाली स्थित संस्कार भारती महिला कॉलेज में भी शुक्रवार के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला निर्दोष नागरिकों के साथ-साथ शांति और मानवता पर भी हमला है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई है। उन्होंने केन्द्र सरकार से दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है व भविष्य में इस प्रकार की घटना न दोहराई जा सके उसके लिए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। 

                 संस्कार भारती स्कूल में स्टाफ सदस्य

वहीं उपमंडल के गांव खुडाना में भी शुक्रवार को पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों के लिए शोक सभा का आयोजन कर मृत्कों की आत्मिक शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। इस दौरान समाजसेवी ओमपाल सिंह ठेकेदार, गोविंद सिंह, सुनील भगत, बिंटू, गोविंद आदि ने कहा कि केन्द्र सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकियों के द्वारा पहलगाम में निर्दोषों पर किया गया यह हमला निंदनीय है। जिनके खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए।

शनिवार, 5 अप्रैल 2025

आकोदा के रावमा विद्यालय को श्री दुलीचंद राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए जाने पर लोगों में खुशी -अब विद्यालय में मेडिकल की कक्षाएं भी शुरू, प्राचार्य ने अभिभावकों से अधिक से अधिक दाखिले करवाने के लिए किया प्रेरित

 

महेंद्रगढ़

आकोदा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को श्री दुलीचंद राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए जाने पर इलाके में खुशी का माहौल है। गांव आकोदा के श्री दुलीचंद राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में भी इलाके के बच्चे अब मेडिकल की पढ़ाई पढ़ सकेंगे, अब तक स्कूल में मेडिकल की पढ़ाई नहीं होती थी। स्कूल प्राचार्य रामस्वरूप यादव ने बताया कि विद्यालय में इस बार से मेडिकल विषय की शुरूवात की गई है। क्षेत्र के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्राइवेट स्कूलों में जाना पड़ता था। लेकिन अब आकोदा के श्री दुलीचंद राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में भी मेडिकल की कक्षाएं शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का स्टाफ काफी मेहनती है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक बच्चों को मॉडल संस्कृति स्कूल आकोदा में दाखिला करवाये। उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल में नए सत्र के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं जिसकी शुरुआत हमने 1 अप्रैल 2025 को हवन यज्ञ तथा नए विद्यार्थियों को फूल मालाये पहनाकर उनका स्वागत किया और प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 6 से 9 और 11 के प्रथम द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। 


आपको बता दे कि गांव आकोदा आस-पास के करीब 15 गांवों का मुख्य केन्द्र है। जिसके चलते आकोदा के बस स्टैंड पर एक छोटी सी मार्केट भी बन गई है। जहां पर लोगों की जरूरत के अनुसार सामान उपलब्ध रहता है। ऐसे में अब सरकार के द्वारा गांव के सरकारी स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल में बदलने का निर्णय लिया गया है। जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव का स्कूल काफी पूराना है जिसके चलते सरकार ने इस स्कूल को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बनाया है। ग्रामीणों ने सरकार के समस्त अधिकारी स्कूल प्रिंसिपल, खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभाग का धन्यवाद किया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इंग्लिस मीडियम स्कूल न होने व वर्तमान समय को अंग्रेजी माध्यम की मांग को देखते हुए वे अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए निजी विद्यालयों में भेजने के लिए मजबूर थे। लेकिन अब सरकार की तरफ से गांव में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोलकर लोगों की समस्या का काफी हद तक समाधान कर दिया है। 

अभिभावकों ने बताया कि उन्हें मजबूरी वश अपने बच्चों की पढ़ाई पर भारी भरकम फीस अदा करनी पड़ रही है। इससे पहले महेंद्रगढ़ में ही मॉडल संस्कृति स्कूल था। जो जहां से करीब 18 किलोमीटर दूर है वहीं यातायात की कोई विशेष व्यवस्था न होने की वजह से माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में भेजने में असमर्थ थे। लेकिन अब गांव के ही स्कूल के मॉडल संस्कृति स्कूल बना दिया गया है। जिससे उनके पैसे की बचत भी होगी व बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जब इस विषय में राजकीय माध्यमिक विद्यालय आकोदा के प्राचार्य रामस्वरूप यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 में इस स्कूल में मॉडल संस्कृति स्कूल जोकि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होगा। उसके दाखिले शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह दाखिले छठी कक्षा के लेकर 12वीं कक्षा तक होंगे।सीटे सीमित है । उन्होंने बताया कि दाखिले पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होंगे

नौरंगाबास राजपूतान में 8 अप्रैल को किया जाएगा डॉ. भीमराव अंबेडकर रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्घाटन

 

महेंद्रगढ़

क्षेत्र के गांव नौरंगाबास राजपूतान में 8 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्घाटन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान वेद प्रकाश एवं गांव के सरपंच जय सिंह ने बताया कि हमारे गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट शुरू किया गया है।


जिसका उद्घाटन लोकसभा के सांसद चौधरी धर्मवीर द्वारा 8 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके साथ हलका विधायक उमेद पातुवास भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बहादुर सिंह, श्याम सुंदर, राकेश मास्टर, सुरेंद्र मास्टर, रविंद्र, सोमवीर, मोहित, धीरज आदि उपस्थित रहे।

पाली में अंडर-19 की क्रिकेट टीम के हुए ट्रायल, चयनित खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

 

महेंद्रगढ़

ग्राम पंचायत पाली में शनिवार को अंडर 19 क्रिकेट की ट्रायल हुई। जिसमें 39 बच्चों ने भाग लिया। कोच प्रवीण कुमार ने बताया कि आज के बाद लगातार इन बच्चों को यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं हरियाणा सरकार की तरफ से इनको प्रोत्साहन राशि हर महीने 2000 रुपए भी मिलेंगे। 

उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों की लगातार 22 दिन सुबह शाम की हाजिरी होगी उसी को रुपए मिलेंगे। जिन बच्चों की 22 दिन की हाजिरी नहीं होगी उसको प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी। इस मौके पर क्रिकेट प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य वीरेंद्र सिंह एवं फिलहाल में संभालने वाले संदीप तंवर एवं लगातार पिछले 35 साल से सेवा दे रहे भाई राजेश उर्फ मुन्ना सेठ एवं रणवीर सिंह, अजय कुमार, सुरजीत सिंह एवं तमाम खिलाड़ी गण मौजूद रहे।

खुडाना में धूमधाम से भरा माता चिल्ला देवी का मेला -हलका विधायक ने पांच लाख रुपए की लागत से टाइल व 20 लाख रुपए से फिरनी का कार्य करवाने की कि घोषणा -मेले के सफल आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी व युवाओं का रहा विशेष योगदान

 

महेंद्रगढ़ 

क्षेत्र के गांव खुडाना स्थित माता चिल्ला देवी मंदिर में नवरात्र अवसर पर विशाल मेले व जागरण का संपन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पहुंचकर मत्था टेक मन्नत मांगी। बता दे कि गांव खुडाना क्षेत्र का बहुत बड़ा गांव है। इस गांव में पहाड़ी के ऊपर माता चिल्ला देवी का विशाल व प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर हर नवरात्रि पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मंदिर में पूरे देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में मत्था टेकते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं। यहां पर पूरे नवरात्रि में भारी भीड़ माता के मंदिर में लगी रहती हैं। मेले को लेकर 3 अप्रैल रात्रि को माता के प्रांगण में बाबुदान एंड पार्टी द्वारा रात्रि जागरण किया गया । जिसमें गायक कलाकारों ने भजनों के माध्यम से माता रानी की महिमा का गणुगान कर क्षेत्र के माहौल को भक्तिमय बना दिया। 4 अप्रैल को माता के मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया गया। माता के इस कार्यक्रम में लगातार दो दिन तक शुद्ध देसी घी के भंडारे का आयोजन भी चलता रहा।

कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ के विधायक राव कंवर सिंह यादव मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे।उन्होंने भी माता के मंदिर में पहुंच कर माता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने माता के मंदिर प्रांगण में करीब पांच लाख रुपए की लागत से टाइल लगवाने व गांव खुडाना में माता मंदिर की तरफ जाने वाली फिरनी को सही करवाने के लिए करीब 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। मेला अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवियों ने भी पहुंचकर धर्म लाभ कमाया। इस कार्यक्रम में गांव खुडाना के युवा साथियों ने भी माता के दरबार में खूब मेहनत की है गांव के युवा क्लब द्वारा नीचे पार्किंग की व्यवस्था को बखूबी संभालते हुए को पार्किंग में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी और सही तरीके से गाड़ियों को पार्किंग का कार्य किया। इसके साथ-साथ ऊपर पहाड़ी पर माता के दरबार में शहीद भगत सिंह क्लब के युवा बच्चों ने साफ सफाई श्रद्धालुओं को पानी पिलाना आदि का कार्य बखूबी निभाया है जो कि यह दोनों टीमें लगातार हर बार माता के नवरात्रि उपलक्ष में श्रद्धालुजनों की भरपूर मात्रा में सेवा करते आए। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि डॉ. नरेश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह, दीपक तंवर सेक्ट्री, प्रेम सिंह मास्टर,सवेरा एनजीओ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम, भाजपा पाली मंडल की अध्यक्षा सरपंच दीपिका, गांव बास के सरपंच रतन सिंह, पाली के सरपंच देशराज फौजी, भाजपा के युवा नेता मनजीत तंवर, मनजीत प्रधान, पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, समाजसेवी ओमपाल सिंह, सतवीर उर्फ भैरो सिंह, गोविंद सिंह, मनोज एडवोकेट सहित समस्त इलाके वासी उपस्थित रहे।