महेंद्रगढ़
आकोदा क्षेत्र में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसी कड़ी में आकोदा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पहलगाम में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का माैन रखा गया।
खुडाना में शौक सभा
इस दौरान शाखा प्रबंधक परमवीर ने कहा कि धर्म के आधार पर निर्दोष नागरिकों का संहार एक घोर निंदनीय और अमानवीय अपराध है, जिसकी निंदा करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाते हैं। आधुनिक शिक्षा का उद्देश्य सहानुभूति, संवेदना और करुणा जैसे गुणों को पूरे विश्व में फैलाना है। परंतु कुछ मानसिक रूप से विकृत लोगों द्वारा किया गया यह रक्तपात शांति के मिशन को रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि दुष्ट प्रवृत्तियाँ सदैव क्षणिक और नाशवान होती हैं, इसका प्रमाण हमें इतिहास से बार-बार मिलता है। यह घटना यह भी दर्शाती है कि प्रगति की ओर अग्रसर यह विश्व अभी भी कुछ मानसिक विकृतियों के सुधार की आवश्यकता महसूस करता है। इस अवसर पर कैशियर संदीप कुमार, कैशियर नरेंद्र कुमार, आत्मानंद,मास्टर कुलदीप जावा, जोगिंदर बसई, मोहित सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
पीएनबी में श्रद्धांजलि देते
वहीं पाली स्थित संस्कार भारती महिला कॉलेज में भी शुक्रवार के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला निर्दोष नागरिकों के साथ-साथ शांति और मानवता पर भी हमला है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई है। उन्होंने केन्द्र सरकार से दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है व भविष्य में इस प्रकार की घटना न दोहराई जा सके उसके लिए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
संस्कार भारती स्कूल में स्टाफ सदस्य
वहीं उपमंडल के गांव खुडाना में भी शुक्रवार को पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों के लिए शोक सभा का आयोजन कर मृत्कों की आत्मिक शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। इस दौरान समाजसेवी ओमपाल सिंह ठेकेदार, गोविंद सिंह, सुनील भगत, बिंटू, गोविंद आदि ने कहा कि केन्द्र सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकियों के द्वारा पहलगाम में निर्दोषों पर किया गया यह हमला निंदनीय है। जिनके खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए।