महेन्द्र गढ़
गांव आकोदा में मकर संक्रांति के उपलक्ष में हर वर्ष बाबा धाम पर लगने वाले विशाल मेले के साथ-साथ बाबा साध खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को कमेटी सदस्य बाबा साध खेल मैदान में एकत्र हुए और इस वर्ष होने वाले क्रिकेट महाकुंभ का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया। बैठक में सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 2 जनवरी को होगा जबकि फाइनल मुकाबला 13 जनवरी को बाबा साध खेल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार प्रतियोगिता में विजेता टीम के लिए 1,71,000 रुपए, जबकि उपविजेता टीम के लिए 1,11,000 रुपए का नगद इनाम रखा गया है।
इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की घोषणा की गई है। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच को 11,000 रुपए, जबकि सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमों के मैन ऑफ द मैच को 5,100 और 5,100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 7,100 रुपए एंट्री फीस निर्धारित की गई है और पूरी प्रतियोगिता में गेंद बाल समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, बाबा साध सेवा समिति के प्रधान नरेश ठेकेदार, सुधीर उर्फ बिट्टू फौजी, प्रवक्ता नवीन कुमार, प्रवक्ता विक्रम, महेंद्र सिंह ढाणी, अनिल हरियाणवी, महेंद्र उर्फ माही, संजय, गजराज, पंच विनय ठेकेदार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें