बुधवार, 5 नवंबर 2025

बसई में बाबा बजरंगबली का 63वां मेला धूमधाम से संपन्न, खेल प्रतियोगिताओं में दिखा जोश

 

महेंद्रगढ़

गांव बसई में बाबा बजरंगबली का 63वां वार्षिक मेला श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। दो दिवसीय इस मेले में खेल प्रतियोगिताओं, धार्मिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। मंदिर कमेटी प्रधान गोविंद शर्मा ने बताया कि यह मेला सन 1963 में शुरू हुआ था। इसके संस्थापक डॉ. कमल सिंह खेड़ी सनसनवाल थे, जो उस समय गांव बसई में पशु चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे। अब 95 वर्ष की आयु में भी डॉ. कमल सिंह हर वर्ष इस मेले में शामिल होते हैं। इस बार स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद वे विशेष साधन से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार हुआ।


मेले के पहले दिन खेलों का शुभारंभ डॉ. बृजपाल सिंह चौहान ने किया, जबकि दूसरे दिन जिला पार्षद पूनम देवी ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. बृजपाल सिंह ने मंदिर कमेटी को 11,000 रुपए की राशि भेंट की, वहीं पूनम देवी ने 21,000 रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। उन्होंने घोषणा की कि खेल मैदान में पार्षद कोटे से 11 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य शीघ्र करवाया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपा युवा अध्यक्ष राकेश तंवर ने की, जबकि पारितोषिक वितरण का कार्य पर्यावरण विभाग के अधिकारी हरीश शर्मा द्वारा किया गया। मेले में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की, वहीं बच्चों ने खिलौनों और झूलों का आनंद लिया। दुकानों पर देर शाम तक रौनक बनी रही। मेले का मुख्य आकर्षण लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता रही, जिसमें संस्कार भारती स्कूल पाली की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पानीपत कलवाला की टीम दूसरे स्थान पर रही।

विशेष रूप मेले में पहुंचे डॉ कमल सिंह


खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

100 मीटर दौड़ में जॉनी (दुधवा) प्रथम, हितेश (माधोगढ़) द्वितीय, हिमांशु (ओजस स्पोर्ट्स अकादमी) तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में मोहन सांगवान (आदमपुर) प्रथम, आजाद (बसई) द्वितीय, पवन (आदमपुर) तृतीय रहे। महिलाओं की 100 मीटर मटका दौड़ में प्रमिला (बाढ़ डालनेवास) प्रथम व संतोष द्वितीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर महिलाओं की दौड़ में भारती (भिवानी) ने प्रथम, रवीना (दिनोद) ने द्वितीय, और दिव्या (दिनोद) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बुजुर्गों की 100 मीटर दौड़ में गिरधारी (बस पहाड़ी) प्रथम, मनोहर (वी पहाड़ी) द्वितीय तथा रोशन लाल (कनीना) तृतीय रहे।


कार्यक्रम में मंदिर कमेटी प्रधान मास्टर गोविंद शर्मा, दिलीप सिंह शेखावत, ओम प्रकाश, वीबीएन स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मण सिंह, जनता स्कूल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, प्रवक्ता पवन अहरोदिया , किशन सिंह,सतीश (हरियाणा पुलिस), पूर्व सरपंच हरिओम सिंह, मार्केट कमेटी पूर्व अध्यक्ष डालू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, इनेलो प्रेस प्रवक्ता लाल सिंह घाटी, मुकेश सोनी, मास्टर सतबीर सिंह, पूर्व सरपंच सुरेश, कालू सिंह, डॉ. कमल सिंह, मास्टर रमेश खींची, राजू कोच, जितेंद्र कोच व रमेश साहब सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें