महेंद्रगढ़
नवजीवन अस्पताल महेंद्रगढ़ मानवता की सेवा का एक सशक्त माध्यम बनेगा।इस बच्चों की सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन से हमारे समाज को स्वस्थ, मजबूत और उज्जवल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम मिला है।जहां बचपन स्वस्थ होगा, वहीं समाज का भविष्य निखरेगा। उक्त विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रोफेसर टांकेश्वर कुमार ने नवजीवन अस्पताल के उद्घाटन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
विशिष्ट अतिथि सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि नवजीवन अस्पताल हमारे बच्चों के लिए नई उम्मीदों का घर है।समाज के उत्थान के लिए स्वास्थ्य ही पहला कदम है और यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल इसे साकार करने का सशक्त माध्यम है।बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलना समाज के विकास और प्रगति का परिचायक है।स्वस्थ बच्चों का निर्माण ही समाज के उज्जवल कल की नींव है, इस हॉस्पिटल से यह सपना साकार होगा।इस अस्पताल के संचालक डॉक्टर सोनू कुमार यादव प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर मनीषा यादव सुप्रसिद्ध महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इस अस्पताल के माध्यम से हम न केवल बीमार बच्चों को इलाज देंगे, बल्कि पूरे समाज को सशक्त और सक्षम बनाएंगे।चिकित्सा सेवा की यह नयी ऊँचाई हमारे समाज के कल्याण और समृद्धि की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने किया।
कार्यक्रम में बसई के पूर्व सरपंच अध्यक्ष डालू सिंह, पूर्व सरपंच रोहतास सिंह,पूर्व सरपंच हरिओम,मास्टर ताराचंद, डॉक्टर मेजर सूरत सिंह, डॉ प्रदीप यादव,नगर परिषद रेवाड़ी के चेयरमैन हरिंदर यादव,नगर पालिका अटेली के चेयरमैन भुवनेश गुप्ता, मार्केट कमेटी अटेली के चेयरमैन दिनेश जैलदार, मार्केट कमेटी अटेली के वाइस चेयरमैन राधेश्याम गोयल, प्राचार्य लक्ष्मण सिंह,नरेश ठेकेदार,यादव सभा के प्रधान अभय सिंह यादव,हुक्का चौक प्रधान दिनेश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह,डॉ नरेश सिंह खुडाना,मास्टर कृष्ण कुमार,चाप सिंह,मंजीत डाबला समाज के गणमान्य एवं इलाके से काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें