महेंद्रगढ़
गांव आकोदा में चल रही बाबा साध क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन भी दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के तहत खेले गए दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दिन का पहला मुकाबला सचिन आदलपुर और अजीत गुरुग्राम की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में सचिन आदलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी अजीत गुरुग्राम की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिन आदलपुर की टीम ने जबरदस्त संघर्ष किया, लेकिन रोमांचक अंत में वह मात्र एक रन से मुकाबला हार गई। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए पियूष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ अजीत गुरुग्राम की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
दिन का दूसरा मुकाबला ब्रदर्स गुरुग्राम और हिसार की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में ब्रदर्स गुरुग्राम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिसार की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रदर्स गुरुग्राम की टीम हिसार के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम मात्र 60 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह हिसार की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दौरान पहले मैच में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष यादव मौजूद रहे। उन्होंने खेल कमेटी को इक्कीस हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। वहीं दूसरे मैच में आस्था अल्ट्रासाउंड से डॉक्टर महेश यादव पुत्र पूर्व मुख्याध्यक रूपराम मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने भी खेल कमेटी को इक्कीस हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की। इसके अलावा श्योराज संदीप ने पांच हजार एक सौ रुपए तथा आकोदा खेल मैदान का सौंदर्य करण में अहम भूमिका निभाने वाले पॉल्यूशन विभाग के आरओ हरीश शर्मा बसई ने ग्यारह हजार रुपए का सहयोग खेल कमेटी को दिया। आयोजन समिति ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और प्रतियोगिता को सफल बनाने में मदद मिलती है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें