रविवार, 11 जनवरी 2026

बाबा जयराम दास क्रिकेट प्रतियोगिता: ढांसा बॉर्डर व नंदगांव भिवानी फाइनल में आमने-सामने सेमीफाइनल मुकाबलों में ढांसा बॉर्डर और नंदगांव भिवानी की शानदार जीत, आज 20-20 ओवर का महामुकाबला

 महेंद्रगढ़

गांव पाली स्थित बाबा जयराम दास धाम पर आयोजित बाबा जयराम दास क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है। प्रतियोगिता के 12वें दिन खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। सेमीफाइनल में ढांसा बॉर्डर और नंदगांव भिवानी की टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

दिन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ढिल्लू कोसली और ढांसा बॉर्डर के बीच खेला गया। इस मैच में ढांसा बॉर्डर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ढिल्लू कोसली की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढांसा बॉर्डर की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 12.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए वायो राणा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 24 गेंदों में 38 रनों की अहम पारी खेली।

दिन का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नंदगांव भिवानी और सचिन आदलपुर की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में नंदगांव भिवानी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन आदलपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 113 रन बनाए। जवाब में नंदगांव भिवानी की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में नंदगांव भिवानी के वंश बेदी ने शानदार प्रदर्शन किया और 34 गेंदों पर 96 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस विस्फोटक पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उल्लेखनीय है कि वंश बेदी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान आज की प्रतियोगिता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ महेंद्रगढ़ मार्केट कमेटी के अध्यक्ष भागीरथ सिंह शेखावत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति की सराहना की।

अब बाबा जयराम दास कप 2026 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला आज ढांसा बॉर्डर और नंदगांव भिवानी की टीमों के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा और यह मुकाबला 20-20 ओवरों का होगा। फाइनल के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी वी.के. नांगलिया, निवासी महिपालपुर, दिल्ली रहेंगे।

आयोजन समिति ने क्षेत्र के खेल प्रेमियों और आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस रोमांचक फाइनल मुकाबले का आनंद लें और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं। प्रतियोगिता के समापन मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें