रविवार, 15 जून 2025

बसई में ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि पर बांध की मिट्टी बेचने के लगाए आरोप -सरपंच प्रतिनिधि ने आरोपों को बताया निराधार -ग्रामीणों ने कहा, ठेकेदार बांध की मिट्टी काटकर डाल रहा है जोहड़ में

 गांव बसई में कई साल पहले डीआरडीए के तहत बनाए गए बांध को तोड़कर मिट्टी उठाने के मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण सुनील कुमार, रामवीर सिंह, अशोक कुमार, प्रधान विक्रम सिंह, अनूप शर्मा, जुगन सिंह, सोनू तंवर, बजरंग सिंह आदि ने बताया कि सरपंच द्वारा हमारे गांव की फिरनी का कार्य शुरू किया हुआ है। यह फिरनी गोगा के मंदिर से पीछे के होकर जाती है तो वहां पर एक सरकार द्वारा कई साल पहले पहाड़ से आने वाले बारिश के पानी को रोकने के लिए एक बांध बनाया गया था जिस पर काफी पैसा खर्च करके एक तिलानुमा बांध वहां पर बनाया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि अब सरपंच इस बांध  की मिट्टी को ठेकेदार को बेचकर जोहड़ में डलवा रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जोहड़ में ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है वह ठेकेदार का काम होता है कि ठेकदार मिट्टी कहा से और कैसे लाएगा। 

उन्होंने  सरपंच प्रतिनिधि पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा की सरपंच ने पैसे लेकर मिट्टी को ठेकेदार को बिक्री कर दिया है जिससे कि पुराना बांध भी डैमेज हो जाएगा और उसके ऊपर जो पेड़ पौधे लगे हुए हैं वह भी उखाड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार व संबंधित विभाग से मांग की है कि इसकी जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

इस बारे में जब सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह जो मिट्टी टीला है यह फिरनी के रास्ते के बीच में आ रहा है और हमने इस फिरनी को बनाने के लिए यह टीला उठाना जरूरी था। उन्होंने बताया कि बांध नुमा टीलाभी गांव बसई का है और जहां पर हम यह मिट्टी डाल रहे हैं वह भी गांव बसई का जोहड़ है दोनों ही एक ही पंचायत के हैं तो वहां से उठाकर मिट्टी जोहड़ में डालने में कोई एतराज नहीं है। सरपंच प्रतिनिधि ने मिट्टी की बिक्री के आरोप को निराधार बताया।


इस बारे में जब विभाग के जेई रिंकू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिट्टी कहा से आ रही है इस बात की जानकारी मुझे नहीं है यह तो गांव के सरपंच का ही फर्ज बनता है कि वह कहां से मिट्टी उठवा कर कहा डलवाता है मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है।

आशु कवि पंडित गणपतराम की पुण्यतिथि पर 24 जून को गढ़ी में होगा लोककवि सम्मेलन और सांग का आयोजन

 

महेंद्रगढ़

पंडित गणपतराम लोक संस्कृति मंच गढ़ी एवं ग्राम वासियों की एक बैठक आशुकवि पंडित गणपतराम शर्मा स्मृति स्थल गढ़ी पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंडित गणपतराम लोक संस्कृति मंच के अध्यक्ष महाशय रविदत मांडोला ने की। मंच के सचिव मनोज गौतम ने बताया कि यह बैठक आगामी 24 जून रात्रि में आशुकवि पंडित गणपत राम की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल लोककवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए की गई। बैठक में उपस्थित गढ़ी गांव के सरपंच कर्मवीर सैनी, पूर्व सरपंच ललित सिंह तंवर,मंच के कोषाध्यक्ष हनुमान गौतम,समाजसेवी महेंद्र सिंह एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने विचार विमर्श करके निर्णय लिया कि 24 जून को आशु कवि पंडित गणपत राम की 16वीं पुण्यतिथि को धूमधाम से मनाया जाए। 

हरियाणा राजस्थान के विभिन्न अखाड़ों से कवियों और सांगियों को आमंत्रित किया जाए। रविदत्त महाशय मांडोला ने कहा कि इस लोक कवि सम्मेलन में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाले हरियाणा व राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायको को सम्मानित भी किया जाएगा। महाशय रविदत मांडोला ने बताया कि आशु कवि पंडित गणपत राम हरियाणा राजस्थान के ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों में अपनी आशु कविता के लिए प्रसिद्ध रहे।उन्होंने ताउम्र भारतीय संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए समाज को प्रेरित करने वाली कविताओं से लाभान्वित किया। विशेष कर हरियाणा और राजस्थान में उनकी कविताओं को काफी संख्या में लोग इकट्ठे होकर सुनते थे। आशु कवि पंडित गणपत राम के पास जैसी आशा लेकर लोग आते थे वैसी ही संगीतबद्ध तात्कालिक कविताएं सुनाते थे।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 24 जून को आशुकवि पंडित गणपत राम स्मृति स्थल गढ़ी पर रात्रि 9:00 बजे विशाल लोक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस विशाल लोग कवि सम्मेलन में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के सुप्रसिद्ध कवि, सॉन्गी एवं साहित्य प्रेमी मौजूद रहेंगे। सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रसिद्ध सांगी द्वारा सांग करवाने का प्रस्ताव भी रखा जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया। इस अवसर पर गांव गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी, पंडित गणपत राम लोक संस्कृति मंच के कोषाध्यक्ष हनुमान गौतम,सचिव मनोज गौतम, पूर्व सरपंच ललित सिंह तंवर, महाशय रविदत मांडोला,नवल सिंह, चौधरी बिजेंदर उर्फ लीलाराम, मनोज शर्मा,, मोहित पंच, कृष्ण सिंह, महेंद्र सिंह समाजसेवी, नरेंद्र सैनी,गजानंद सेन, दिलीप सिंह कालू,वीरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, दिनेश सिंह, नरेंद्र, महा सिंह तंवर, आशीष,अजय व अन्य ग्राम वासियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गई।इस विशाल लोक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में इलाके के राजनीतिक,धार्मिक एवं पंचायती राज के गणमान्य लोग अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।


आकोदा निवासी चेतन प्रकाश बना असिस्टेंट कमांडेंट, परिवार में खुशी का माहौल

 

महेंद्रगढ़

आकोदा निवासी चेतन प्रकाश का असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन होने से गांव व परिवार में खुशी का माहौल है। चेतन प्रकाश के पिता सेवानिवृत ऑर्डनरी कैप्टन धर्मपाल यादव ने बताया कि शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ का परीणाम जारी किया गया है। जिसके उनके बेटे चेतन प्रकाश का चयन असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में हुआ है। उन्होंने बताया कि चेतन का बचपन से ही देश सेवा का जजबा रहा है।

उसने अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल रेवाड़ी से की है। स्नातक की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। उसके बाद सोशल मीडिया से दूरी बनाकर एक शांत महोल में दिल्ली रहकर अपने लक्ष्य की शरुआत की और आज सफलता हासिल करके अपने लक्ष्य को पा लिया है। चेतन प्रकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी मां धनकौर देवी , माता -पिता और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है। चेतन की इस सफलता पर ताऊ रणजीत सिंह, धर्मवीर सिंह सहित परिवार व गांव के अनय लोगों ने उसे बधाई दी।

आकोदा क्षेत्र के गांव आकोदा, बसई व गढ़ी की बेटियों ने नीट परीक्षा में प्राप्त की सफलता, परिवारों में खुशी का माहौल

 महेंद्रगढ़ 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी नीट की परीक्षा परिणाम में आकोदा क्षेत्र से भी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। जिसके बाद सभी चयनित विद्यार्थियों के परिवारों में खुशी का माहौल है। इस परीक्षा में आकोदा निवासी योगिता पुत्री विजयपाल ने 720 में से 543 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। 

योगिता की इस सफलता पर उनके पिता विजयपाल व माता सरोज देवी ने बताया कि नीट की परीक्षा को लेकर योगिता ने काफी मेहनत की है। जो आज परिणाम आने के बाद सफल हो गई है। उन्होने बताया कि योगिता का बचपन से ही डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का लक्ष्य रहा है। आज उसने नीट की परीक्षा को पास कर अपने एक कदम अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ा दिया है। अब जल्द ही वह डॉक्टर की अपनी पढ़ाई को पूर्ण करके समाज में अपनी सेवाए देगी। 


गढ़ी निवासी रिद्धि पुत्री विजय सिंह ने भी 720 में से 540 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिसके बाद से रिद्धि के परिवार में खुशी का माहौल है। रिद्धि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है। रिद्धि ने कहा कि वह प्रारंभ से ही डॉक्टर बनना चाहती थी। नीट की परीक्षा पास होने से उसका सपना भी अब जल्द ही पूरा हो जाएगा।



इसके अलावा गांव बसई से भी वर्षा पुत्री रणधीर सिंह ने नीट की परीक्षा पास कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। वर्षा की इस सफलता के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है।

खुडाना की बेटी ज्योतिका ने नीट की परीक्षा की उत्तीर्ण, परिवार में खुशी का माहौल

 

गांव खुडाना की बेटी ज्योतिका ने नीट 2025 में सफलता पाकर अपने परिवार गांव व इलाके का नाम रोशन किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए ज्योतिका के पारिवारिक सदस्य एवं पूर्व प्रवक्ता प्रेम सिंह ने बताया कि ज्योतिका ने नीट 2025 की परीक्षा दी थी जिसमें उसकी अच्छी रैंक के साथ-साथ यह परीक्षा पास की है ज्योतिका ने अपने साथ-साथ परिवार गांव व इलाके का नाम भी रोशन किया है। 

प्रेम सिंह ने बताया कि ज्योतिका की बड़ी बहन डॉक्टर अनु जिसका 2021 में नीट की सफलता लेने पर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में एमबीबीएस में चयन हुआ था जो अब अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रही है अभी लगातार उसकी छोटी बहन ने भी है भारत की बड़ी परीक्षाओं में से एक परीक्षा पास करके यह साबित कर दिया है की लड़कियां किसी से भी काम नहीं है ज्योतिका ने इस सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन डॉक्टर अनु सहित माता-पिता वह समस्त परिवार को दिया। ज्योतिका के पिता मास्टर उदय सिंह व माता निधि ने बताया कि हमारी दोनों बेटियां बचपन से ही काफी होशियार थी डॉ नरेश सिंह ने बताया कि ज्योतिका के बाबा स्व. डॉ ताराचंद का अपनी पोतियों को डॉक्टर बनने का सपना था जो कि दोनों का साकार हो गया। उन्होंने बताया कि आज ज्योतिका की इस सफलता के बाद इलाके के गणमान्य व्यक्तियो सहित अनेक समाजसेवी संस्थाओं के बधाई देने के लिए फोन पर ताता लगा हुआ है ज्योतिका की इस सफलता की खुशी में खुडॉना निवासी लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, एडवोकेट मनोज सिंह, अग्रवाल समाज के पूर्व प्रधान नवीन मित्तल, मास्टर प्रदीप अकोदा, मास्टर संजय सिंह पोता सहित भारी संख्या में लोगों ने बेटी की सफलता पर बधाई दी।