रविवार, 15 जून 2025

खुडाना की बेटी ज्योतिका ने नीट की परीक्षा की उत्तीर्ण, परिवार में खुशी का माहौल

 

गांव खुडाना की बेटी ज्योतिका ने नीट 2025 में सफलता पाकर अपने परिवार गांव व इलाके का नाम रोशन किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए ज्योतिका के पारिवारिक सदस्य एवं पूर्व प्रवक्ता प्रेम सिंह ने बताया कि ज्योतिका ने नीट 2025 की परीक्षा दी थी जिसमें उसकी अच्छी रैंक के साथ-साथ यह परीक्षा पास की है ज्योतिका ने अपने साथ-साथ परिवार गांव व इलाके का नाम भी रोशन किया है। 

प्रेम सिंह ने बताया कि ज्योतिका की बड़ी बहन डॉक्टर अनु जिसका 2021 में नीट की सफलता लेने पर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में एमबीबीएस में चयन हुआ था जो अब अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रही है अभी लगातार उसकी छोटी बहन ने भी है भारत की बड़ी परीक्षाओं में से एक परीक्षा पास करके यह साबित कर दिया है की लड़कियां किसी से भी काम नहीं है ज्योतिका ने इस सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन डॉक्टर अनु सहित माता-पिता वह समस्त परिवार को दिया। ज्योतिका के पिता मास्टर उदय सिंह व माता निधि ने बताया कि हमारी दोनों बेटियां बचपन से ही काफी होशियार थी डॉ नरेश सिंह ने बताया कि ज्योतिका के बाबा स्व. डॉ ताराचंद का अपनी पोतियों को डॉक्टर बनने का सपना था जो कि दोनों का साकार हो गया। उन्होंने बताया कि आज ज्योतिका की इस सफलता के बाद इलाके के गणमान्य व्यक्तियो सहित अनेक समाजसेवी संस्थाओं के बधाई देने के लिए फोन पर ताता लगा हुआ है ज्योतिका की इस सफलता की खुशी में खुडॉना निवासी लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, एडवोकेट मनोज सिंह, अग्रवाल समाज के पूर्व प्रधान नवीन मित्तल, मास्टर प्रदीप अकोदा, मास्टर संजय सिंह पोता सहित भारी संख्या में लोगों ने बेटी की सफलता पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें