महेंद्रगढ़
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी नीट की परीक्षा परिणाम में आकोदा क्षेत्र से भी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। जिसके बाद सभी चयनित विद्यार्थियों के परिवारों में खुशी का माहौल है। इस परीक्षा में आकोदा निवासी योगिता पुत्री विजयपाल ने 720 में से 543 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है।
योगिता की इस सफलता पर उनके पिता विजयपाल व माता सरोज देवी ने बताया कि नीट की परीक्षा को लेकर योगिता ने काफी मेहनत की है। जो आज परिणाम आने के बाद सफल हो गई है। उन्होने बताया कि योगिता का बचपन से ही डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का लक्ष्य रहा है। आज उसने नीट की परीक्षा को पास कर अपने एक कदम अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ा दिया है। अब जल्द ही वह डॉक्टर की अपनी पढ़ाई को पूर्ण करके समाज में अपनी सेवाए देगी।
गढ़ी निवासी रिद्धि पुत्री विजय सिंह ने भी 720 में से 540 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिसके बाद से रिद्धि के परिवार में खुशी का माहौल है। रिद्धि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है। रिद्धि ने कहा कि वह प्रारंभ से ही डॉक्टर बनना चाहती थी। नीट की परीक्षा पास होने से उसका सपना भी अब जल्द ही पूरा हो जाएगा।
इसके अलावा गांव बसई से भी वर्षा पुत्री रणधीर सिंह ने नीट की परीक्षा पास कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। वर्षा की इस सफलता के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें