रविवार, 15 जून 2025

आशु कवि पंडित गणपतराम की पुण्यतिथि पर 24 जून को गढ़ी में होगा लोककवि सम्मेलन और सांग का आयोजन

 

महेंद्रगढ़

पंडित गणपतराम लोक संस्कृति मंच गढ़ी एवं ग्राम वासियों की एक बैठक आशुकवि पंडित गणपतराम शर्मा स्मृति स्थल गढ़ी पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंडित गणपतराम लोक संस्कृति मंच के अध्यक्ष महाशय रविदत मांडोला ने की। मंच के सचिव मनोज गौतम ने बताया कि यह बैठक आगामी 24 जून रात्रि में आशुकवि पंडित गणपत राम की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल लोककवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए की गई। बैठक में उपस्थित गढ़ी गांव के सरपंच कर्मवीर सैनी, पूर्व सरपंच ललित सिंह तंवर,मंच के कोषाध्यक्ष हनुमान गौतम,समाजसेवी महेंद्र सिंह एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने विचार विमर्श करके निर्णय लिया कि 24 जून को आशु कवि पंडित गणपत राम की 16वीं पुण्यतिथि को धूमधाम से मनाया जाए। 

हरियाणा राजस्थान के विभिन्न अखाड़ों से कवियों और सांगियों को आमंत्रित किया जाए। रविदत्त महाशय मांडोला ने कहा कि इस लोक कवि सम्मेलन में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाले हरियाणा व राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायको को सम्मानित भी किया जाएगा। महाशय रविदत मांडोला ने बताया कि आशु कवि पंडित गणपत राम हरियाणा राजस्थान के ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों में अपनी आशु कविता के लिए प्रसिद्ध रहे।उन्होंने ताउम्र भारतीय संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए समाज को प्रेरित करने वाली कविताओं से लाभान्वित किया। विशेष कर हरियाणा और राजस्थान में उनकी कविताओं को काफी संख्या में लोग इकट्ठे होकर सुनते थे। आशु कवि पंडित गणपत राम के पास जैसी आशा लेकर लोग आते थे वैसी ही संगीतबद्ध तात्कालिक कविताएं सुनाते थे।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 24 जून को आशुकवि पंडित गणपत राम स्मृति स्थल गढ़ी पर रात्रि 9:00 बजे विशाल लोक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस विशाल लोग कवि सम्मेलन में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के सुप्रसिद्ध कवि, सॉन्गी एवं साहित्य प्रेमी मौजूद रहेंगे। सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रसिद्ध सांगी द्वारा सांग करवाने का प्रस्ताव भी रखा जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया। इस अवसर पर गांव गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी, पंडित गणपत राम लोक संस्कृति मंच के कोषाध्यक्ष हनुमान गौतम,सचिव मनोज गौतम, पूर्व सरपंच ललित सिंह तंवर, महाशय रविदत मांडोला,नवल सिंह, चौधरी बिजेंदर उर्फ लीलाराम, मनोज शर्मा,, मोहित पंच, कृष्ण सिंह, महेंद्र सिंह समाजसेवी, नरेंद्र सैनी,गजानंद सेन, दिलीप सिंह कालू,वीरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, दिनेश सिंह, नरेंद्र, महा सिंह तंवर, आशीष,अजय व अन्य ग्राम वासियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गई।इस विशाल लोक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में इलाके के राजनीतिक,धार्मिक एवं पंचायती राज के गणमान्य लोग अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें