महेंद्र गढ़ 1 फरवरी 2024
बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद रहे। जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। गुरुवार को क्वाटर फाइनल मुकाबले करवाए गए। पहला मुकाबला जीडीएसए गुरूग्राम व अजय मेरठ के बीच में खेला गया। जिसमें अजय मेरठ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए जीडीएसए गुरूग्राम की टीम ने 13.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 57 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी अजय मेरठ की टीम ने 8.1 ओवर में एक विकेट खोकर 59 रन बना मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में खिलाड़ी विवेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसने 3 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए।
प्रतियोगिता का दूसरा क्वाटरफाइनल मुकाबला दादरी हेरिकोनस व नंदगांव भिवानी के बीच में खेला गया। जिसमें दादरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए नंदगांव भिवानी की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी दादरी की टीम 14.4 ओर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार 64 रनों से नंदगांव भिवानी ने यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन आूफ द मैच खिलाड़ी ललीत यादव को चुना गया। जिसने 26 गेंदों पर 40 रन बनाए व तीन ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। इस मौके पर कमेटी प्रधान भवर सिंह, पूर्व प्रधान सूबेदार रामोतार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह,सरपंच देशराज फौजी, उत्तम, धर्मवीर, प्रदीप,विजय राठी, राजकुमार रवि,मुन्ना सेठ,वीरेंद्र सिंह, संदीप फोजी, कमेटी संरक्षक कंवर सिंह,संदीप फोजी धोली,अमित सरपंच धोली, अशोक मास्टर,दलबीर लीलू,महेंद्र सिंह,राहुल, विक्रम सहित समस्त ग्राम पंचायत,ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें