रविवार, 11 जनवरी 2026

विश्वविद्यालय हरियाणा के ऑडिटोरियम का नाम बाबा जयराम दास के नाम पर रखने की मांग

 महेंद्रगढ़

गांव पाली स्थित बाबा जयराम दास मंदिर कमेटी व ग्रामपंचायत पाली ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, पाली परिसर में नव-निर्मित ऑडिटोरियम का नाम “बाबा जयराम दास ऑडिटोरियम” रखने की मांग उठाई है। इस संबंध में कमेटी की ओर से विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति को पत्र देकर औपचारिक रूप से आग्रह किया गया है। कमेटी व पंचायत का कहना है कि बाबा जयराम दास जी महाराज न केवल क्षेत्र के, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए श्रद्धा और आस्था के प्रतीक रहे हैं, ऐसे में विश्वविद्यालय के एक प्रमुख भवन का नाम उनके नाम पर रखा जाना क्षेत्र की धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान होगा।


मंदिर कमेटी की ओर से भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि बाबा जयराम दास जी महाराज प्रतिष्ठित संतों में गिने जाते रहे हैं। बाबा के धाम में दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु पाली पहुंचते हैं, जिससे यह स्थान वर्षों से आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। कमेटी का कहना है कि बाबा जयराम दास धाम को तीर्थ स्थल घोषित कराने को लेकर माननीय सांसद धर्मवीर सिंह द्वारा भी पूर्व में हरियाणा सरकार से पत्राचार किया जा चुका है, जो बाबा के महत्व और उनकी मान्यता को दर्शाता है।

पत्र में यह तथ्य भी रेखांकित किया गया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा की स्थापना के दौरान गांव पाली के ग्रामीणों ने सहयोग की भावना के साथ सस्ती दरों पर भूमि उपलब्ध कराई थी। यह गांव और विश्वविद्यालय के आपसी संबंधों की मजबूती को दर्शाता है। कमेटी का मानना है कि यदि विश्वविद्यालय परिसर के ऑडिटोरियम का नाम बाबा जयराम दास जी के नाम पर रखा जाता है तो यह गांव पाली सहित पूरे क्षेत्र के लिए गौरव और सम्मान की बात होगी।

बाबा जयराम दास मंदिर कमेटी व ग्राम पंचायत ने कुलपति से मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे और ऑडिटोरियम का नामकरण बाबा जयराम दास के नाम पर कर क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को सम्मान दे। कमेटी,पंचायत व इलाके वासियों ने आशा जताई है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी भावनाओं को समझते हुए सकारात्मक निर्णय लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें