महेंद्रगढ़
गांव आकोदा स्थित बाबा साध क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का तीसरा दिन दर्शकों के लिए बेहद रोमांचकारी रहा। पूरे दिन खेले गए मुकाबलों में शानदार खेल देखने को मिला, वहीं खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की तालियों से स्टेडियम गूंजता रहा। आज के मुकाबलों के बाद डीघल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर आठ में प्रवेश किया। रविवार को कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के युवा नेता भाई पवन खैरवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्टेडियम पहुंचने पर बाबा साध सेवा समिति एवं ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पवन खैरवाल ने कहा कि आकोदा के इस क्रिकेट मैदान से उनका पुराना लगाव रहा है। उन्होंने याद करते हुए बताया कि वर्ष 2007-08 में वे स्वयं अपनी टीम के साथ इस मैदान में खेलने आए थे और उस समय विजेता बनकर लौटे थे। उन्होंने कहा कि आज उसी मैदान पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान पाकर उन्हें अत्यंत गर्व और खुशी महसूस हो रही है। इसके लिए उन्होंने खेल समिति, आयोजन कमेटी और समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
पवन खैरवाल ने खेलों को युवाओं के भविष्य के लिए आवश्यक बताते हुए अपने निजी कोष से खेल समिति को 5100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे यथासंभव सहयोग करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि आज पवन खैरवाल का जन्मदिन भी था। इस अवसर को खास बनाते हुए बाबा साध सेवा समिति ने उन्हें फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा मंच पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। समिति एवं ग्रामीणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज दानदाताओं में गांव के वयोवृद्ध व्यक्ति गोपीचंद नंबरदार के पोते विकास का भी सराहनीय योगदान रहा। विकास ने खेल कमेटी को 11,000 रुपए का आर्थिक सहयोग देकर खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया।
मैचों की बात करें तो आज का पहला मुकाबला कोसली और शहीद श्री भगवान बास की टीमों के बीच खेला गया। श्री भगवान बास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोसली की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री भगवान बास की टीम 91 रन पर ही सिमट गई और यह मुकाबला कोसली ने आसानी से जीत लिया।
दूसरा मैच शहीद श्री भगवान बास और डीघल के बीच खेला गया। बास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन पूरी टीम मात्र 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में डीघल की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 11 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुकेश दहिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज का तीसरा और अंतिम मुकाबला डीघल और कोसली के बीच खेला गया। कोसली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर 114 रन बनाए। कोसली की ओर से राहुल यादव ने मात्र 26 गेंदों पर 64 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीघल की टीम ने 11 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस जीत के साथ डीघल की टीम ने सुपर आठ में प्रवेश किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन खैरवाल के अलावा विष्णु पार्षद, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवम, बाबा साध सेवा समिति के प्रधान नरेश ठेकेदार, तेजपाल प्रधान, वेद साहब, गजराज पंच, कुलदीप गुड़गांव, विजय ठेकेदार, महेंद्र सिंह ढाणी, अनिल हरियाणवी, प्रवक्ता विनोद, अनिल व विक्रम, विनय ठेकेदार, भूप सिंह पूर्व सैनिक, संजय, जगदीश, मास्टर जितेंद्र, लखेरा लाल सिंह पूर्व सैनिक, बिट्टू, सुधीर, राजेश, हबलू, राकेश सीआरपीएफ, राजबीर पूर्व पंच, राव नरेंद्र, महेंद्र चोटीवाला, मास्टर राकेश कुमार, मिट्ठू स्टूडियो पिलवान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें