सोमवार, 5 जनवरी 2026

बाबा जयरामदास क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन ग्रुप-5 के मुकाबलों में दिखा जबरदस्त रोमांच एप्स नोएडा और अजीत गुरुग्राम के शानदार प्रदर्शन, अजीत गुरुग्राम सुपर-8 में पहुंची

महेन्द्र गढ़

पाली स्थित बाबा जयरामदास खेल मैदान में चल रही उत्तर भारत की प्रतिष्ठित बाबा जयरामदास क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन ग्रुप-5 के मुकाबले खेले गए। सोमवार को खेले गए तीनों मुकाबलों में रोमांच, संघर्ष और उत्कृष्ट खेल देखने को मिला। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

दिन का पहला मुकाबला एप्स नोएडा और हंस सागी क्रिकेट फाउंडेशन के बीच खेला गया। एप्स नोएडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए एप्स नोएडा की टीम 107 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हंस सागी क्रिकेट फाउंडेशन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में गोरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 34 गेंदों में नाबाद 53 रनों की शानदार पारी खेली।

दिन का दूसरा मुकाबला एप्स नोएडा और अजीत गुरुग्राम के बीच खेला गया। अजीत गुरुग्राम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। एप्स नोएडा ने निर्धारित 12 ओवर में 143 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जवाब में अजीत गुरुग्राम की टीम 12 ओवर में 134 रन ही बना सकी। इस प्रकार एप्स नोएडा ने यह मुकाबला 8 रन से जीत लिया। इस मैच में अनुराग को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अनुराग ने 36 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली और साथ ही दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

सोमवार का तीसरा और अंतिम मुकाबला अजीत गुरुग्राम और हंस सागी क्रिकेट फाउंडेशन के बीच खेला गया। हंस सागी क्रिकेट फाउंडेशन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए अजीत गुरुग्राम की टीम ने 12 ओवर में 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हंस सागी क्रिकेट फाउंडेशन की टीम 12 ओवर में 115 रन ही बना सकी और यह मुकाबला अजीत गुरुग्राम ने 20 रन से जीत लिया। इस मैच में तरुण हंसराज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तरुण ने तीन ओवर में एक मेडन सहित 18 रन देकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इन मुकाबलों के आधार पर अजीत गुरुग्राम की टीम का चयन सुपर-8 के लिए किया गया। आयोजकों ने बताया कि आगे के मुकाबलों में और भी कड़े संघर्ष देखने को मिलेंगे।


अमर सिंह शर्मा – यादों में बसा क्रिकेट महाकुंभ 




पाली के बाबा जयरामदास खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा पुलिस के पूर्व सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) अमर सिंह शर्मा से बातचीत का अवसर मिला। अमर सिंह शर्मा ने बताया कि वे वर्ष 2019 में हरियाणा पुलिस से एएसआई पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने बताया कि वर्ष 1981 में जब बाबा जयरामदास क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला टूर्नामेंट आयोजित हुआ था, तब वे स्वयं खिलाड़ी के रूप में इसमें शामिल हुए थे।

उन्होंने बताया कि उस समय नांगल माला और माधौगढ़ की टीमें आमने-सामने थीं और वे माधौगढ़ की टीम से खेले थे। अमर सिंह शर्मा ने एक ओवर में पांच विकेट लेकर कीर्तिमान बनाया था, जिसे आज भी लोग याद करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी वे इस मैदान में आते हैं, पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। बाबा जयरामदास का यह क्रिकेट महाकुंभ शुरू से ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देता आ रहा है और हर साल नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें