महेंद्र गढ़
बाबा जयरामदास क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन ग्रुप-4 के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दिनभर चले तीन मुकाबलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। खासकर बीजेआरडी क्रिकेट अकादमी पाली के गेंदबाज आयुष ने घातक गेंदबाजी करते हुए प्रतियोगिता में नया कीर्तिमान स्थापित किया।
कार्यक्रम में मार्केट कमेटी कनीना के चेयरमैन जेपी कोटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं और ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाली प्रतिभाएं प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर जेपी कोटिया ने खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल कमेटी को ₹11,000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि का आभार जताया।
दिन का पहला मुकाबला बीजेआरडी क्रिकेट अकादमी पाली और डीएस क्रिकेट अकादमी पटियाला के बीच खेला गया। बीजेआरडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 187 रन बनाए। बीजेआरडी की ओर से कप्तान अनिल कुमार ने 26 गेंदों में 49 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि जितेंद्र ने मात्र 31 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएस क्रिकेट अकादमी पटियाला की टीम बीजेआरडी के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम मात्र 6.4 ओवरों में 33 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में बीजेआरडी के गेंदबाज आयुष ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपने तीन ओवरों में दो ओवर मेडन डालकर सिर्फ चार रन देकर 9 विकेट हासिल किए। यह प्रदर्शन न केवल बीजेआरडी अकादमी बल्कि पूरे टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा कीर्तिमान माना जा रहा है।
दिन का दूसरा मुकाबला डीएस क्रिकेट अकादमी पटियाला और बेंगलुरु आर्मी के बीच खेला गया। बेंगलुरु आर्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटियाला की टीम बेंगलुरु आर्मी की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 12 ओवरों में मात्र 59 रन ही बना पाई। बेंगलुरु आर्मी की ओर से सुनील ने तीन ओवरों में 10 रन देकर तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
तीसरा और दिन का अंतिम मुकाबला बीजेआरडी क्रिकेट अकादमी पाली और बेंगलुरु आर्मी के बीच खेला गया। बीजेआरडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 144 रन बनाए। इस पारी में जितेंद्र गोलियां ने 36 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में बेंगलुरु आर्मी की टीम ने संतुलित बल्लेबाजी करते हुए 10.3 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुनील को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पांचवें दिन के मुकाबलों ने प्रतियोगिता को और अधिक रोचक बना दिया है। रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबलों से दर्शकों में आगामी मैचों को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें