महेंद्रगढ़
आकोदा स्थित बाबा साध धाम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में हिसार और जयपुर की टीम आमने-सामने थीं। मैच में हिसार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर को एकतरफा मुकाबले में हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिसार की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हिसार के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और जयपुर के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। चौकों-छक्कों की बरसात से दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर की टीम हिसार के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई। जयपुर की पूरी टीम मात्र 59 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। हिसार के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ शानदार गेंदबाजी करते हुए जयपुर के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। इस तरह हिसार की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हिसार के खिलाड़ी सोबिया को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। उनकी शानदार खेल भावना और प्रदर्शन की सभी ने सराहना की।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं और खेल प्रेमियों द्वारा मंदिर कमेटी को दान स्वरूप राशि भी भेंट की गई। प्रधान रामपाल, सतीश यादव खेड़ा द्वारा 5100-5100 रुपये की राशि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सत्यव्रत शास्त्री, निदेशक संस्कृत अहीरवाल ने भी 5100 रुपए की राशि भेट की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल को अनुशासन व भाईचारे का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में नरेश ठेकेदार, तेजपाल प्रधान, वेद साहब, महेंद्र ढाणी, भूप सिंह, लाल सिंह, धर्मवीर पूर्व सैनिक, धोलिया, करण सिंह, सुधीर उर्फ बिट्टू, राकेश मास्टर, अनिल प्रवक्ता, विनोद प्रवक्ता, कुलदीप कोच, संजय, अनिल, राव नरेंद्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि आगे के मुकाबले और भी रोमांचक होंगे। हिसार की इस जीत से टीम का मनोबल काफी बढ़ा है और दर्शकों को आने वाले मैचों से भी बड़े रोमांच की उम्मीद है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें