मंगलवार, 6 जनवरी 2026

बाबा जयरामदास धाम पाली में क्रिकेट का उत्सव, नंदगांव भिवानी की टीम ने सुपर-8 में बनाई जगह सातवें दिन ग्रुप-6 के मुकाबलों में सीजीएसटी मुंबई और नंदगांव भिवानी ने दिखाई शानदार बल्लेबाजी क्षमता

 महेंद्रगढ़

बाबा जयरामदास धाम पाली में उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवां दिन मंगलवार को खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक मुकाबलों से भरा रहा। ग्रुप-6 के मुकाबलों में दिन के तीन मैच खेले गए, जिसमें दर्शकों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का आनंद लिया। प्रतियोगिता में खेल और उत्साह का माहौल बना रहा।

दिन का पहला मुकाबला महर्षि दयानंद क्रिकेट अकादमी रोहिणी दिल्ली और सीजीएसटी मुंबई के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सीजीएसटी मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम अपने निर्धारित 10 ओवर में महज 42 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीजीएसटी मुंबई ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच श्री राज रहे, जिन्होंने 15 गेंदों में 42 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

दूसरा मुकाबला नंदगांव भिवानी और महर्षि दयानंद क्रिकेट अकादमी दिल्ली के बीच हुआ। टॉस जीतकर नंदगांव भिवानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवरों में 175 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मैदान में उतरी दिल्ली की टीम केवल 66 रन ही बना सकी और नंदगांव भिवानी ने 109 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच वंश बेदी रहे, जिन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए। वंश बेदी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं।

तीसरे मुकाबले में ग्रुप-6 की टॉप टीमों का आमना-सामना हुआ। सीजीएसटी मुंबई और नंदगांव भिवानी की टीमों के बीच यह मैच बेहद रोमांचक साबित हुआ। टॉस जीतकर नंदगांव भिवानी ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीजीएसटी मुंबई की टीम अपने निर्धारित 12 ओवर में 105 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नंदगांव भिवानी की टीम ने 8.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सुपर 8 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच आशीष रहे, जिन्होंने 25 गेंदों में 59 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

प्रतियोगिता में आज पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी और प्रतियोगिता के महत्व को बताया। प्रतियोगिता में दर्शकों की बड़ी संख्या उपस्थित रही और उन्होंने हर मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल प्रेमियों ने कहा कि बाबा जयरामदास क्रिकेट प्रतियोगिता उत्तर भारत में युवा प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन चुकी है। प्रतियोगिता का आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देता है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर भी प्रदान करता है।

ग्रुप-6 के मुकाबलों के शानदार प्रदर्शन ने प्रतियोगिता में रोमांच बनाए रखा और दर्शकों का उत्साह चरम पर था। प्रतियोगिता के अगले दिन भी कई रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें सुपर 8 में जगह बनाने के लिए टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें