गुरुवार, 1 जनवरी 2026

पाली में बाबा जयरामदास मेले के अवसर पर क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ आज बाबा हरिदास क्रिकेट अकादमी, नजफगढ़, कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी और अमित पाली की टीमों के बीच होगा मुकाबला

 


महेंद्रगढ़

क्षेत्र के गांव पाली में बाबा जयरामदास के 77वें मेले के उपलक्ष्य में क्रिकेट महाकुंभ का आज भव्य शुभारंभ किया गया। गुरुवार को बाबा हरिदास क्रिकेट अकादमी, नजफगढ़, कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी और अमित पाली की टीमों के बीच मुकाबला होगा। बुधवार को शुभारंभ अवसर पर पहला फ्रेंडली मैच बीजेआरडी पाली और गुरुग्राम के बीच खेला गया, जिसमें गुरुग्राम की टीम विजयी रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राव कर्मवीर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अमित भारद्वाज उपस्थित रहे। उन्होंने झंडा फहराकर और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि अमित भारद्वाज ने बताया कि बाबा जयरामदास के मेले की शुरुआत पहले छोटी प्रतियोगिता से हुई थी, जो आज एक विशाल महाकुंभ के रूप में विकसित हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता को दो लाख एक हजार रुपये और चांदी का कप दिया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को एक हीरो बाइक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

अमित भारद्वाज ने अपने निजी कोष से कमेटी को 2 लाख 51 हजार रुपये का सहयोग भी दिया और कहा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर बाबा के आशीर्वाद से मदद जारी रहेगी। कार्यक्रम का स्टेज संचालन मुन्ना उर्फ राजेश सेठ ने किया।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, पूर्व प्रधान राम अवतार सिंह, सरपंच देशराज फौजी, पूर्व सरपंच सुंदर सिंह,कमेटी संरक्षक कंवर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि मेले में माताएं, बहनें और अन्य प्रतिभागी कीमती आभूषण न पहनें और खेलों का आनंद लें। इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस और वॉलंटियर्स के सहयोग का आश्वासन दिया।

 इस अवसर पर खजांची धर्मवीर स्वामी, सचिव संदीप तंवर, मास्टर कैलाश,सहसचिव प्रदीप सिंह, उत्तम सिंह,दलबीर सिंह,मुस्कान,वीरेंद्र, सुनील, विष्णु,सुरजीत, कल्पेश, राजकुमार,बृजपाल सिंह, दशरथ सिंह, विजय राठी,छोटा वीरेंद्र सहित समस्त इलाके वासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें