महेंद्रगढ़
दैनिक भास्कर द्वारा महेंद्रगढ में आयोजित शिक्षा और संस्कार नामक विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें महेंद्रगढ़ जिल के विभिन्न स्कूलों के चेयरमैन व प्राचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में समाप्त हो रहे संस्कारों पर मंथन किया गया। इस परिचर्चा में खरकड़ा स्थित ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य रामनिवास यादव ने प्रतिनिधित्व किया और इस ज्वलंत मुद्दे पर अपने सुझाव व विचार सांझा किए।
उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों को आह्वान किया कि माता-पिता घर पर कुछ संस्कार डाले जैसे:- सदा सत्य बोले, दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहे, माता-पिता, शिक्षक और बड़ों का सम्मान करे, ईश्वर पर विश्वास रखे, सहनशील बने, सबसे प्रेम पूर्वक व्यवहार करे तथा हर विद्यालय अपने स्तर पर ऐसे आयोजन करे जिससे बच्चों में अनुशासन, आत्मसंयत, उत्तरदायित्व, आाकारिता, विनयशीलता, सहानुभूति, सहयोग, प्रतिस्पर्धा आदि गुणों का विकास हो सके। उन्होंने सभी प्राचार्यों से बच्चों की काउंशिलिंग करने का भी सुझाव दिया। अंत में उन्होंने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है, इन्हें कुशल नागरिक बनाना हम सब शिक्षाविदों का परम कर्त्तव्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें