शनिवार, 19 जुलाई 2025

एससी कैटगरी के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी

महेंद्रगढ़

एससी कैटेगरी के ग्रामीणों के लिए पशुपालन विभाग ने एक नई स्कीम को लांच किया हुआ है। 

जानकारी देते हुए डॉ वेद सांगवान ने बताया कि एससी कैटेगरी के जो भी ग्रामीण महिला व पुरुष जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष है वे 15 बकरी व एक बकरा तथा 15 भेड़  एक मिंडा अगर खरीदते हैं तो उनको सरकार द्वारा 98000 रुपए का लोन प्रदान किया जाता है।इस लोन पर 90% सब्सिडी सरकार देती है तथा दूसरी स्कीम के तहत अगर कोई एससी केटेगरी की महिला या पुरुष अगर दो या तीन भैंसों का लोन लेता है तो उस पर भी 50% की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है अधिक जानकारी या रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आकोदा क्षेत्र के ग्रामीण आकोदा के पशु अस्पताल जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें