गुरुवार, 15 जनवरी 2026

मकर संक्रांति पर पूजा भट्ठा पर मजदूरों के बीच वितरित किए गर्म कपड़े और मिठाई

 महेंद्रगढ़

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर क्षेत्र स्थित पूजा भट्ठा पर हुक्का चौक प्रधान मास्टर दिनेश कुमार और उनकी धर्मपत्नी शीला ने झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों के बीच गर्म कपड़े, मूंगफली, रेवड़ी और गज्जक वितरित कर त्योहार की खुशियां साझा कीं।

प्रधान मास्टर दिनेश कुमार ने बताया कि वे पिछले लगभग पांच वर्षों से मकर संक्रांति का पर्व ईंट भट्टों पर जाकर मजदूरों के साथ मनाते आ रहे हैं। उनका उद्देश्य मजदूरों को इस पर्व की खुशियां महसूस कराना और उन्हें राहत प्रदान करना है। इस अवसर पर भट्ठा मुंशी सतीश स्याना सहित अनेक भट्ठा कारीगर भी उपस्थित थे। उन्होंने मास्टर दिनेश कुमार और उनकी धर्मपत्नी शीला के इस सामाजिक कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बताया कि इस पहल से न केवल मजदूरों को त्योहार की खुशियां मिलीं, बल्कि उनके बीच आपसी भाईचारा और सामाजिक सहयोग की भावना भी मजबूत हुई। मास्टर दिनेश कुमार और उनकी धर्मपत्नी का यह कार्य ग्रामीण समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें