गुरुवार, 15 जनवरी 2026

आकोदा में बाबा साध क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल, हिसार ने 3G गुरुग्राम को हराकर खिताब जीता पूर्व विधायक राव दान सिंह रहे मुख्य अतिथि, खेल मैदान के विकास को लेकर की कई घोषणाएं

 

महेंद्रगढ़

आकोदा में चल रही बाबा साध क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मुकाबला 3G गुरुग्राम और हिसार की टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में 3G गुरुग्राम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिसार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया और प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

मैच का टॉस सुरेंद्र घड़ी ने कराया। इस अवसर पर उन्होंने खेल समिति को 51 हजार रुपए का सहयोग भी प्रदान किया। इसके अलावा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने आर्थिक सहयोग दिया। नरेश ठेकेदार ने 51 हजार रुपए, इंद्रपाल मास्टर ने 11 हजार रुपए, विक्रम प्रवक्ता 11 हजार रुपए, गजराज पंच 11 हजार रुपए, अनिल प्रवक्ता 21 हजार रुपए, विनोद प्रवक्ता 11 हजार रुपए, राकेश मास्टर 11 हजार रुपए, राकेश सीआरपीएफ 11 हजार रुपए, कालू आकोदा 11 हजार रुपए, गोली ढाणी 11 हजार रुपए, नरेश सरपंच 11 हजार रुपए, विनोद पटवारी 11 हजार रुपए सहित अनेक लोगों ने सहयोग राशि भेंट की।

मुख्य अतिथि ने किया खिलाड़ियों का सम्मान

फाइनल मुकाबले में पूर्व विधायक राव दान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल उन्हें निखारने की। उन्होंने बताया कि गांव आकोदा से उनका पुराना नाता है और वे वर्षों से इस मैदान में आते रहे हैं। आज मैदान की स्थिति देखकर यह स्पष्ट है कि समिति और युवाओं ने कड़ी मेहनत की है।

पूर्व विधायक राव दान सिंह ने अपने निजी कोष से 51 हजार रुपए खेल समिति को देने की घोषणा की। इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग पर मैदान में एक कमरे के निर्माण तथा खिलाड़ियों की मांग पर घास काटने वाली मशीन देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैदान को और बेहतर बनाने के लिए वे हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख 71 हजार रुपए, उपविजेता टीम को एक लाख 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एक इलेक्ट्रिक स्कूटी रहा।

बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में बाबा साध सेवा समिति के प्रधान नरेश ठेकेदार, रामपाल प्रधान, सरपंच प्रतिनिधि बिट्टू, सुधीर, महेंद्र ढाणी, अमित यादव, अभय यादव, कालू आकोदा, नरेंद्र राव, धर्मेंद्र ढाणी, बबलू, वेद साहब, अनिल प्रवक्ता, विनोद प्रवक्ता, अजय पाल, विजय ठेकेदार, राकेश सीआरपीएफ, इंद्रपाल मास्टर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें