शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

आकोदा में बाबा साध धाम क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवां दिन रोमांचक रहा तीन मुकाबलों में अजीत गुडगांव का दबदबा, लक्ष्य कुंदरा दो मैचों में बने मैन ऑफ द मैच

 

महेंद्रगढ़

गांव आकोदा स्थित बाबा साध धाम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन भी दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला। शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया। प्रतियोगिता के तहत दिनभर में तीन रोचक मुकाबले खेले गए।

दिन का पहला मुकाबला अजीत गुडगांव और गुडयानी की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में गुडयानी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजीत गुडगांव की टीम ने निर्धारित ओवरों में 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुडयानी की टीम अजीत गुडगांव के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और मात्र 70 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लक्ष्य कुंदरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला अजीत गुडगांव और एकता क्लब नीरपुर के बीच खेला गया। इस मैच में एकता क्लब नीरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए। जवाब में अजीत गुडगांव की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 4.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 70 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते लक्ष्य कुंदरा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

दिन का तीसरा और अंतिम मुकाबला एकता क्लब नीरपुर और गुडयानी के बीच खेला गया। इस मैच में नीरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुडयानी की टीम नीरपुर के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई और केवल 44 रन ही बना सकी। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए संजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस अवसर पर समाजसेवी राव अभय सिंह ने प्रतियोगिता कमेटी को सहयोग स्वरूप 5100 रुपये प्रदान किए। प्रतियोगिता के दौरान संजय मोटा, विनोद मास्टर, अनिल मास्टर, पप्पू नंबरदार, कालिया ढाणी, निमानंद, विक्रांत, अकाली, सत्यवान, दीपक सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी सहयोगकर्ताओं और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें