शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

बाबा जयरामदास क्रिकेट प्रतियोगिता: क्वार्टर फाइनल में ढिल्लू कोली व सचिन अदलपुर का दमदार प्रदर्शन मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र भारद्वाज की उपस्थिति में खेले गए रोमांचक मुकाबले

 महेंद्रगढ़


पाली स्थित बाबा जयरामदास धाम में आयोजित उत्तर भारत की सबसे बड़ी बाबा जयरामदास क्रिकेट प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण की ओर तेजी से बढ़ रही है। प्रतियोगिता के दसवें दिन क्वार्टर फाइनल के दो बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेंद्र भारद्वाज मौजूद रहे। वे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी (आईटी एवं सोशल मीडिया) हैं। डॉ. भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश देता है। उन्होंने इस तरह की ग्रामीण स्तर की बड़ी प्रतियोगिताओं को प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच बताया और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला ढिल्लू कोली और आर्मी बेंगलुरु फोर्स के बीच खेला गया। आर्मी बेंगलुरु फोर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ढिल्लू कोली की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु फोर्स की टीम संघर्ष करती नजर आई और पूरे 15 ओवर खेलने के बावजूद 115 रन ही बना सकी। इस प्रकार ढिल्लू कोली ने 15 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मुकाबले में प्रदीप शर्मा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 18 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 2 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सचिन अदलपुर और अजीत गुरुग्राम के बीच खेला गया। सचिन अदलपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजीत गुरुग्राम की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 121 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिन अदलपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 12 ओवरों में ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में सुल्तान अंसारी ने मात्र 25 गेंदों में 51 रन की विस्फोटक पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। सचिन अदलपुर की टीम में कई नामचीन खिलाड़ी भी शामिल रहे, जिनमें शिवम शर्मा (पंजाब किंग्स), पंकज जायसवाल (मुंबई इंडियंस), वैभव रावल (केकेआर), बॉबी यादव (दिल्ली कैपिटल्स) और आर्यन दलाल (अंडर-19 इंडिया) प्रमुख रहे। दर्शकों ने दोनों मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें