महेंद्रगढ़
गांव पाली के ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। पाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के नए भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है। इसके लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अब केवल जमीन की रजिस्ट्री होना शेष है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी तीन से चार दिनों के भीतर जमीन की रजिस्ट्री विभाग के नाम हो जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पाली का पुराना उप-स्वास्थ्य केंद्र (सब सेंटर) भवन लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि वहां मरीजों का इलाज कर पाना सुरक्षित नहीं रहा। छत से प्लास्टर गिरने और दीवारों में दरारें आने के कारण कभी भी हादसे की आशंका बनी रहती थी। इसी कारण मजबूरी में पीएचसी को गांव की एक धर्मशाला में अस्थायी रूप से शिफ्ट करना पड़ा। वर्तमान में जब तक नया भवन तैयार नहीं हो जाता, तब तक मरीजों की जांच और प्राथमिक उपचार का कार्य इसी धर्मशाला में किया जा रहा है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों दोनों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के सरपंच देशराज फौजी ने बताया कि पीएचसी भवन के निर्माण के लिए जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विभाग की ओर से डॉक्टर आकाश को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि पंचायत की ओर से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरपंच के अनुसार सोमवार या मंगलवार तक जमीन की रजिस्ट्री विभाग के नाम होने की पूरी संभावना है।
उन्होंने बताया कि नया पीएचसी भवन लगभग एक एकड़, एक कनाल दो मरला भूमि पर बनाया जाएगा। पहले इसके लिए 1 करोड़ 40 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था, जो अपर्याप्त था। पंचायत और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से बजट को संशोधित कर 4 करोड़ 30 लाख रुपये करवा दिया गया है। निर्माण कार्य जिला परिषद के माध्यम से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कराया जाएगा।
वहीं पीएचसी पाली के प्रभारी डॉक्टर आकाश गोयल ने बताया कि संभवतः सोमवार तक जमीन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी। इसके बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। डॉक्टर गोयल के अनुसार इस पीएचसी के शुरू होने से पाली पीएचसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लगभग 38 हजार की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि नया भवन बनने से लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य सुविधाओं की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें