महेंद्रगढ़
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बाबा साध का विशाल मेला, भजन एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को किया जाएगा। यह धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रातः 11:15 बजे से सायं 5:15 बजे तक आयोजित होगा। आयोजकों के अनुसार, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सक्रांत पर्व के उपलक्ष्य में बाबा साध मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भजन व सत्संग का विशेष कार्यक्रम रखा गया है। क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
मेले में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। भजन संध्या में पवन डागर (पलवल), कोमल चौधरी (पलवल), सिंगर महेश चौधरी (हिसार), सिंगर किरण (हिसार), डांसर अभिषेक (दिल्ली) तथा डांसर पूजा (भिवानी) अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। यह विशाल मेला पहाड़ी पर आयोजित किया जाएगा, जहां श्रद्धालु बाबा साध के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। मेले के अवसर पर मास्टर दिनेश कुमार व उनकी टीम द्वारा विशेष प्रसाद तैयार किया जाएगा, जिसे श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
मेले के संयोजक के रूप में मास्टर सुरेंद्र यादव (अटेली एंड पार्टी) सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कार्यक्रम का आयोजन बाबा साध कमेटी द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि यह मेला धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को सशक्त करने का प्रतीक है। कार्यक्रम के लिए समस्त ग्रामवासी एवं पंचायत, आकोदा-खरकड़ा को निमंत्रक बनाया गया है। कमेटी सदस्यों ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सत्संग का आनंद लें और मेले की शोभा बढ़ाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें