मंगलवार, 13 जनवरी 2026

आकोदा में बाबा साध क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर, हिसार व 3G गुरुग्राम फाइनल में पहुंचे -हिसार ने जेबीएस महेंद्रगढ़ को हराया, 3G गुरुग्राम ने अजीत गुरुग्राम को दी मात

 महेंद्रगढ़

गांव आकोदा स्थित बाबा साध खेल मैदान में पिछले करीब दस दिनों से चल रही बाबा साध क्रिकेट प्रतियोगिता अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। मंगलवार को प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें जबरदस्त रोमांच, शानदार प्रदर्शन और खेल भावना देखने को मिली। सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद हिसार और 3G गुरुग्राम की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। बुधवार को होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह बना हुआ है।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला हिसार और जेबीएस महेंद्रगढ़ के बीच खेला गया। जेबीएस महेंद्रगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिसार की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 185 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हिसार के बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेबीएस महेंद्रगढ़ की टीम हिसार के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम मात्र 48 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह हिसार की टीम ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 3G गुरुग्राम और अजीत गुरुग्राम के बीच खेला गया, जो अंत तक बेहद रोमांचक रहा। अजीत गुरुग्राम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 3G गुरुग्राम की टीम ने संतुलित प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 158 रन बनाए। जवाब में अजीत गुरुग्राम की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दमदार खेल दिखाया और आखिरी ओवर तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा, लेकिन टीम 155 रन ही बना सकी और तीन रन से मुकाबला हार गई। इस मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए आदित्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 21 रन देकर 3 विकेट झटके।

सेमीफाइनल मुकाबलों में मुख्य अतिथियों की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ा दिया। पहले सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि नेवी के पूर्व कमांडर सुनील शर्मा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि खेल जीवन में हार और जीत दोनों महत्वपूर्ण होती हैं। हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उससे सीख लेकर आगे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। दूसरे सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि आकोदा पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार उर्फ बंटी रहे। उन्होंने भी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे और गलत दिशा से दूर रखते हैं।

दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में प्राचार्य स्वतंत्र कुमार खुडाना ने मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं को अपने जीवन में खेल को जरूर अपनाना चाहिए, क्योंकि खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहद जरूरी है।

कमेटी सदस्यों ने बताया कि बुधवार को होने वाले फाइनल मुकाबले के बाद बाबा साध धाम पर लगने वाले विशाल मेले में विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक राव दान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे और दोनों टीमों को बाबा साध क्रिकेट कप व नकद राशि प्रदान करेंगे। इसके साथ ही पूरी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी, जो गांव की महिला सरपंच शर्मिला देवी की ओर से भेंट की जाएगी।

प्रतियोगिता के दौरान कई समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन कमेटी को सहयोग स्वरूप आर्थिक सहायता भी प्रदान की। कमांडर सुनील शर्मा ने 11000 रुपए, विनय ठेकेदार व अमित ने 21000 रुपए, संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप ने 11000 रुपए, सरपंच कर्मवीर सैनी ने 5100 रुपए, योगेश मास्टर, मुकेश लखेरा, सुरेश प्रवक्ता, जितेंद्र लखेरा ने 5100-5100 रुपए, जबकि भूप सिंह ने 11000 रुपए और अनिल तिवारी ने 5100 रुपए का सहयोग दिया।

मैचों के दौरान बाबा साध सेवा समिति के प्रधान नरेश ठेकेदार, सरपंच प्रतिनिधि नरेश, प्राचार्य स्वतंत्र कुमार, प्रवक्ता अमर सिंह, शास्त्री प्रताप, जगबीर खुडाना, अमित मित्तल बसई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और खेल प्रेमी मौजूद रहे। अब सभी की निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां हिसार और 3G गुरुग्राम के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें