महेंद्रगढ़
हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर जिले के सभी पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्रगढ़ स्थित हुड्डा पार्क में एकत्रित हुए। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री हरकेश मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने संगठन की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और अनुशासन के बारे में विस्तार से जानकारी दी
बैठक के दौरान पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपने कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं और कठिनाइयों को रखा। इस पर हरकेश ने सभी को आश्वासन दिया कि ऑपरेटरों की जायज मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा तथा किसी भी पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अनुज हुड्डा, चरखी दादरी जिला प्रधान विकास कुमार, रेवाड़ी जिला प्रधान संजय यादव तथा चरखी दादरी से कोषाध्यक्ष विकास कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से महेंद्रगढ़ जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। दीपक जोशी (महेंद्रगढ़ खंड) को जिला प्रधान, धर्मवीर (सतनाली खंड) को सचिव, अंकिता (महेंद्रगढ़ खंड) को सहसचिव, विजयपाल (अटेली खंड) को कोषाध्यक्ष, नीरज (नारनौल खंड) को मीडिया प्रभारी, विपिन चंद्रपाल (कनीना खंड) को उपप्रधान चुना गया। इसके अलावा देवेश (नागल चौधरी खंड), ममता (नारनौल खंड) और अजित (सीहमा खंड) को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
बैठक में पंकज यादव आदलपुर, धर्मेंद्र, विशाल, योगिता, सोनू, योगेश, अमन, मनीष, सतपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, विनित, सुभाष, प्रवीन, चरण सिंह, कुसुम, दिनेश, जयप्रकाश, धर्मबीर, पवन, सरला, महेश, ललित सहित बड़ी संख्या में पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे। सभी ने संगठन को मजबूत करने और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें